मुख्य सचिव उषा शर्मा करेंगी समीक्षा
मुख्य सचिव उषा शर्मा आज 3 बजे जिलों के कलेक्टर के साथ वीसी के जरिए समीक्षा करेंगी. शर्मा आज सरकार की बजट घोषणा को लेकर समीक्षा करेंगी.
सचिन पायलट का सीकर दौरा
राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट आज सीकर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे एक निजी कार्यक्रम में भाग लेंगे.
मौसम अपडेट: राजस्थान के 20 जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने आज राजस्थान के 20 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार आज सीकर, झुंझुनू, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, ड़ूंगरपुर, बांसवाड़ा, बूंदी, कोटा, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, चूरू, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात और धूलभरी आंधी चलने की संभावना है. वहीं, झुंझुनू, धौलपुर, करौली, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू जिले में उष्ण लहर चलने की संभावना है.
काशी में मॉरिशस के पीएम जगन्नाथ
मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ आज शाम तीन दिवसीय प्रवास पर वाराणसी आएंगे. अगले दिन गुरुवार को अपने पिता अनिरुद्ध जगन्नाथ की अस्थियों को गंगा में प्रवाहित करेंगे.
बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में पीएम मोदी नहीं होंगे शामिल
प.बंगाल में बुधवार से बिजनेस समिट हो रहा है. लेकिन इस कार्यक्रम में पीएम मोदी नहीं जाएंगे. पीएम अभी गुजरात दौरे पर हैं. टीएमसी ने पीएम के रूख की आलोचना की है. टीएमसी ने दावा किया कि ममता ने उन्हें आमंत्रित किया था, इसके बावजूद उन्होंने आना मुनासिब नहीं समझा. दूसरी ओर भाजपा ने दावा किया है कि ममता ने पीएम मोदी को औपचारिक निमंत्रण भेजा ही नहीं था. Bengal global business summit 2022.
दिल्ली में आज कोविड प्रतिबंधों को लेकर समीक्षा बैठक
दिल्ली में एक बार फिर कोरोना संक्रमण दर में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. इसे देखते हुए बुधवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की समीक्षा बैठक होनी है.
दिल्ली : आज जहांगीरपुरी में हटाया जाएगा अतिक्रमण
हनुमान जयंती के मौके पर शोभा यात्रा पर पथराव होने के कारण सुर्खियों में आए जहांगीरपुरी में अतिक्रमण हटाने के लिए कई विभागों ने संयुक्त कार्यक्रम तय किया है. बुधवार से बृहस्पतिवार तक चलने वाले इस कार्यक्रम के लिए उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने दिल्ली पुलिस से सहयोग मांगा है.
खरगोन उपद्रव: कर्फ्यू में आज ढील
मध्य प्रदेश स्थित खरगोन में आज कर्फ्यू में राहत दी गई है. आज सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ढील रहेगी. इसके आदेश जारी हो गए हैं. हालांकि इस दौरान पुलिस प्रशासन कड़ी नजर रखेगा. इस समयावधि में बैंकों को खोलने की भी अनुमति दी गई है.
अखिलेश यादव आज आएंगे आगरा
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नेता विपक्ष अखिलेश यादव आज शाम सड़क मार्ग से सैफई होते हुए करीब पांच बजे आगरा पहुंचेंगे और भीमनगरी आयोजन समिति अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यमंत्री अजयशील गौतम के आवास पर जाएंगे. 14 अप्रैल को भीमनगरी मंच पर लाइट स्टैंड गिरने से हादसा हुआ था। जिसमें पूर्व प्रधान की मौत हो गई थी, जबकि अजयशील गौतम सहित 10 लोग घायल हो गए थे.
IPL 2022: आज कोरोना प्रभावित DC का सामना PBKS से
आईपीएल 2022 में आज यानी बुधवार को इस लीग का 32वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा.