- राजस्थान में बिजली के बढ़े बिलों का बीजेपी करेगी ऑनलाइन विरोध, फेसबुक से जुड़ेंगे नेता
प्रदेश में लगातार बढ़ रही बिजली दरों के विरोध में आज भाजपा एक ऑनलाइन कैंपेन की शुरुआत करेगी. भाजपा नेता फेसबुक के जरिए जनता से रूबरू होते हुए विरोध प्रदर्शन करेंगे.
- प्रदेश की मंडियों में हड़ताल का आज चौथा दिन, राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ बनाएगा रणनीति
प्रदेश की कृषि मंडियों में जारी हड़ताल का आज चौथा दिन है. इस हड़ताल को लेकर आज राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ बैठकर आयोजित कर केन्द्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफा आगे की रणनीति तैयार करेगा.
- NEET और JEE परीक्षा का विरोध, आज कांग्रेस करेगी प्रदर्शन
कोरोना संक्रमण के बीच आयोजित होने जा रही नीट और जेईई परीक्षा के विरोध में आज कांग्रेस एमएनआईटी के सामने धरना प्रदर्शन करेगी. इस प्रदर्शन कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा भी शामिल होंगे.
- लोकदेवता तेजादशमी आज, मंदिरों में प्रवेश रहेगा वर्जित
आज 28 अगस्त को प्रदेश में लोकदेवता वीर तेजाजी का दशमी पर्व है. कोरोना काल के चलते वीर तेजा जी के मंदिरों में भक्तों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
- JEE-NEET परीक्षाओं को स्थगित करने को लेकर दिल्ली कांग्रेस का प्रदर्शन आज
देश में बढ़ती कोरोना महामारी के बीच NEET-JEE परीक्षाओं को कराने के खिलाफ विपक्ष मुखर है. ऐसे में कांग्रेस इन परीक्षाओं की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग कर रही है. इसी के तहत आज दिल्ली कांग्रेस शास्त्री भवन पर प्रदर्शन करेगी.
- जामिया हिंसा मामले में जांच की मांग करने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई कर सकता है दिल्ली हाईकोर्ट
जामिया हिंसा मामले में जांच की मांग करने वाली याचिकाओं पर दिल्ला हाईकोर्ट आज सुनवाई कर सकता है.
आज फिर से सक्रिय होगा मानसून, पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी
29 अगस्त से मानसून एक बार फिर सक्रिय होने जा रहा है. मौसम विभाग ने आज पूर्वी राजस्थान के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में तेज बारिश की संभावना जताई है.
- फिल्म गुंजन सक्सेना 'द कारगिल गर्ल' के कुछ डायलॉग हटाने वाली याचिका पर आज सुनवाई कर सकता है हाईकोर्ट
फिल्म गुंजन सक्सेना-द कारगिल गर्ल के कुछ डायलॉग हटाने या उसमें बदलाव करने की मांग करने वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट आज सुनवाएई कर सकता है. बता दें, इस फिल्म में कुछ डॉयलाग्स को लेकर लोगों और सेना की तरफ से नाराजगी जताई गई थी.