Omicron Variant in Rajasthan: CM अशोक गहलोत ने बुलाई कोविड-19 समीक्षा बैठक
ओमीक्रोन के बढ़ते आंकड़ों ने बार फिर गहलोत सरकार की चिंता बढ़ा दी है. इसी चिंता के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोविड-19 की समीक्षा बैठक ( CM Ashok Gehlot convenes Covid 19 review meeting) बुलाई है. यह बैठक शुक्रवार दोपहर 1 बजे सीएमआर में होगी. बैठक में विषय विशेषज्ञ और डॉक्टर्स अपने सुझाव देंगे. इसके बाद गहलोत सरकार प्रदेश में ओमीक्रोन पर काबू पाने के लिए आगे का लाइन ऑफ एक्शन तय करेगी.
Poonia Mewar Yatra : आज उदयपुर दौरे पर रहेंगे सतीश पूनिया
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मेवाड़ यात्रा के बाद अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया 4 दिवसीय मेवाड़ दौरे पर हैं. पूनिया आज उदयपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे. जहां मोथली मोड, पालवडा, देवली गामड़ी, देवल खांस, बागदरी, सती स्कूल, भवानी टेंट, ददोलिया मोड रेलवे स्टेशन, रैन बसेरा राजपुर, हॉस्पिटल मोड, भाजपा जिला कार्यालय, प्रताप सर्किल, चपलोत लेब के पास, न्यू हॉस्पिटल चौराहा, ऑडिटोरियम हॉल इत्यादि स्थानों पर कार्यकर्ताओं से संवाद कर मुलाकात करेंगे.
73वीं नेशनल ट्रैक साइकिल चैंपियनशिप का आगाज आज
73वीं नेशनल ट्रैक साइकिल चैंपियनशिप आज से शुरू हो रहा है. लंबे समय बाद इस तरह के नेशनल चैंपियनशिप का जयपुर में आयोजन हो रहा है. इस कार्यक्रम में सीएम अशोक गहलोत भी शामिल हो सकते हैं. कार्यक्रम का आयोजन जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में किया जाएगा.
Rajasthan: उपभोक्ता दिवस पर राज्यस्तरीय समारोह आज
राजस्थान में उपभोक्ता दिवस के अवसर पर आज राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा. आज कार्यक्रम में खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास शिरकत करेंगे. इस समारोह में कई कार्यक्रम होंगे.
Kota: जिला परिषद में उप जिला प्रमुख का चुनाव आज
कोटा जिला परिषद में आज उप जिला प्रमुख का चुनाव होगा. इसके लिए आज मतदान करवाया जाएगा. साथ ही जिले की पांचों पंचायत समितियों में भी उप प्रधान के चुनाव होंगे.
Amit Shah In Prayagraj: गृहमंत्री जन आशीर्वाद रैली को करेंगे संबोधित
पीएम नरेंद्र मोदी के बाद अब गृह मंत्री अमित शाह आज प्रयागराज में होंगे. यहां वह जन आशीर्वाद यात्रा को संबोधित करेंगे. यह यात्रा पहले यमुनापार की चारों विधानसभा सीटों का भ्रमण करेगी. इसके बाद शहर की तीनों विधानसभा और आखिरी में गंगापार की 5 विधानसभा में भ्रमण का कार्यक्रम प्रस्तावित है. यात्रा 19 दिसंबर को प्रदेश के गाजीपुर से रवाना हुई है. आज यह यात्रा प्रयागराज पहुंचने के बाद कौशांबी होते हुए प्रतापगढ़, अमेठी होते हुए समाप्त हो जाएगी.
Harish RawatTweet: पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने बुलाया दिल्ली
हरीश रावत कांग्रेस की आज दिल्ली में पूर्वनिर्धारित बैठक में शामिल होंगे. उनके ट्वीट के बाद उन्हें दिल्ली तलब किया गया था. रावत ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए थे. इन ट्वीट में उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस हाईकमान पर उंगली उठाई थी. वहीं हरीश रावत के मीडिया सलाहकार सुरेंद्र अग्रवाल ने उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव पर भी कई गंभीर आरोप लगाए थे.
CJI जस्टिस रमना का आंध्र प्रदेश का चार दिवसीय दौरा आज से
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना (Supreme Court Justice NV Ramana) चार दिन के दौरे पर आंध्र प्रदेश आएंगे. वे आज यानी 24 से 27 दिसंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे.
Chandigarh Municipal elections: नगर निगम चुनाव आज, कोरोना संक्रमित भी डाल सकेंगे मत
चंड़ीगढ़ नगर निगम के लिए आज मतदान होगा. सुबह साढ़े सात बजे से शाम पांच बजे तक शहर के 694 मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस बार कुल 633481 मतदाता 35 वार्डों में भाग्य आजमा रहे 203 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करेंगे. इनमें 332181 पुरुष जबकि 301280 महिला मतदाता शामिल हैं। वहीं, 20 ट्रांसजेंडर मतदाता भी मतदान करेंगे.
National Consumer Day: आज ही के दिन पारित हुआ था उपभोक्ता संरक्षण विधेयक
हर साल 24 दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया जाता है. ‘उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम विधेयक 1986’ पारित होने की याद में इस दिन को ‘राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस’ के रूप में मनाने की घोषणा की गई. उपभोक्ता कानून उपभोक्ताओं के हितों को बेहतर संरक्षण प्रदान करता है.