बीएल संतोष का जयपुर दौरा
विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष आज जयपुर प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान वे भाजपा मुख्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. यह बैठक विभिन्न प्रकोष्ठ, विभाग, प्रकल्प और पदाधिकारियों की होगी.
अंबेडकर जयंती पर सामाजिक समागम का आयोजन
अंबेडकर जयंती पर सामाजिक समागम बीकानेर में आज अंबेडकर जयंती पर सामाजिक समागम का आयोजन किया जाएगा. इसका आयोजन कैबिनेट मंत्री गोविंद मेघवाल कर रहे हैं. आने वाले चुनावों से पहले खुद को जिले के दलित नेता के तौर पर वर्चस्व दिखाने की होड़ है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल के मुकाबले खुद को बड़ा बताने की कवायद कर रहे हैं.
उदयपुर दौरे पर गुलाबचंद कटारिया
उदयपुर दौरे पर गुलाबचंद कटारिया नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया आज उदयपुर दौरे पर हैं. इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. बता दें, उदयपुर में आज महावीर जयंती मनाई जाएगी. इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
भरतपुर में विशाल कुश्ती दंगल
भरतपुर में विशाल कुश्ती दंगल भरतपुर जिले के जघीना गांव में आज विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किय जाएगा. इस दंगल में देशभर के 300 राष्ट्रीयस्तर के पहलवान हिस्सा लेंगे. विजेता पहलवान को 1 लाख 11 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा.
जोधपुर में सांसद हनुमान बेनीवाल
जोधपुर में सांसद हनुमान बेनीवाल आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल आज जोधपुर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे आज अंबेडकर जयंती के कार्यक्रम में शामिल होंगे.
मौसम अपडेट: राजस्थान के 6 जिलों में आंधी का अलर्ट
राजस्थान के 6 जिलों में आंधी का अलर्ट मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 6 जिलों में धूलभरी आंधी, मेघगर्जन, वज्रपात और अचानक तेज हवाएं चलने को लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार आज पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, जोधपुर और नागौर जिलों में धूलभरी आंधी, मेघगर्जन, वज्रपात और अचानक तेज हवाएं चलने की संभावना है. साथ ही राजधानी जयपुर में आज आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है.
प्रधानमंत्री करेंगे PM संग्रहालय का उद्घाटन
प्रधानमंत्री करेंगे PM संग्रहालय का उद्घाटन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बनाए गए प्रधानमंत्री संग्रहालय का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे. इसमें देश के अब तक के सभी प्रधानमंत्रियों के कार्यों का प्रदर्शन किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि नेताओं के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए भारत के 14 पूर्व प्रधानमंत्रियों के कार्यों को लेकर संग्रहालय को विकसित किया गया है.
बैसाखी 2022
आज बैसाखी का पर्व मनाया जाएगा. बैसाखी के त्योहार को खुशहाली और समृद्धि का पर्व माना जाता है. हर साल ये पर्व अप्रैल के महीने में मनाया जाता है. हिंदी कैलेंडर के अनुसार इस दिन को हमारे सौर नव वर्ष की शुरुआत के रूप में भी जाना जाता है. बैसाखी के दिन से ही पंजाबी नए साल की शुरुआत भी होती है.
रणबीर आलिया की शादी आज
फिल्म सितारे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. रणबीर की मां नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा कपूर ने इसकी पुष्टि कर दी है. दोनों की शादी रणबीर के बंगले वास्तु में सम्पन्न होगा.
IPL 2022: आज राजस्थान और गुजरात के बीच जंग
आज राजस्थान और गुजरात के बीच जंग ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस और संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स के बीच गुरुवार को होने वाला इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है. इस मैच में दोनों के पास पैना गेंदबाजी आक्रमण है. राजस्थान का इस सत्र में गेंदबाजी आक्रमण सर्वश्रेष्ठ में से एक रहा है, जिसमें उनके सभी स्पिनरों और तेज गेंदबाजों ने सटीक प्रदर्शन किया है. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.