जयपुर में क्षेत्रीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे केन्द्रीय जल मंत्री
केन्द्रीय जल मंत्री, गजेन्द्र सिंह शेखावत आज (8 अप्रैल, 2022) जयपुर में 8 राज्यों और 3 संघ शासित प्रदेशों के साथ एक क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के तहत हासिल प्रगति और आगे बढ़ने की कार्य योजना की समीक्षा की जाएगी.
राजस्व मंत्री रामलाल जाट का उदयपुर दौरा
राजस्थान सरकार में राजस्व मंत्री रामलाल जाट आज उदयपुर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक लेंगे. साथ ही अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश देंगे.
अविनाश पांडे का राजस्थान दौरा
राजस्थान के प्रभारी पद से हटने के बाद अविनाश पांडे का आज राजस्थान में पहला दौरा है. आज वे महंगाई के खिलाफ राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
मौसम अपडेट: राजस्थान के 22 जिलों में लू का अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के 22 जिलों में लू को लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार आज अलवर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, करौली, कोटा और सीकर जिलों में उष्ण लहर चलने की संभावना है. साथ ही बांसवाड़ा, बारां, डूंगरपुर, सवाई माधोपुर, टोंक और झुंझुनू जिलों में अति उष्ण लहर चलने की संभावना है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और जालौर जिलों में उष्ण लहर को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही श्रीगंगानगर, बाड़मेर और जैसलमेर जिलों में अति उष्ण लहर को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
झारखंड: लालू की जमानत याचिका पर सुनवाई आज
डोरंडा कोषागार से जुड़े चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की ओर से जमानत याचिका पर आज झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई होगा. पिछले सप्ताह कोर्ट के नहीं बैठने के कारण लालू की याचिका पर सुनवाई नहीं हो पायी थी.
महंगी सीएनजी के खिलाफ प्रदर्शन
सीएनजी की कीमत में लगातार बढ़ोतरी के खिलाफ ऑटो, कैब और टैक्सी चालकों ने मांगों पर सुनवाई न होने पर हड़ताल की चेतावनी दी है. ऑटो चालक आज अपनी मांगों के समर्थन में जंतर मंतर पर प्रदर्शन करेंगे.
आरबीआई मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक
आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास की अगुवाई में चल रही नए वित्त वर्ष की पहली दो दिवसीय मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक का आज अंतिम दिन आज. इस बैठक के नतीजों की घोषणा आज होगी. आरबीआई नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं होने की संभावना है.
JEE Mains Exam 2022
एनटीए ने देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन्स आवेदन में सुधार करने का मौका दिया है. आवेदन एडिट करने की आखिरी तारीख आज रात 9 बजे तक है. jeemain@nta.ac.in पर लॉग इन कर अपने आवेदनों को एडिट कर सकते हैं. दूसरे अटेम्प्ट के लिए आवेदन भी आज से शुरू हो रहे हैं जो 3 मई तक लिए जाएंगे.
नवरात्रि छठवां दिन
आज नवरात्रि में सातवें दिन मां कालरात्रि की उपासना होगी. मां कालरात्रि का शरीर अंधकार की तरह काला है. मां के बाल लंबे और बिखरे हुए हैं. मां का ये स्वरूप देखने में भले ही भयानक लगता है, लेकिन ये बड़ा ही शुभ फलदायक है. इसलिए देवी मां का एक नाम शुंभकारी भी है. ग्रहों में शनि ग्रह पर देवी मां का आधिपत्य बताया जाता है. इनके स्मरण मात्र से ही भूत-पिशाच, भय और अन्य किसी भी तरह की परेशानी तुरंत दूर भाग जाती है.
IPL 2022 : आज मयंक की टीम से भिड़ेगी हार्दिक की सेना
आईपीएल 2022 का 16वां मैच गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच आज यानी 8 अप्रैल को मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें आईपीएल में पहली बार आमने-सामने होंगी. इस सीजन में पंजाब की टीम तीन में से दो मैच जीत चुकी है. वहीं गुजरात इस सीजन कोई मैच न हारने वाली एकमात्र टीम है. दोनों टीमों के बीच मुकाबला शुक्रवार को शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. मैच का टॉस शाम 7 बजे होगा.