- शेख मसऊदी समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन आज
शेख मसऊदी समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन राजधानी जयपुर में आयोजित होगा. कार्यक्रम में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हिस्सा लेंगे. अधिवेशन जयपुर की ईदगाह इलाके में आयोजित होगा. इस दौरान कमेटियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी जाएगी.
- विजय हजारे ट्रॉफी आज से, राजस्थान का पहला मुकाबला पॉन्डिचेरी
विजय हजारे एक दिवसीय ट्रॉफी के मुकाबले जयपुर में आज से शुरू होंगे, जहां तीन मुकाबले खेले जाएंगे. जिसके तहत पहला मुकाबला राजस्थान और पांडिचेरी, दूसरा मुकाबला महाराष्ट्र और हिमाचल, तीसरा मुकाबला दिल्ली और मुंबई के बीच खेला जाएगा. इस बार डी ग्रुप के मुकाबले की मेजबानी जयपुर को सौंपी गई है.
- पीएम मोदी बीजेपी की बैठक को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की एक बैठक को संबोधित करेंगे. इस बैठक को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
- राजनाथ सिंह 'हुनर हाट' का करेंगे उद्घाटन
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज 26वें 'हुनर हाट' का उद्घाटन करेंगे. इस आयोजन में देश भर के दस्तकार, शिल्पकार और कारीगर शामिल होंगे. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित हुनर हाट के उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री मनसुख मंडाविया और सांसद मीनाक्षी लेखी भी उपस्थित होंगे.
- प्रियंका गांधी का प्रयागराज दौरा
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज प्रयागराज का दौरा करेंगी. वे सुबह 11 बजे विशेष विमान से संगम नगरी आएंगी. इसके बाद प्रियंका गांधी सड़क मार्ग से घूरपुर इलाके के बसवार गांव जाएंगी. यहां कांग्रेस नेता पुलिस ज़्यादती का शिकार हुए निषाद समुदाय के पीड़ितों से मुलाकात करेंगी.
- गुजरात निकाय चुनाव: छह बड़े शहरों में आज होगा मतदान
गुजरात में निकाय चुनाव के तहत आज छह बड़े शहरों में मतदान होगा. मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा.
- किसानों से आज मुलाकात करेंगे CM अरविंद केजरीवाल
देश की राजधानी दिल्ली के बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों के साथ आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुलाकात करने वाले हैं. इस दौरान वे कृषि कानून के विरोध में उतरे अलग-अलग किसान संगठन के नेताओं से मिलेंगे.
- केरल में चुनाव को देखते हुए बीजेपी की विजय यात्रा
केरल में बीजेपी की विजय यात्रा के दौरान आज बीजेपी अध्यक्ष के सुदर्शन की मौजूदगी में मेट्रो मैन के नाम से मशहूर ई श्रीधरन बीजेपी का हाथ थामेंगे. बीजेपी ने श्रीधरन से केरल में विधानसभा चुनाव लड़ने का अनुरोध किया है. पद्म श्री और पद्म विभूषण से सम्मानित 'मेट्रो मैन' श्रीधरन को देश में विकास के प्रतीक के रूप में जाना जाता है.
- यूरोप के दौरे पर भारतीय पुरुष हॉकी टीम
भारतीय पुरुष हॉकी टीम आज 17 दिवसीय यूरोप दौरे पर रवाना होगी, जहां टीम जर्मनी और ब्रिटेन के साथ दो-दो मैच खेलेगी. दौरे पर एक साल बाद भारतीय पुरूष हॉकी टीम अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी.
- आज से हर रविवार खुलेगा डाकघर
अब हर रविवार को भी प्रधान डाकघर में आधार कार्ड केंद्र खुला रहेगा. इसकी शुरुआत आज से हो रही है. रविवार को शहर के लोग डाकघर में आकर अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं.