- सीएम अशोक गहलोत कोरोना को लेकर आज शाम 5 बजे करेंगे रिव्यू मीटिंग
राजस्थान में कोरोना का कहर जारी है. प्रदेश में अब तक कोरोना के 14930 मामले सामने आ गए हैं. इसको लेकर सीएम अशोक गहलोत आज शाम 5 बजे अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग करेंगे.
- राजधानी के दोनों नगर निगम के लिए हो सकता है कर्मचारियों का बंटवारा
जयपुर को दो नगर निगमों में विभाजित करने के बाद कई बैठकों का दौर जारी रहा. जिसके बाद ये फैसला लिया गया की जयपुर में दो नगर निगम होंगे. ऐसे में बंटवारे के बाद आज दोनों नगर निगमों के कर्मचारियों का बंटवारा हो सकता है.
- कोरोना की जन जागरूकता को लेकर कल से चलेगा प्रदेशभर में अभियान
प्रदेश भर में कोरोना को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान 21 जून से 30 जून तक चलेगा. रविवार को जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम ने अपने दफ्तर के बाहर जागरूकता पोस्टर लगाकर अभियान की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि ये अभियान कोरोना वायरस से जंग में प्रभावी भूमिका निभाएगा.
- राजस्थान भाजपा की नई टीम का काउंटडाउन शुरू, कभी भी हो सकता है ऐलान
राजस्थान भाजपा ने अपने नई टीम का गठन कर लिया है. इसे केंद्र से भी मंजूरी मिल गई है, जिसके बाद से भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया इस टीम का कभी भी ऐलान कर सकते हैं.
- विश्व हिंदू परिषद की भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा से रोक हटाने की अपील, सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई
विश्व हिंदू परिषद ने कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते पुरी रथ यात्रा पर पिछले हफ्ते लगाए प्रतिबंध पर दोबारा समीक्षा करने की अपील की है. विहिप ने ओडिशा सरकार पर भी सर्वोच्च अदालत के सामने अपना पक्ष ठीक से न रखने का आरोप लगाया है.
- दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन आज जनरल वार्ड में शिफ्ट किए जा सकते हैं
कोरोना से संक्रमित दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सतेन्द्र जैन की हालत में सुधार देखने को मिला है. उन्हें आज जनरल वार्ड में शिफ्ट किया जा सकता है.
- जामिया यूनिवर्सिटी की छात्रा सफूरा की जमानत याचिका पर सुनवाई कर सकता है दिल्ली HC
दिल्ली हिंसा मामले में गिरफ्तार जामिया यूनिवर्सिटी की छात्रा सफूरा जरगर की जमानत याचिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट सुनवाई कर सकती है. सफूरा को आतंकवाद विरोधी कानून के तहत 10 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था.