ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें - Rajasthan latest hindi news

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव. न्यूज़ टुडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

राजस्थान विधानसभा बजट सत्र  राजस्थान विधानसभा सत्र  राहुल गांधी राजस्थान दौरा  13 फरवरी 2021 की खबरें  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  राजस्थान की आज की सुर्खियां  Rajasthan ki hindi khabre  news today rajasthan  Rajasthan latest hindi news  news today of Rajasthan 13 February 2021
आज की बड़ी सुर्खियां
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 6:59 AM IST

  • राजस्थान में राहुल गांधी, आज नागौर और अजमेर में किसान महापंचायत को करेंगे संबोधित
    राजस्थान विधानसभा बजट सत्र  राजस्थान विधानसभा सत्र  राहुल गांधी राजस्थान दौरा  13 फरवरी 2021 की खबरें  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  राजस्थान की आज की सुर्खियां  Rajasthan ki hindi khabre  news today rajasthan  Rajasthan latest hindi news  news today of Rajasthan 13 February 2021
    राजस्थान में राहुल गांधी

किसान आंदोलन के समर्थन में राजस्थान दौरे पर आए राहुल गांधी शनिवार को नागौर और अजमेर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. साथ ही अझमेर के रूपनगढ़ में किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे.

आज की बड़ी सुर्खियां
  • राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही का चौथा दिन आज
    राजस्थान विधानसभा बजट सत्र  राजस्थान विधानसभा सत्र  राहुल गांधी राजस्थान दौरा  13 फरवरी 2021 की खबरें  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  राजस्थान की आज की सुर्खियां  Rajasthan ki hindi khabre  news today rajasthan  Rajasthan latest hindi news  news today of Rajasthan 13 February 2021
    कार्यवाही का चौथा दिन आज

राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन भी सदन की कार्यवाही जारी रहेगी. सदन में आज कई विभागों और आयोगों के वार्षिक प्रतिवेदन भी रखे जाएंगे. साथ ही प्रश्न और शून्य काल भी होगा.

  • आम जनता के लिए खुलेगा राष्ट्रपति भवन का प्रसिद्ध मुगल गार्डन
    राजस्थान विधानसभा बजट सत्र  राजस्थान विधानसभा सत्र  राहुल गांधी राजस्थान दौरा  13 फरवरी 2021 की खबरें  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  राजस्थान की आज की सुर्खियां  Rajasthan ki hindi khabre  news today rajasthan  Rajasthan latest hindi news  news today of Rajasthan 13 February 2021
    राष्ट्रपति भवन का प्रसिद्ध मुगल गार्डन

नई दिल्ली में स्थित राष्ट्रपति भवन का प्रसिद्ध मुगल गार्डन आज से 21 मार्च 2021 तक के लिए आम जनता के लिए खोला जा रहा है. मुगल गार्डन सुबह के 10 बजे से शाम के 5 बजे तक खुला रहेगा. जानकारी के मुताबिक शनिवार और रविवार को सरकारी छुट्टियों को छोड़कर, हर दिन मुगल गार्डन में लोग घूम सकते हैं.

  • देशभर में आज स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज दी जाएगी
    राजस्थान विधानसभा बजट सत्र  राजस्थान विधानसभा सत्र  राहुल गांधी राजस्थान दौरा  13 फरवरी 2021 की खबरें  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  राजस्थान की आज की सुर्खियां  Rajasthan ki hindi khabre  news today rajasthan  Rajasthan latest hindi news  news today of Rajasthan 13 February 2021
    कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज दी जाएगी

देश में स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना की वैक्सीन दी जा रही है. नीति आयोग ने बताया था कि देशभर में स्वास्थ्यकर्मियों को आज से कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज दी जाएगी.

  • संसद का बजट सत्र: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट चर्चा का जवाब देंगी
    राजस्थान विधानसभा बजट सत्र  राजस्थान विधानसभा सत्र  राहुल गांधी राजस्थान दौरा  13 फरवरी 2021 की खबरें  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  राजस्थान की आज की सुर्खियां  Rajasthan ki hindi khabre  news today rajasthan  Rajasthan latest hindi news  news today of Rajasthan 13 February 2021
    निर्मला सीतारमण बजट चर्चा का जवाब देंगी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 10 बजे लोकसभा में बजट चर्चा का जवाब देंगी. इसके लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को सदन को सूचित किया कि 13 फरवरी को सदन की बैठक सुबह 10 बजे शुरू होगी.

  • आंध्र प्रदेश में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान
    राजस्थान विधानसभा बजट सत्र  राजस्थान विधानसभा सत्र  राहुल गांधी राजस्थान दौरा  13 फरवरी 2021 की खबरें  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  राजस्थान की आज की सुर्खियां  Rajasthan ki hindi khabre  news today rajasthan  Rajasthan latest hindi news  news today of Rajasthan 13 February 2021
    पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान

आंध्र प्रदेश में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 2,786 पंचायतों के लिये आज मतदान होगा. यह चुनाव मतपत्र के जरिये कराया जा रहा है.

  • भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज से चेन्नई में
    राजस्थान विधानसभा बजट सत्र  राजस्थान विधानसभा सत्र  राहुल गांधी राजस्थान दौरा  13 फरवरी 2021 की खबरें  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  राजस्थान की आज की सुर्खियां  Rajasthan ki hindi khabre  news today rajasthan  Rajasthan latest hindi news  news today of Rajasthan 13 February 2021
    भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज

भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ आज से चार मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में खेलने उतरेगी. चार मैचों की टेस्ट सीरीज में मेहमान इंग्लैंड टीम 1-0 से आगे चल रही है. आज का यह मुकाबला चेन्नई में होगा.

  • सीएम प्रशिक्षण वर्ग में हो सकते हैं शामिल
    राजस्थान विधानसभा बजट सत्र  राजस्थान विधानसभा सत्र  राहुल गांधी राजस्थान दौरा  13 फरवरी 2021 की खबरें  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  राजस्थान की आज की सुर्खियां  Rajasthan ki hindi khabre  news today rajasthan  Rajasthan latest hindi news  news today of Rajasthan 13 February 2021
    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज उज्जैन दौरे पर रह सकते हैं. मुख्यमंत्री शिवराज उज्जैन में चल रहे बीजेपी के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में आज फिर शामिल हो सकते हैं.

  • मॉप अप राउंड शुरू होगा
    राजस्थान विधानसभा बजट सत्र  राजस्थान विधानसभा सत्र  राहुल गांधी राजस्थान दौरा  13 फरवरी 2021 की खबरें  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  राजस्थान की आज की सुर्खियां  Rajasthan ki hindi khabre  news today rajasthan  Rajasthan latest hindi news  news today of Rajasthan 13 February 2021
    मॉप अप राउंड शुरू होगा

भोपाल में आज से फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए मॉप अप राउंड शुरू होगा. यह तीन दिन तक चलेगा. इसके जरिए सम्बंधित विभाग के कर्मचारी फोन कर वर्कर्स को कोरोना टीकाकरण की जानकारी देंगे.

  • जयवर्धन सिंह मुरैना में रहेंगे
    राजस्थान विधानसभा बजट सत्र  राजस्थान विधानसभा सत्र  राहुल गांधी राजस्थान दौरा  13 फरवरी 2021 की खबरें  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  राजस्थान की आज की सुर्खियां  Rajasthan ki hindi khabre  news today rajasthan  Rajasthan latest hindi news  news today of Rajasthan 13 February 2021
    जयवर्धन सिंह मुरैना में रहेंगे

पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह आज मुरैना दौरे पर रहेंगे. पूर्व मंत्री मुरैना जिले की सबलगढ़ तहसील में आयोजित किसान महापंचायत के अलावा अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

  • राजस्थान में राहुल गांधी, आज नागौर और अजमेर में किसान महापंचायत को करेंगे संबोधित
    राजस्थान विधानसभा बजट सत्र  राजस्थान विधानसभा सत्र  राहुल गांधी राजस्थान दौरा  13 फरवरी 2021 की खबरें  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  राजस्थान की आज की सुर्खियां  Rajasthan ki hindi khabre  news today rajasthan  Rajasthan latest hindi news  news today of Rajasthan 13 February 2021
    राजस्थान में राहुल गांधी

किसान आंदोलन के समर्थन में राजस्थान दौरे पर आए राहुल गांधी शनिवार को नागौर और अजमेर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. साथ ही अझमेर के रूपनगढ़ में किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे.

आज की बड़ी सुर्खियां
  • राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही का चौथा दिन आज
    राजस्थान विधानसभा बजट सत्र  राजस्थान विधानसभा सत्र  राहुल गांधी राजस्थान दौरा  13 फरवरी 2021 की खबरें  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  राजस्थान की आज की सुर्खियां  Rajasthan ki hindi khabre  news today rajasthan  Rajasthan latest hindi news  news today of Rajasthan 13 February 2021
    कार्यवाही का चौथा दिन आज

राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन भी सदन की कार्यवाही जारी रहेगी. सदन में आज कई विभागों और आयोगों के वार्षिक प्रतिवेदन भी रखे जाएंगे. साथ ही प्रश्न और शून्य काल भी होगा.

  • आम जनता के लिए खुलेगा राष्ट्रपति भवन का प्रसिद्ध मुगल गार्डन
    राजस्थान विधानसभा बजट सत्र  राजस्थान विधानसभा सत्र  राहुल गांधी राजस्थान दौरा  13 फरवरी 2021 की खबरें  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  राजस्थान की आज की सुर्खियां  Rajasthan ki hindi khabre  news today rajasthan  Rajasthan latest hindi news  news today of Rajasthan 13 February 2021
    राष्ट्रपति भवन का प्रसिद्ध मुगल गार्डन

नई दिल्ली में स्थित राष्ट्रपति भवन का प्रसिद्ध मुगल गार्डन आज से 21 मार्च 2021 तक के लिए आम जनता के लिए खोला जा रहा है. मुगल गार्डन सुबह के 10 बजे से शाम के 5 बजे तक खुला रहेगा. जानकारी के मुताबिक शनिवार और रविवार को सरकारी छुट्टियों को छोड़कर, हर दिन मुगल गार्डन में लोग घूम सकते हैं.

  • देशभर में आज स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज दी जाएगी
    राजस्थान विधानसभा बजट सत्र  राजस्थान विधानसभा सत्र  राहुल गांधी राजस्थान दौरा  13 फरवरी 2021 की खबरें  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  राजस्थान की आज की सुर्खियां  Rajasthan ki hindi khabre  news today rajasthan  Rajasthan latest hindi news  news today of Rajasthan 13 February 2021
    कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज दी जाएगी

देश में स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना की वैक्सीन दी जा रही है. नीति आयोग ने बताया था कि देशभर में स्वास्थ्यकर्मियों को आज से कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज दी जाएगी.

  • संसद का बजट सत्र: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट चर्चा का जवाब देंगी
    राजस्थान विधानसभा बजट सत्र  राजस्थान विधानसभा सत्र  राहुल गांधी राजस्थान दौरा  13 फरवरी 2021 की खबरें  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  राजस्थान की आज की सुर्खियां  Rajasthan ki hindi khabre  news today rajasthan  Rajasthan latest hindi news  news today of Rajasthan 13 February 2021
    निर्मला सीतारमण बजट चर्चा का जवाब देंगी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 10 बजे लोकसभा में बजट चर्चा का जवाब देंगी. इसके लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को सदन को सूचित किया कि 13 फरवरी को सदन की बैठक सुबह 10 बजे शुरू होगी.

  • आंध्र प्रदेश में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान
    राजस्थान विधानसभा बजट सत्र  राजस्थान विधानसभा सत्र  राहुल गांधी राजस्थान दौरा  13 फरवरी 2021 की खबरें  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  राजस्थान की आज की सुर्खियां  Rajasthan ki hindi khabre  news today rajasthan  Rajasthan latest hindi news  news today of Rajasthan 13 February 2021
    पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान

आंध्र प्रदेश में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 2,786 पंचायतों के लिये आज मतदान होगा. यह चुनाव मतपत्र के जरिये कराया जा रहा है.

  • भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज से चेन्नई में
    राजस्थान विधानसभा बजट सत्र  राजस्थान विधानसभा सत्र  राहुल गांधी राजस्थान दौरा  13 फरवरी 2021 की खबरें  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  राजस्थान की आज की सुर्खियां  Rajasthan ki hindi khabre  news today rajasthan  Rajasthan latest hindi news  news today of Rajasthan 13 February 2021
    भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज

भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ आज से चार मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में खेलने उतरेगी. चार मैचों की टेस्ट सीरीज में मेहमान इंग्लैंड टीम 1-0 से आगे चल रही है. आज का यह मुकाबला चेन्नई में होगा.

  • सीएम प्रशिक्षण वर्ग में हो सकते हैं शामिल
    राजस्थान विधानसभा बजट सत्र  राजस्थान विधानसभा सत्र  राहुल गांधी राजस्थान दौरा  13 फरवरी 2021 की खबरें  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  राजस्थान की आज की सुर्खियां  Rajasthan ki hindi khabre  news today rajasthan  Rajasthan latest hindi news  news today of Rajasthan 13 February 2021
    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज उज्जैन दौरे पर रह सकते हैं. मुख्यमंत्री शिवराज उज्जैन में चल रहे बीजेपी के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में आज फिर शामिल हो सकते हैं.

  • मॉप अप राउंड शुरू होगा
    राजस्थान विधानसभा बजट सत्र  राजस्थान विधानसभा सत्र  राहुल गांधी राजस्थान दौरा  13 फरवरी 2021 की खबरें  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  राजस्थान की आज की सुर्खियां  Rajasthan ki hindi khabre  news today rajasthan  Rajasthan latest hindi news  news today of Rajasthan 13 February 2021
    मॉप अप राउंड शुरू होगा

भोपाल में आज से फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए मॉप अप राउंड शुरू होगा. यह तीन दिन तक चलेगा. इसके जरिए सम्बंधित विभाग के कर्मचारी फोन कर वर्कर्स को कोरोना टीकाकरण की जानकारी देंगे.

  • जयवर्धन सिंह मुरैना में रहेंगे
    राजस्थान विधानसभा बजट सत्र  राजस्थान विधानसभा सत्र  राहुल गांधी राजस्थान दौरा  13 फरवरी 2021 की खबरें  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  राजस्थान की आज की सुर्खियां  Rajasthan ki hindi khabre  news today rajasthan  Rajasthan latest hindi news  news today of Rajasthan 13 February 2021
    जयवर्धन सिंह मुरैना में रहेंगे

पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह आज मुरैना दौरे पर रहेंगे. पूर्व मंत्री मुरैना जिले की सबलगढ़ तहसील में आयोजित किसान महापंचायत के अलावा अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.