सीएम गहलोत का कोटा दौरा
सीएम अशोक गहलोत आज कोटा दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे हिंडौली में आज करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण होगा. इस दौरान गोविंद सिंह डोटासरा और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी भी मौजूद रहेंगे.
मंत्री विश्वेंद्र का दौसा दौरा
पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह आज दौसा दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे और अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश देंगे.
हनुमानगढ़: कर्फ्यू में ढील
हनुमानगढ़ के भिरानी थानाक्षेत्र में गोकशी को लेकर ग्रामीणों और पुलिस के बीच भिड़ंत हो गई (Hanumangarh Cow Slaughter Case) हो गई थी. पथराव हुआ जिसमें 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. संवेदनशीलता को देखते हुए चिड़ियागांधी और गांधीबड़ी गांव में कर्फ्यू लगा दिया गया है, आज इन दोनों इलाकों में ढील दी गई है. साथ ही आज इंटरनेट सेवा भी बहाल हो सकती है.
मौसम अपडेट: राजस्थान के कई जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार आज राजस्थान के कई जिलों में बारिश की संभावना है. विभाग के अनुसार आज अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा, उदयपुर, बीकानेर, जोधपुर संभागों में कहीं-कहीं पर बारिश होने की संभावना है.
देशभर के जिला न्यायाधीशों का पहला सम्मेलन
आज राजधानी दिल्ली में देशभर के जिला न्यायाधीशों का पहला सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत के मुख्य न्यायाधीश एन वी रमना और सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश शामिल होंगे. इस मौके पर फैमिली कोर्ट जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
विज्ञान भवन में PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पहले अखिल भारतीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे. पीएमओ ने कहा, ''प्रधानमंत्री 30 जुलाई को सुबह 10 बजे विज्ञान भवन में प्रथम अखिल भारतीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे.''
गृह मंत्री आज चंडीगढ़ में
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार सुबह 10 से रात 8.30 बजे तक चंडीगढ़ में रहेंगे। कई राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्यपाल, डीजीपी व अन्य अधिकारी शहर में मौजूद रहेंगे.
पटना में आज से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
बीजेपी के सभी सात मोर्चों की दो दिन की संयुक्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज से बिहार की राजधानी पटना में होगी. पटना के ज्ञान भवन में होने वाले इस बैठक के लिए नेताओं का आगमन शुरू हो गया है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को पटना पहुंचेंगे जबकि गृह मंत्री अमित शाह रविवार को पटना आएंगे.
दिल्ली से देवघर की पहली फ्लाइट
आज दिल्ली से देवघर के लिए पहली फ्लाइट जाएगी. खास बात ये हैं कि इस पहली पहली फ्लाइट के पायलट BJP सांसद राजीव प्रताप रूडी होंगे.
आज रद्द की गईं 137 ट्रेनें
आज रद्द या डायवर्ट किए गए ट्रेनों की बात करें तो 137 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है, 10 ट्रेनों को रिशेड्यूल जबकि 30 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. रेलवे की ओर से लगातार इस लिस्ट को अपडेट किया जाता है और ऐसे में कैंसिल, डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की संख्या बढ़ भी सकती है. सारी जानकारी IRCTC की साइट पर उपलब्ध है.