भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े का उदयपुर दौरा
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े आज से उदयपुर प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इस दौरान वे भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे और उनको संबोधित करेंगे.
सतीश पूनिया का उदयपुर दौरा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया आज उदयपुर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक लेंगे. इसके बाद जिले में आयोजित प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
IAS डाबी और गवांडे की शादी का रिसेप्शन आज
चर्चित IAS टीना डाबी और प्रदीप गवांडे शादी के बंधन में बंध गए हैं. जयपुर के एक फेमस होटल में इस हाई प्रोफाइल कपल ने तमाम रस्में निभाई. इस यादगार लम्हे पर फैमिली मेंबर और चुनिंदा गेस्ट ही मौजूद रहे. शादी की रीति-रिवाजों के बाद अब आज होटल में रिसेप्शन रखा गया है. इसमें ब्यूरोक्रेट्स और जनप्रतिनिधि भी शामिल हो सकते हैं.
मौसम अपडेट: राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज
प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम भी बदल गया है. राजधानी जयपुर में बादलों ने डेरा जमा लिया है. हल्की बूंदाबांदी से सूर्य देव के तेवर सुस्त नजर आ रहे हैं. पश्चिमी विक्षोभ का असर प्रदेश में 2 से 3 दिनों तक हावी रहेगा. इसके साथ ही तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है.
पीएम मोदी और जॉनसन की बैठक
ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन भारत दौरे पर हैं. आज दिल्ली में आधिकारिक बैठक करेंगे. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ चीन और पाकिस्तान को लेकर सीधी बात करने वाले हैं. दोनों देश द्विपक्षीय संबंधों में एक नया अध्याय खोलने के लिए तैयार है.
अमित शाह का भोपाल दौरा
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज मध्य प्रदेश जाएंगे. जहां वे भोपाल में 48वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा अमित शाह वन समितियों के सम्मेलन में भी जाएंगे.
हरीश रावत का मौन उपवास
उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज 11 से 12 बजे तक यानी 1 घंटे का मौन उपवास रखेंगे. उनका ये उपवास अघोषित बिजली कटौती, पेयजल समस्या और वनाग्नि को लेकर होगा.
हिमाचल : जेपी नड्डा का रोड शो आज
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का शुक्रवार सुबह 11:35 बजे नगरोटा बगवां बाजार में रोड शो होगा. उसके बाद यहीं गांधी मैदान में नड्डा दोपहर 12:10 से 1:30 बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे.
विश्व पृथ्वी दिवस 2022
हर साल 22 अप्रैल विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जाता है. पृथ्वी दिवस की शुरुआत 1970 में हुई थी. सबसे पहले अमेरिकी सीनेटर गेलॉर्ड नेल्सन ने पर्यावरण की शिक्षा के तौर पर इस दिन की शुरुआत की थी. विश्व पृथ्वी दिवस 2022 की थीम इन्वेस्ट इन अवर प्लानेट (Invest in Our Planet) है.
IPL 2022: आज राजस्थान और दिल्ली में होगी कांटे की टक्कर
आत्मविश्वास से ओत-प्रोत राजस्थान रॉयल्स का सामना आईपीएल के मैच में शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स से होगा तो नजरें फिरकी के जादूगरों युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के हुनर पर लगी होंगी. ऑरेंज कैपधारी जोस बटलर (375 रन) और पर्पल कैपधारी चहल (17 विकेट) के फॉर्म को देखते हुए रॉयल्स इस सत्र की सबसे मजबूत टीमों में से एक बन गई है. शिमरोन हेटमायेर को छोड़कर मध्यक्रम में कोई चल नहीं सका, लेकिन इसकी कमी रॉयल्स को खल नहीं रही है.