- आज लॉकडाउन का 14वां दिनआज लॉकडाउन का 14वां दिन
राजस्थान में 10 मई से लागू संपूर्ण लॉकडाउन का आज 14वां दिन है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री ने इसे बढ़ाने के संकेत दिए हैं. 31 मई से 10 जून तक लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है.
- राजस्थान में ब्लैक फंगसराजस्थान में ब्लैक फंगस
कोविड संक्रमण से ठीक हुए मरीजों में ब्लैक फंगस का खतरा सामने आ रहा है. देश के कई राज्यों के साथ ही अब राजस्थान में भी ब्लैक फंगस के कई मरीज सामने आ चुके हैं. सरकार ने इस बीमारी को महामारी घोषित कर दिया है.
- रेलवे की खास सर्विस 3:30 घंटे रहेगी बंदरेलवे की खास सर्विस 3:30 घंटे रहेगी बंद
आज रात 11.45 बजे से रेलवे की खास सर्विस 3.30 घंटे के लिए बंद रहेगी. उत्तर रेलवे की प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, स्टैटिक और डायनेमिक डाटाबेस कम्प्रेशन काम के चलते दिल्ली की पैंसेजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) की सभी सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रहेगी. हालांकि इंटरनेट के द्वारा PNR इनक्वायरी उपलब्ध रहेगी.
- सीएम बघेल करेंगे मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानितसीएम बघेल करेंगे मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2018-19 एवं 2019-20 के मेधावी छात्रों का सम्मान किया जाएगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 23 मई को दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल समारोह में शामिल होंगे. वे मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगे.
- 'यास' तूफान का अलर्ट'यास' तूफान का अलर्ट
चक्रवाती तूफान तौकते के बाद देश के पूर्वी तट से सटे बंगाल की खाड़ी में 'यास' तूफान की आने का अलर्ट जारी हुआ है. अंडमान निकोबार से लेकर ओडिशा और पश्चिम बंगाल के मछुआरों को आज से समंदर में न जाने की चेतावनी दी है. इसके साथ ही इस दौरान कॉमर्शियल-जहाज और कार्गो-शिप्स को भी अलर्ट जारी किया गया है.
- आज केंद्र के टॉप मंत्रियों की मीटिंगआज केंद्र के टॉप मंत्रियों की मीटिंग
देश में कोरोना के खतरे के चलते स्थगित हुईं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं तथा NTA NEET, JEE Main 2021 समेत अन्य एग्जाम्स की डेट पर आज 23 मई को फैसला हो सकता है. सभी राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों के शिक्षा मंत्रियों, शिक्षा सचिवों और राज्य परीक्षा बोर्ड के अध्यक्षों और हितधारकों की कल एक हाई लेवल वर्चुअल मीटिंग बुलाई जाएगी, जिसमें इन परीक्षाओं को आयोजित करने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी.
- दिल्ली में आज से 18+ का वैक्सीनेशन बंददिल्ली में आज से 18+ का वैक्सीनेशन बंद
आज से दिल्ली में 18+ का वैक्सीनेशन बंद हो जाएगा. टीके का भंडार खत्म होने के कारण 18-44 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण केंद्रों को बंद करना पड़ेगा. इस बात की जानकारी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दी है.
- SBI की डिजिटल बैंकिंग आज रहेगी प्रभावितSBI की डिजिटल बैंकिंग आज रहेगी प्रभावित
स्टेट बैंक ने शनिवार 22 मई को बैंकिंग आवर्स खत्म होने के बाद वह अपने NEFT सिस्टम को अपग्रेड किया है. भारतीय रिजर्व बैंक ने 17 मई को इस अपग्रेडेशन के लिए बैंकों को पत्र लिखा था. इस वजह से उसकी डिजिटल बैंकिंग सेवाएं 23 मई को बाधित रहेंगी.
- आज पानीपत से जाएंगे हजारों किसानआज पानीपत से जाएंगे हजारों किसान
केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ हरियाणा के पानीपत के टोल प्लाजा पर किसानों का धरना लगातार जारी है. भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष सुधीर जाखड़ ने घोषणा की है कि आज हजारों की संख्या में किसान दिल्ली में चल रहे आंदोलन को मजबूती प्रदान करने के लिए यहां से रवाना होंगे. इसके अलावा आंदोलनरत किसान 26 मई को काले दिवस के रूप में मनाएंगे.
- क्रिकेटर प्रसिद्ध कृष्णा ने जीती कोरोना से जंग, आज मुंबई होंगे रवानाक्रिकेटर प्रसिद्ध कृष्णा ने जीती कोरोना से जंग
भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) कोविड-19 से उबरने के बाद बेंगलुरू से मुंबई के लिए रवाना होंगे, जहां वह 23 मई को इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम से जुड़ेंगे. कृष्णा इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं.