ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें - covid19 vaccination

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

Rajasthan news today of 10 May 2021  राजस्थान में लॉकडाउन  Lockdown in Rajasthan  Latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  10 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
आज की बड़ी सुर्खियां
author img

By

Published : May 10, 2021, 6:59 AM IST

1. राजस्थान में आज से 24 मई तक रहेगा सख्त लॉकडाउन, आवश्यक सेवाओं में छूट

Rajasthan news today of 10 May 2021  राजस्थान में लॉकडाउन  Lockdown in Rajasthan  Latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  10 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
राजस्थान में लॉकडाउन

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए गहलोत सरकार ने राज्य में गुरुवार को संपूर्ण लॉकडाउन घोषित किया. ये लॉकडाउन 10 मई सुबह 5 से 24 मई सुबह 5 बजे तक रहेगा. इस दौरान राजस्थान में शादियों पर रोक लगाने, साथ ही इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी गतिविधियों पर पूरी तरह रोक रहेगी. सीएम अशोक गहलोत ने कैबिनेट बैठक के बाद संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा की.

आज की बड़ी सुर्खियां

2. आज से जरूरतमंदों को इंदिरा रसोई से मिलेगा निशुल्क भोजन

Rajasthan news today of 10 May 2021  राजस्थान में लॉकडाउन  Lockdown in Rajasthan  Latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  10 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
इंदिरा रसोई से मिलेगा निशुल्क भोजन

10 मई से 24 मई तक लॉकडाउन अवधि में जरूरतमंदों को इंदिरा रसोइयों से निशुल्क भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए जाएंगे. भोजन पैकेट उपलब्ध कराने के लिए दानदाता नहीं मिलने की स्थिति में नगरीय निकाय, विकास न्यास और विकास प्राधिकरण द्वारा लाभार्थी अंशदान 8 रुपए प्रति पैकेट और पैकिंग लागत का भुगतान संबंधित इंदिरा रसोई संचालक को किया जाएगा.

3. जयपुर मास्टर प्लान मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

Rajasthan news today of 10 May 2021  राजस्थान में लॉकडाउन  Lockdown in Rajasthan  Latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  10 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
सुप्रीम कोर्ट

मास्टर प्लान से छेड़छाड़ मामले में राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ अपील पर सुप्रीम कोर्ट जल्द सुनवाई को तैयार हो गया है. कोर्ट 10 मई को मामले में सुनवाई करेगा. हालांकि इस बीच इकोलॉजिकल जोन में धड़ल्ले से अवैध निर्माण हो रहे हैं. कहीं फ्लैट, तो कहीं कॉलोनी काटकर बैक डेट में सोसायटी के पट्टों पर भूखंडों को बेचा जा रहा है. यही नहीं न्यू ट्रांसपोर्ट नगर योजना में इकोलॉजिकल जोन में आवंटियों को कब्जा सौंपने की तैयारी की जा रही है.

4. चित्तौड़गढ़ में आज से होगा 18-44 आयु वर्ग का टीकाकरण

Rajasthan news today of 10 May 2021  राजस्थान में लॉकडाउन  Lockdown in Rajasthan  Latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  10 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
18-44 आयु वर्ग का होगा टीकाकरण

चित्तौड़गढ़ में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए वैक्सीन प्राप्त हो गई है. 10 मई (सोमवार) से जिले में 18 से 44 आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिये कोविड टीकाकरण प्रारम्भ हो जाएगा. 18 से 44 आयु वर्ग के लाभार्थियों को cowin.gov.in साइट पर जाकर सेल्फ-रजिस्ट्रेशन कराना होगा. वर्तमान में टीकाकरण बूथ पर इस आयु वर्ग के लिए ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी. लाभार्थी को गूगल क्रोम पर जाकर उपरोक्त साइट खोलने पर 18 से 44 आयु वर्ग के लिए सेल्फ-रजिस्ट्रेशन किया जाएगा.

5. भीलवाड़ा में आज से होगी रसद की होम डिलीवरी

Rajasthan news today of 10 May 2021  राजस्थान में लॉकडाउन  Lockdown in Rajasthan  Latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  10 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
भीलवाड़ा में होम डिलीवरी

भीलवाड़ा में आज से लॉकडाउन के चलते किराना सामग्री, सब्जी, फल-फ्रूट की शत-प्रतिशत डोर-टू-डोर डिलीवरी होगी. इसके लिए नगर परिषद के पार्षद, व्यापारिक एसोसिएशन और मंडी के प्रतिनिधि माइक लगाकर डोर-टू-डोर डिलीवरी दिलाने में सहयोग करेंगे.

6. लॉकडाउन अवधि में नगरीय निकायों के लिए आज से लागू होंगे जरूरी दिशा-निर्देश

Rajasthan news today of 10 May 2021  राजस्थान में लॉकडाउन  Lockdown in Rajasthan  Latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  10 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
राजस्थान में नगरीय निकाय

राजस्थान में नगरीय निकायों को गृह विभाग के दिशा-निर्देश की सख्ती से पालना के लिए अपने क्षेत्र में स्थित दुकान/व्यवसायिक प्रतिष्ठान/मैरिज गार्डन/बैंक्विट हॉल के संचालकों को पाबंद कराया जाना सुनिश्चित करना होगा. आमजन में जन जागरूकता के लिए नगर निगम, नगर परिषद और नगर पालिका में क्रमशः 50, 25 और 10 की संख्या में ई-रिक्शा/साइकिल रिक्शा/ऑटो रिक्शा के माध्यम से कोविड- 19 प्रोटोकॉल की पालना करने और कोविड- 19 की गंभीर स्थिति बाबत प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा.

7. चुनाव और कुंभ में कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन के आरोप, सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई

Rajasthan news today of 10 May 2021  राजस्थान में लॉकडाउन  Lockdown in Rajasthan  Latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  10 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
चुनाव और कुंभ में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन

सुप्रीम कोर्ट सोमवार को नोएडा स्थित एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड (AOR), संजय कुमार पाठक द्वारा दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करेगा. इस याचिका में कोविड-19 महामारी संबंधी दिशा-निर्देशों को सख्ती से लागू करने और उनका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्देश देने की मांग की गई है.

8. पश्चिम बंगाल में आज 43 मंत्री ले सकते हैं शपथ

Rajasthan news today of 10 May 2021  राजस्थान में लॉकडाउन  Lockdown in Rajasthan  Latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  10 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में सोमवार को राजभवन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पुराने वफादार और कुछ नए चेहरों के शपथ लेने की संभावना है. तृणमूल कांग्रेस के एक सूत्र ने बताया, 19 राज्य मंत्रियों सहित कुल 43 मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है.

9. तमिलनाडु में 10 मई से दो हफ़्ते के लिए संपूर्ण लॉकडाउन

Rajasthan news today of 10 May 2021  राजस्थान में लॉकडाउन  Lockdown in Rajasthan  Latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  10 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
तमिलनाडु में लॉकडाउन

कोरोना के हालात पर काबू पाने के लिए तमिलनाडु में दो हफ़्ते के लिए संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है. लॉकडाउन 10 मई से शुरू होगा. राज्य में हाल के दिनों में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. तमिलनाडु के आसपास के राज्यों में भी हालात ख़राब हैं और कर्नाटक में तो एक दिन पहले ही दो हफ़्ते के लिए लॉकडाउन की घोषणा की गई है.

10. कांग्रेस कार्य समिति की बैठक आज, चुनावी नतीजों पर होगा मंथन

Rajasthan news today of 10 May 2021  राजस्थान में लॉकडाउन  Lockdown in Rajasthan  Latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  10 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
कांग्रेस कार्य समिति की बैठक

कांग्रेस की शीर्ष नीति-निर्धारक इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक सोमवार को होगी. बैठक में चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश के चुनावी नतीजों पर मंथन किया जाएगा. बैठक सोमवार को लगभग 11 बजे होगी.

1. राजस्थान में आज से 24 मई तक रहेगा सख्त लॉकडाउन, आवश्यक सेवाओं में छूट

Rajasthan news today of 10 May 2021  राजस्थान में लॉकडाउन  Lockdown in Rajasthan  Latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  10 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
राजस्थान में लॉकडाउन

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए गहलोत सरकार ने राज्य में गुरुवार को संपूर्ण लॉकडाउन घोषित किया. ये लॉकडाउन 10 मई सुबह 5 से 24 मई सुबह 5 बजे तक रहेगा. इस दौरान राजस्थान में शादियों पर रोक लगाने, साथ ही इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी गतिविधियों पर पूरी तरह रोक रहेगी. सीएम अशोक गहलोत ने कैबिनेट बैठक के बाद संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा की.

आज की बड़ी सुर्खियां

2. आज से जरूरतमंदों को इंदिरा रसोई से मिलेगा निशुल्क भोजन

Rajasthan news today of 10 May 2021  राजस्थान में लॉकडाउन  Lockdown in Rajasthan  Latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  10 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
इंदिरा रसोई से मिलेगा निशुल्क भोजन

10 मई से 24 मई तक लॉकडाउन अवधि में जरूरतमंदों को इंदिरा रसोइयों से निशुल्क भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए जाएंगे. भोजन पैकेट उपलब्ध कराने के लिए दानदाता नहीं मिलने की स्थिति में नगरीय निकाय, विकास न्यास और विकास प्राधिकरण द्वारा लाभार्थी अंशदान 8 रुपए प्रति पैकेट और पैकिंग लागत का भुगतान संबंधित इंदिरा रसोई संचालक को किया जाएगा.

3. जयपुर मास्टर प्लान मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

Rajasthan news today of 10 May 2021  राजस्थान में लॉकडाउन  Lockdown in Rajasthan  Latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  10 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
सुप्रीम कोर्ट

मास्टर प्लान से छेड़छाड़ मामले में राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ अपील पर सुप्रीम कोर्ट जल्द सुनवाई को तैयार हो गया है. कोर्ट 10 मई को मामले में सुनवाई करेगा. हालांकि इस बीच इकोलॉजिकल जोन में धड़ल्ले से अवैध निर्माण हो रहे हैं. कहीं फ्लैट, तो कहीं कॉलोनी काटकर बैक डेट में सोसायटी के पट्टों पर भूखंडों को बेचा जा रहा है. यही नहीं न्यू ट्रांसपोर्ट नगर योजना में इकोलॉजिकल जोन में आवंटियों को कब्जा सौंपने की तैयारी की जा रही है.

4. चित्तौड़गढ़ में आज से होगा 18-44 आयु वर्ग का टीकाकरण

Rajasthan news today of 10 May 2021  राजस्थान में लॉकडाउन  Lockdown in Rajasthan  Latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  10 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
18-44 आयु वर्ग का होगा टीकाकरण

चित्तौड़गढ़ में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए वैक्सीन प्राप्त हो गई है. 10 मई (सोमवार) से जिले में 18 से 44 आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिये कोविड टीकाकरण प्रारम्भ हो जाएगा. 18 से 44 आयु वर्ग के लाभार्थियों को cowin.gov.in साइट पर जाकर सेल्फ-रजिस्ट्रेशन कराना होगा. वर्तमान में टीकाकरण बूथ पर इस आयु वर्ग के लिए ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी. लाभार्थी को गूगल क्रोम पर जाकर उपरोक्त साइट खोलने पर 18 से 44 आयु वर्ग के लिए सेल्फ-रजिस्ट्रेशन किया जाएगा.

5. भीलवाड़ा में आज से होगी रसद की होम डिलीवरी

Rajasthan news today of 10 May 2021  राजस्थान में लॉकडाउन  Lockdown in Rajasthan  Latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  10 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
भीलवाड़ा में होम डिलीवरी

भीलवाड़ा में आज से लॉकडाउन के चलते किराना सामग्री, सब्जी, फल-फ्रूट की शत-प्रतिशत डोर-टू-डोर डिलीवरी होगी. इसके लिए नगर परिषद के पार्षद, व्यापारिक एसोसिएशन और मंडी के प्रतिनिधि माइक लगाकर डोर-टू-डोर डिलीवरी दिलाने में सहयोग करेंगे.

6. लॉकडाउन अवधि में नगरीय निकायों के लिए आज से लागू होंगे जरूरी दिशा-निर्देश

Rajasthan news today of 10 May 2021  राजस्थान में लॉकडाउन  Lockdown in Rajasthan  Latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  10 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
राजस्थान में नगरीय निकाय

राजस्थान में नगरीय निकायों को गृह विभाग के दिशा-निर्देश की सख्ती से पालना के लिए अपने क्षेत्र में स्थित दुकान/व्यवसायिक प्रतिष्ठान/मैरिज गार्डन/बैंक्विट हॉल के संचालकों को पाबंद कराया जाना सुनिश्चित करना होगा. आमजन में जन जागरूकता के लिए नगर निगम, नगर परिषद और नगर पालिका में क्रमशः 50, 25 और 10 की संख्या में ई-रिक्शा/साइकिल रिक्शा/ऑटो रिक्शा के माध्यम से कोविड- 19 प्रोटोकॉल की पालना करने और कोविड- 19 की गंभीर स्थिति बाबत प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा.

7. चुनाव और कुंभ में कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन के आरोप, सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई

Rajasthan news today of 10 May 2021  राजस्थान में लॉकडाउन  Lockdown in Rajasthan  Latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  10 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
चुनाव और कुंभ में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन

सुप्रीम कोर्ट सोमवार को नोएडा स्थित एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड (AOR), संजय कुमार पाठक द्वारा दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करेगा. इस याचिका में कोविड-19 महामारी संबंधी दिशा-निर्देशों को सख्ती से लागू करने और उनका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्देश देने की मांग की गई है.

8. पश्चिम बंगाल में आज 43 मंत्री ले सकते हैं शपथ

Rajasthan news today of 10 May 2021  राजस्थान में लॉकडाउन  Lockdown in Rajasthan  Latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  10 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में सोमवार को राजभवन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पुराने वफादार और कुछ नए चेहरों के शपथ लेने की संभावना है. तृणमूल कांग्रेस के एक सूत्र ने बताया, 19 राज्य मंत्रियों सहित कुल 43 मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है.

9. तमिलनाडु में 10 मई से दो हफ़्ते के लिए संपूर्ण लॉकडाउन

Rajasthan news today of 10 May 2021  राजस्थान में लॉकडाउन  Lockdown in Rajasthan  Latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  10 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
तमिलनाडु में लॉकडाउन

कोरोना के हालात पर काबू पाने के लिए तमिलनाडु में दो हफ़्ते के लिए संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है. लॉकडाउन 10 मई से शुरू होगा. राज्य में हाल के दिनों में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. तमिलनाडु के आसपास के राज्यों में भी हालात ख़राब हैं और कर्नाटक में तो एक दिन पहले ही दो हफ़्ते के लिए लॉकडाउन की घोषणा की गई है.

10. कांग्रेस कार्य समिति की बैठक आज, चुनावी नतीजों पर होगा मंथन

Rajasthan news today of 10 May 2021  राजस्थान में लॉकडाउन  Lockdown in Rajasthan  Latest breaking news  jaipur latest hindi news  rajasthan big news and events today  राजस्थान की ताजा हिन्दी खबरें  जयपुर की हिन्दी खबरें  10 मई 2021 की खबरें  राजस्थान में कोरोना मामले  कोरोना वैक्सीनेशन राजस्थान  covid19 vaccination  Oxygen cyllender in rajasthan
कांग्रेस कार्य समिति की बैठक

कांग्रेस की शीर्ष नीति-निर्धारक इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक सोमवार को होगी. बैठक में चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश के चुनावी नतीजों पर मंथन किया जाएगा. बैठक सोमवार को लगभग 11 बजे होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.