आज से जनता दरबार शुरू
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर आज से तीसरी बार जनता दरबार शुरू होगा. पीसीसी में मंत्री लोगों की परेशानी सुनेंगे. जनता दरबार के पहले दिन यानि आज मंत्री हेमाराम चौधरी और मंत्री सालेह मोहम्मद जनसुनवाई करते दिखेंगे.
वैभव गहलोत का उदयपुर दौरा
आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत आज उदयपुर के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे 21 दिवसीय केंद्रीय जनजाति आवासीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करेंगे. इसमें 300 से ज्यादा खिलाड़ी अलग-अलग खेलों में भाग लेंगे.
पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी का आमरण अनशन
पेयजल किल्लत को लेकर पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी आज कलेक्ट्रेट पर आमरण अनशन पर बैठेंगे. बता दें, जिले में लोगों को पेयजल की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है.
सड़कों पर उतरेंगे बेरोजगार
लंबित मांगों को लेकर आज प्रदेश भर के सैकड़ों बेरोजगार सड़कों पर उतरेंगे. बेरोजगार शहीद स्मारक से आक्रोश महारैली निकालेंगे. वे उपेन यादव के नेतृत्व में सिविल लाइन्स तक पैदल मार्च करेंगे.
मौसम अपडेट: 4 जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के 4 जिलों में ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग ने आज अलवर, भरतपुर, धौलपुर और दौसा जिलों में ओलावृष्टि की संभावना जताई है. साथ ही प्रदेश के कई जिलों में मेघगर्जन, आंधी और हवाएं चलने की भी संभावनाएं जताई है.
पीएम मोदी पहुंचे जापान, क्वाड सम्मेलन में होंगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान की राजधानी टोक्यो पहुंच गए हैं. वे जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर 23-24 मई के दौरे के लिए यहां पहुंचे हैं. यहां पीएम मोदी क्वाड शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री मोदी जापान में लगभग 40 घंटे के अपने प्रवास के दौरान विश्व के तीन नेताओं के साथ बैठक सहित 23 कार्यक्रमों में शामिल होंगे. पीएम मोदी टोक्यो में 24 मई को क्वाड शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और ऑस्ट्रेलिया तथा जापान के प्रधानमंत्रियों के साथ शामिल होंगे.
ज्ञानवापी केस में आज डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में सुनवाई
ज्ञानवापी परिसर में मां शृंगार गौरी के दैनिक पूजा-अर्चना की इजाजत देने और अन्य देवी-देवताओं को संरक्षित करने को लेकर दायर वाद की सोमवार को जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेस की अदालत में सुनवाई होगी. जिला जज की अदालत में नागरिक प्रक्रिया संहिता (सीपीसी) के आदेश 7 नियम 11 के तहत वाद की पोषणीयता पर पहले सुनवाई होगी.
आज से शुरू होगा यूपी विधानसभा का बजट सत्र
विधानमंडल का बजट सत्र सोमवार से शुरू होगा. सत्र में विपक्ष जहां सरकार को महंगाई, बेरोजगारी और कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर घेरेगा, वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सरकार हर विषय पर चर्चा के लिए तैयार है. जो भी प्रश्न व मुद्दे सही नियम के तहत विधानसभा सचिवालय को प्राप्त होंगे, सरकार हर एक का जवाब देने और उन पर चर्चा करने की पक्षधर है.
दिल्ली दंगे: उमर खालिद की बेल याचिका पर सुनवाई
दिल्ली दंगा मामले में आरोपित उमर खालिद की जमानत याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में आज से रोजाना सुनवाई होगी. गौरतलब है कि खालिद सितंबर-2020 से जेल में बंद है. बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल की अध्यक्षता वाली एक खंडपीठ ने सुनवाई के दौरान माना कि अमरावती में खालिद द्वारा दिया गया भाषण अनुचित था.
श्रीलंका के कैबिनेट में पेश किया जाएगा संविधान संशोधन विधेयक
श्रीलंका में राष्ट्रपति की असीमित शक्तियों को संसद और निर्वाचित सरकार को देने की तैयारी है. आज पीएम विक्रमसिंघे की अध्यक्षता में होने जा रही कैबिनेट बैठक में संविधान में 21वें संशोधन का प्रस्ताव लाया जाएगा. राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे पहले ही कार्यकारी अधिकार संसद को देने पर सहमति दे चुके हैं. अनुच्छेद 20ए के जरिये संविधान के 19वें संशोधन को रद्द कर संसद की जगह राष्ट्रपति को निरंकुश शक्तियां प्रदान की गई थीं.