RPS प्रोबेशनर 49वें बैच की पासिंग आउट परेड आज
राजस्थान पुलिस अकादमी के परेड ग्राउंड में आज RPS प्रोबेशनर 49वें बैच की पासिंग आउट परेड का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर 14 आईपीएस अधिकारियों को भी डीजीपी डिस्क से सम्मानित किया जाएगा.
मौसम अपडेट: राजस्थान के 3 जिलों में भारी से अति भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट
राजस्थान में मौसम विभाग ने आज राजसमंद, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही भारी से अति भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
विदेश दौर पर लेखी: विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी आज से पुर्तगाल और स्पेन के दौरे पर
विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी आज से पुर्तगाल और स्पेन के दौरे पर रहेंगी. वे 12-17 सितंबर तक पुर्तगाल और स्पेन की आधिकारिक यात्रा करेंगी. इस दौरान वह पुर्तगाल के विदेश मंत्री ऑगस्टो सैंटोस सिल्वा और राज्य सचिव यूरिको ब्रिलहंटे डायस से मुलाकात करेंगी. यात्रा के दौरान पुर्तगाल में काम करने के लिए भारतीय नागरिकों की भर्ती पर एक द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे.
भारत में केरी: आज से भारत के अहम दौरे पर होंगे बाइडन के विशेष दूत, करेंगे जलवायु कार्रवाई पर बातचीत
जलवायु संकट से निपटने के उपायों को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति के विशेष दूत जॉन केरी आज यानी 12 से 14 सितंबर तक भारत दौरे पर होंगे, अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने बताया कि केरी अपनी यात्रा के दौरान अमेरिका और भारत जलवायु कार्रवाई एवं वित्तीय संग्रहण संवाद ( CAFMD) शुरू करेंगे.
गुजरात: रुपाणी के बाद CM कौन? चुनने के लिए गुजरात भाजपा विधायक दल की बैठक आज
विजय रूपाणी के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए गुजरात भाजपा विधायक दल की आज बैठक होने की संभावना है.
UP: दो दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर पहुंचेंगे सीएम योगी, करेंगे समीक्षा बैठक
दो दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गोरखपुर पहुंचेंगे. गोरखनाथ मंदिर में पूजन-अर्चन के बाद थोड़ी देर ठहरकर मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से कुशीनगर रवाना हो जाएंगे। वहां दो कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शाम को गोरखपुर वापस आ जाएंगे. संतकबीर नगर में सीएम जिला कारागार का भी लोकार्पण करेंगे.
Ram Vilas Death Anniversary: पहली बरसी पर पटना में चिराग पासवान, चाचा पशुपति कुमार के साथ आयेंगे नजर
आज पटना में पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे रामविलास पासवान की बरसी पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. पिता की पहली पुण्यतिथि के मद्देनजर चिराग पासवान पटना पहुंच गए हैं. चाचा और केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. शनिवार को पटना पहुंचने के बाद चिराग ने मीडिया के जरिए CM नीतीश कुमार को भी बरसी कार्यक्रम में आमंत्रित किया.
बुंदेलखण्ड में किसान सभा: राकेश टिकैत आज करेंगे जनसभा को संबोधित, प्रशासन ने नहीं दी इजाजत
भारतीय किसान यूनियन (भाकियू्) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत आज हमीरपुर के मौदहा तहसील कस्बे में होंगे. कृषि कानूनों के खिलाफ लगातार मुखर रहे टिकैत यहां एक किसान सभा को संबोधित करेंगे. इस जनसभा में लाखों किसानों के जुटनी की खबर है हालांकि जिला प्रशासन ने इसके आयोजन को हरी झंडी नहीं दिखाई है.
बंगाल उपचुनावः भवानीपुर से बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल आज से शुरू करेंगी चुनाव प्रचार
भवानीपुर उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी प्रियंका टिबरेवाल (Priyanka Tibrewal) आज से भवानीपुर सीट के लिए चुनाव प्रचार करेंगी. उन्हें पार्टी ने सीएम ममता बैनर्जी के खिलाफ खड़ा किया है. प्रियंका टिबरेवाल पेशे से वकील हैं. उन्होंने ही विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा के खिलाफ याचिका दायर की थी.
NEET-UG 2021: आज देशभर में होगी नीट परीक्षा, उम्मीदवारों को एक घंटे पहले पहुंचना होगा केंद्र पर
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से आज (12 सितंबर 2021 को) आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक (NEET-UG) का आयोजन देशभर के विभिन्न शहरों में किया जाएगा. कोविड नियमों के अनुसार ही परीक्षार्थियों को इसमें शामिल होने की इजाजत होगी.