राजस्थान उपचुनाव : CM गहलोत आज धारियावद-वल्लभनगर में करेंगे चुनावी सभाएं
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज धरियावद और वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं करेंगे. सरकार के तीन साल के कामकाज और विकास मुद्दों पर सीएम गहलोत जनता से वोट की अपील करेंगे. मुख्यमंत्री मंगलवार सुबह 10:30 बजे उदयपुर जिले के लसाडिया में, दोपहर 12:00 बजे झल्लारा में, दोपहर 1:30 बजे प्रतापगढ़ जिले के मुंगाणा में और अपराह्न 3 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उदयपुर के कुरावड़ में जनसभा करेंगे.
पंचायत चुनाव: अलवर और धौलपुर में तीसरे चरण का मतदान आज
राजस्थान के अलवर और धौलपुर जिलों में पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए तीसरे और अंतिम चरण का मतदान आज सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. बता दें कि 7 पंचायत समितियों के 167 वार्डों के लिए 7 लाख से ज्यादा मतदाता मतदान करेंगे.
AICC बैठक: शामिल होंगे डोटासरा, भंवर जितेंद्र, रघु शर्मा और हरीश चौधरी
कांग्रेस पार्टी के संगठन चुनाव को लेकर मेंबरशिप अभियान, जन जागरण अभियान और ट्रेनिंग कार्यक्रमों को लेकर आज ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में बैठक होगी. इस बैठक में कांग्रेस पार्टी के सभी राज्यों के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, कांग्रेस महासचिव और प्रदेश के प्रभारी भाग लेंगे. बैठक में चुनावी राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की जाएगी. बैठक में राजस्थान के गोविंद सिंह डोटासरा, भंवर जितेंद्र, रघु शर्मा और हरीश चौधरी शामिल होंगे. इस बैठक में चुनावी राज्यों में 40 फीसदी महिलाओं को टिकट देने पर भी चर्चा हो सकती है.
उपचुनाव: भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह का उदयपुर दौरा
राजस्थान के उदयपुर संभाग के वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह चुनावी प्रचार को लेकर तीन दिवसीय प्रवास पर उदयपुर पहुंचे हैं. आज दौरे के दूसरे दिन वे कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
बीकानेर: बाल आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल आज करेंगी दौरा
राजस्थान बाल आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल आज बीकानेर के दौरे पर रहेंगी. इस दौरान वे जिले में संचालित बाल गृहों, अस्पतालों, पुलिस थानों और छात्रावासों का निरीक्षण करेंगी. इसको बाद दोपहर 3.30 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला प्रशासन के साथ बैठक करेंगी.
उपचुनाव का रण: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का उदयपुर दौरा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया आज से 28 अक्टूबर तक चुनाव प्रचार में व्यस्त रहेंगे. इस दौरान वे भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में धरियावद और वल्लभनगर में जनसभाओं और कार्यकर्ता सम्मेललों को संबोधित करेंगे.
कोरोना वैक्सीन : WHO बैठक में कोवाक्सिन टीके को मिल सकती है अंतरराष्ट्रीय मंजूरी
भारत के पहले स्वदेशी टीके कोवाक्सिन को आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मंजूरी मिल सकती है. पिछले सप्ताह डब्ल्यूएचओ की प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने बताया था कि 26 अक्टूबर को भारत बायोटेक के कोवाक्सिन टीके को विश्व स्तरीय आपात इस्तेमाल की सूची में शामिल करने पर फैसला होगा.
कैबिनेट बैठक आज: PM मोदी करेंगे मंत्रालयों के काम काज की समीक्षा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई है. पीएम मोदी की अध्यक्षता में होने वाली केंद्रीय मंत्रिपरिषद की ये बैठक मंगलवार की शाम 4 बजे से सुषमा स्वराज भवन (प्रवासी भारतीय भवन) में होगी. इस बैठक में केंद्र सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों के काम काज की समीक्षा की जाएगी. जानकारी के मुताबिक इस बैठक में प्रशासन और नीति से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
गुजरात दंगा 2002: नरेंद्र मोदी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
साल 2002 में हुए गुजरात दंगे से जुड़े मामलों में पीएम नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट देने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी. इसके लिए जाकिया जाफरी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. जाकिया जाफरी कांग्रेस के दिवंगत नेता एहसान जाफरी की पत्नी हैं. गुजरात दंगों के समय नरेंद्र मोदी राज्य के मुख्यमंत्री थे.
क्रूज ड्रग्स मामला : आर्यन खान की जमानत अर्जी पर आज होगी सुनवाई
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान जेल की सलाखों के पीछे हैं. ड्रग्स केस में वे ऐसा फंसे हैं कि उन्हें बिल्कुल भी राहत नहीं मिल रही है. बुधवार को मुंबई सेशंस कोर्ट ने आर्यन की जमानत अर्जी खारिज कर दी. अब उनके वकील ने बॉम्बे हाईकोर्ट में बेल की अर्जी दी है. बॉम्बे हाईकोर्ट में आर्यन खान की जमानत पर आज सुनवाई होगी.