- राजस्थान सियासी घमासान, विधायकों के वेतन रोकने की याचिका पर हाई कोर्ट में आज होगी सुनवाई
राजस्थान सियासी घमासान के चलते कांग्रेस विधायकों की जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ पैलेस में बाड़ेबंदी की गई है. ऐसे में राजस्थान हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है कि जो विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में नहीं हैं. उनका वेतन भत्ता रोक दिया जाए. इस याचिका पर आज हाई कोर्ट सुनवाई करेगा.
- आज सीएम रहेंगे जयपुर में, निपटाएंगे जरूरी कामकाज
सोमवार का दिन विधायकों के साथ जैसलमेर में बिताने के बाद मुख्यमंत्री जयपुर लौट आए हैं. मंगलवार के दिन सीएम जयपुर में ही रहेंगे. इस दौरान वे राज्य सरकार के जरूरी काम काज निपटाएंगे. साथ ही कुछ मंत्री जो जयपुर में ही हैं, उनके साथ भी चर्चा कर सकते हैं.
- राज्यपाल द्वारा सत्र नहीं बुलाने पर पद से हटाने की याचिका पर सुनवाई करेगा हाईकोर्ट
प्रदेश के राज्यपाल द्वारा विधानसभा सत्र नहीं बुलाने पर उन्हें पद से हटाने को लेकर शांतनु पारीक और एसके सिंह ने एक याचिका दायर की थी. जिस पर आज हाईकोर्ट सुनवाई करेगा.
- विधायक भंवर लाल शर्मा के विरुद्ध एसओजी में दर्ज मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज
कांग्रेस से निलंबित चल रहे सरदारशहर विधायक भंवर लाल शर्मा के विरुद्ध एसओजी में दर्ज मामले को लेकर हाईकोर्ट के जस्टिस सतीश कुमार शर्मा सुनवाई करेंगे.
- भारत-नेपाल के अधिकारियों की बैठक आज, सीमा विवाद पर होगी चर्चा
भारत-नेपाल के बीच सीमा विवाद सुलझाने के लिए मंगलवार को दोनों देशों के अफसरों की बैठक होगी. टनकपुर-बनबसा में प्रस्तावित बैठक में नो मैंस लैंड से अतिक्रमण हटाने और पिलर संख्या 811 के सीमांकन पर मंथन होगा.
- योगी आदित्यनाथ ने देशवासियों से की अपील, आज और कल मनाएं दिवाली
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देशवासियों से 4 और 5 अगस्त को दिवाली मनाने की अपील की है. अयोध्या में योगी ने कहा कि हर व्यक्ति घर में दीप जलाएं और रामचरित मानस का पाठ करें.
- मोहन भागवत आज पहुंचेंगे अयोध्या, भूमि पूजन में होंगे शामिल
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत मंगलवार शाम तक अयोध्या पहुंच जाएंगे. वे पांच अगस्त को यहां श्री राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे. भूमि पूजन के लिए 136 संतों को भी निमंत्रण दिया गया है.
- भूमि पूजन के चलते बाराबंकी में रूट डायवर्जन, हाईवे पर अयोध्या के लोगों को छूट
अयोध्या में प्रधानमंत्री कार्यक्रम को लेकर सोमवार आधी रात से बाराबंकी में रूट डायवर्जन लागू कर दिया गया है. अयोध्या हाईवे पर चौपुला के पास से सिर्फ अयोध्या के पहचान पत्र और यूपी 42 नंबर वाले छोटे वाहन को अयोध्या की ओर जाने की छूट मिलेगी.
- स्कूल फीस माफ करने को लेकर जनहित याचिका, दिल्ली हाईकोर्ट आज करेगा सुनवाई
दिल्ली हाईकोर्ट में ट्यूशन फीस माफ करने के लिए निर्देश देने की मांग को लेकर जनहित याचिका दाखिल की गई है. हाई कोर्ट मंगलवार को इस मामले की सुनवाई करेगा.
- सीआईएसएफ लेह एयर पोर्ट की संभालेगी सुरक्षा, आज कार्यक्रम
सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स 4 अगस्त को लेह हवाई अड्डे की सुरक्षा व्यवस्था अपने हाथ में ले लेगी. देश के सबसे ऊंचे वाणिज्यिक हवाई अड्डे पर सीआईएसएफकर्मी चौबीस घंटे तैनात रहेंगे.