भाजपा कांग्रेस के खिलाफ करेगी प्रदर्शन
भारतीय जनता पार्टी आज पूरे राजस्थान में कांग्रेस नेताओं के पुतले जलाएगी. भाजपा युवा, महिला और जनजाति मोर्चा के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं के पुतले जलाएगी.
जोधपुर में आज भी स्कूल रहेंगे बंद
आज भी जोधपुर जिले के सभी विद्यालय बंद रहेंगे. भारी वर्षा को देखते हुए जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने निर्देश जारी किए हैं. ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 28 जुलाई को जिले के सभी निजी व सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है. बता दें, लगातार तीसरे दिन बारिश के चलते स्कूलों को बंद किया गया है.
भरतपुर में बाबा विजयदास के अस्थि की कलश यात्रा
भरतपुर में आज से ब्रज के गांवों में बाबा विजयदास के अस्थि कलश की यात्रा निकलेगी. यह अस्थिकलश गांव-गांव घूमेगा.
मौसम अपडेट: राजस्थान के 7 संभागों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के सात संभागों में बारिश की संभावना जताई है. विभाग ने आज अजमेर, भरतपुर, कोटा, जयपुर, उदयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभागों में बारिश की संभावना जताई है. साथ ही 10 से अधिक जिलों में वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है.
पीएम मोदी का गुजरात और चेन्नई दौरा
पीएम नरेन्द्र मोदी आज गुजरात और चेन्नई दौरे पर होंगे. गुजरात के साबरकांठा में साबर डेयरी की परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे वहीं चेन्नई में 44वें अंतरराष्ट्रीय शतरंज ओलंपियाड का उद्घाटन करेंगे.
तीस्ता और श्रीकुमार की याचिका पर सुनवाई
अहमदाबाद सत्र अदालत आज समाज सेवी तीस्ता सीतलवाड़ और श्रीकुमार की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगी.
हेमंत सोरेन पर SC में सुनवाई
खनन लाइसेंस केस में आरोपी झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पर आज सर्वोच्च न्य़ायालय में सुनवाई होगी. सोरेन HC के फैसले के खिलाफ SC पहुंचे हैं.
ममता की बैठक
प. बंगाल की सीएम ममता बैनर्जी ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मीट में पार्थ चटर्जी को लेकर फैसला लिया जाएगा और ईडी के जाल में फंसे मंत्री का पद छीना जा सकता है. ये बैठक दोपहर 3 बजे बुलाई गई है.
ममता के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता के इस्तीफे की मांग को लेकर भाजपा आज दोपहर 1 बजे मेगा रैली करेगी.
उजबेकिस्ताम में विदेश मंत्री
विदेश मंत्री एस जयशंकर आज उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद की दो दिवसीय यात्रा पर होंगे. वे यहां शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेंगे.