- अवैध हथियार और हिरण शिकार मामले से जुड़ी दो अपीलों पर आदेश आज
अवैध हथियार और हिरण शिकार के मामले में सलमान खान के केस से जुड़ी दो अपीलों पर गुरुवार को जिला एवं सेशन न्यायालय में आदेश होना है. अवैध हथियार और काला हिरण शिकार मामले में ट्रायल के दौरान सलमान खान पर झूठा शपथ पत्र पेश करने का आरोप लगाते हुए अभियोजन ने सीजेएम ग्रामीण अदालत में दो प्रार्थना पत्र पेश किए थे.
- राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा दिन आज
राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र का गुरुवार को दूसरा दिन है. विधानसभा में बीजेपी जहां सरकार को हर मुद्दे पर घेरने के लिए रणनीति बनाए हुए है. वहीं, सीएम अशोक गहलोत ने भी सभी मंत्रियों को तैयारी रखने को कहा है, जिससे विपक्ष के हर हमले का जवाब दिया जा सके.
- भरतपुर के संभागीय आयुक्त आज धौलपुर कलेक्ट्रेट सभागार में करेंगे जन सुनवाई
संभागीय आयुक्त भरतपुर पी.सी बेरवाल आज दोपहर 12 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जन सुनवाई करेंगे.
- पश्चिम बंगाल के दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर जाएंगे. इस दौरान वे कूच बिहार से पार्टी की परिवर्तन यात्रा के चौथे चरण को हरी झंडी दिखाएंगे और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
- पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर पीएम का संबोधन
बीजेपी आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाएगी. PM मोदी सुबह 11 बजे इसमें शामिल होंगे और भाजपा सांसदों को संबोधित करेंगे.
- रक्षा मंत्री आज राज्यसभा में चीन के मुद्दे पर बात करेंगे
चीन से तनाव के बीच पूर्वी लद्दाख से दोनों देशों की सेनाओं की वापसी को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज राज्यसभा में स्टेटमेंट देंगे
- प्रियंका गांधी प्रयागराज में पवित्र संगम में लगाएंगी डुबकी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज दोपहर 1 बजे पवित्र संगम में डुबकी लगाने प्रयागराज जाएंगी। प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों का संगम है.
- सुरेश रैना आज छिंदवाड़ा में एमपी क्रिकेट कप प्रतियोगिता के समापन समारोह में लेंगे भाग
क्रिकेटर सुरेश रैना आज सांसद नकुल नाथ के साथ मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में हो रहे एमपी कप क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में भाग लेंगे.
- उत्तरी राज्यों में घना कोहरा, पहाड़ों पर बर्फबारी-बारिश की संभावना
11 फरवरी की सुबह उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश इलाकों में सुबह के समय घने से लेकर अधिक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.