1. आज से अजमेर के किराना व्यापारी बंद रखेंगे अपनी दुकानें, देंगे होम डिलीवरी
![Rajasthan news today of 4 May 2021 Rajasthan latest breaking news jaipur latest hindi news rajasthan big news and events today राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें जयपुर की हिन्दी खबरें 4 मई 2021 की खबरें राजस्थान में कोरोना मामले कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान covid-19 vaccination Oxygen cyllender in rajasthan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1_0405newsroom_1620090105_583.jpg)
अजमेर में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शहर के किराना व्यापारी भी चिंतित हैं. गाइडलाइन के अनुसार किराना व्यापारियों को निर्धारित समय तक दुकानें खोलने की अनुमति है. ऐसे में दुकानों पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए किराना व्यापारियों ने 4 और 5 मई को दुकानें बंद रखने का स्वैच्छिक निर्णय लिया है. इस दौरान दुकानदार होम डिलीवरी देंगे.
2. राजस्थान में मेघ गर्जन के साथ धूल भरी आंधी चलने की संभावना
![Rajasthan news today of 4 May 2021 Rajasthan latest breaking news jaipur latest hindi news rajasthan big news and events today राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें जयपुर की हिन्दी खबरें 4 मई 2021 की खबरें राजस्थान में कोरोना मामले कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान covid-19 vaccination Oxygen cyllender in rajasthan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/2_0405newsroom_1620090105_894.jpg)
आज जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर और जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की वर्षा की संभावना है. इसके बाद 5 मई को पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, दौसा, जयपुर, झुंझुनू, भीलवाड़ा, धौलपुर, करौली और सीकर जिले में कहीं-कहीं मेघ गर्जन, वज्रपात और धूल भरी आंधी चल सकती है. जबकि पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ और नागौर जिलों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.
3. बोरिस जानसन के साथ आज वर्चुअल चर्चा करेंगे पीएम मोदी
![Rajasthan news today of 4 May 2021 Rajasthan latest breaking news jaipur latest hindi news rajasthan big news and events today राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें जयपुर की हिन्दी खबरें 4 मई 2021 की खबरें राजस्थान में कोरोना मामले कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान covid-19 vaccination Oxygen cyllender in rajasthan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3_0405newsroom_1620090105_638.jpg)
ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन के साथ मंगलवार को पीएम मोदी वर्चुअल समिट करेंगे. इस दौरान वे द्विपक्षीय रिश्तों का आधार मजबूत करने के लिए 10 वर्षीय रोडमैप की घोषणा करेंगे.
4. बिहार में लॉकडाउन पर फैसला आज
![Rajasthan news today of 4 May 2021 Rajasthan latest breaking news jaipur latest hindi news rajasthan big news and events today राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें जयपुर की हिन्दी खबरें 4 मई 2021 की खबरें राजस्थान में कोरोना मामले कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान covid-19 vaccination Oxygen cyllender in rajasthan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4_0405newsroom_1620090105_111.jpg)
मंगलवार को एक बार फिर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की मीटिंग बुलाई गई है. माना जा रहा है कि इस मीटिंग के बाद सरकार बिहार में पूर्ण लॉकडाउन पर फैसला ले सकती है.
5. आज से दो दिन के पश्चिम बंगाल दौरे पर नड्डा
![Rajasthan news today of 4 May 2021 Rajasthan latest breaking news jaipur latest hindi news rajasthan big news and events today राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें जयपुर की हिन्दी खबरें 4 मई 2021 की खबरें राजस्थान में कोरोना मामले कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान covid-19 vaccination Oxygen cyllender in rajasthan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5_0405newsroom_1620090105_319.jpg)
बंगाल में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद हिंसा के कई मामले सामने आए हैं. इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चार मई से दो दिनों के लिए पश्चिम बंगाल दौरे पर जाएंगे. नड्डा हिंसा पीड़ित बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे.
6. भारत में कोरोना के हालात पर अमेरिका का नया कदम, आज से यात्रा पर प्रतिबंध
![Rajasthan news today of 4 May 2021 Rajasthan latest breaking news jaipur latest hindi news rajasthan big news and events today राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें जयपुर की हिन्दी खबरें 4 मई 2021 की खबरें राजस्थान में कोरोना मामले कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान covid-19 vaccination Oxygen cyllender in rajasthan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6_0405newsroom_1620090105_331.jpg)
अमेरिका ने भारत में बढ़ते मामलों के मद्देनजर अपने राजनयिकों और उनके परिवारों को अमेरिका वापसी की सलाह दी है. हालांकि, विदेश विभाग के प्रवक्ता ने यह साफ किया है कि यह अनिवार्य न होकर पूरी तरह ऐच्छिक है.
7. ICAI CA May 2021: फाइनल और इंटर कोर्स के लिए 4 मई से फिर भर सकेंगे परीक्षा फॉर्म
![Rajasthan news today of 4 May 2021 Rajasthan latest breaking news jaipur latest hindi news rajasthan big news and events today राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें जयपुर की हिन्दी खबरें 4 मई 2021 की खबरें राजस्थान में कोरोना मामले कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान covid-19 vaccination Oxygen cyllender in rajasthan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7_0405newsroom_1620090105_1088.jpg)
इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, ICAI CA मई परीक्षा 2021 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो को फिर से खोलेंगे. ICAI ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसके लिए एक नोटिस भी जारी किया है. संस्थान 4 मई, 2021 को रजिस्ट्रेशन विंडो को फिर से खोल देगा, और इसे 6 मई, 2021 को बंद कर देगा.
8. पश्चिम बंगाल से चली ऑक्सीजन एक्सप्रेस आज शाम पहुंचेगी दिल्ली
![Rajasthan news today of 4 May 2021 Rajasthan latest breaking news jaipur latest hindi news rajasthan big news and events today राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें जयपुर की हिन्दी खबरें 4 मई 2021 की खबरें राजस्थान में कोरोना मामले कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान covid-19 vaccination Oxygen cyllender in rajasthan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8_0405newsroom_1620090105_689.jpg)
पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से चली एक ट्रेन अभी रास्ते में है. दुर्गापुर से 120 टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन ला रही ट्रेन के मंगलवार को दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है.
9. IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला आज
![Rajasthan news today of 4 May 2021 Rajasthan latest breaking news jaipur latest hindi news rajasthan big news and events today राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें जयपुर की हिन्दी खबरें 4 मई 2021 की खबरें राजस्थान में कोरोना मामले कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान covid-19 vaccination Oxygen cyllender in rajasthan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9_0405newsroom_1620090105_533.jpg)
आज यानि मंगलवार शाम साढे 7 बजे से सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस के बीच मैच दिल्ली में खेला जाएगा.
10. यूपी में आज से दो दिनों के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन
![Rajasthan news today of 4 May 2021 Rajasthan latest breaking news jaipur latest hindi news rajasthan big news and events today राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें जयपुर की हिन्दी खबरें 4 मई 2021 की खबरें राजस्थान में कोरोना मामले कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान covid-19 vaccination Oxygen cyllender in rajasthan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10_0405newsroom_1620090105_917.jpg)
कोरोना कहर को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में राज्य में लगे लॉकडाउन को दो दिनों के लिए बढ़ा दिया है. वीकेंड लॉकडाउन मंगलवार सुबह (4 मई) खत्म हो रहा था, जिसे बढ़ाकर 6 मई तक के लिए कर दिया गया है. नए आदेश के बाद पूरे राज्य में 6 मई की सुबह 7 बजे तक पाबंदियां लागू रहेंगी.