पायलट का शक्ति प्रदर्शन
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट 7 सितंबर को 45 साल के हो (Pilot birthday on 7th September) जाएंगे. 6 सितंबर यानी आज जन्मदिन से 1 दिन पहले सचिन पायलट जयपुर में बड़ा शक्ति प्रदर्शन करेंगे.
कोविड स्वास्थ्य सहायकों का महापड़ाव
कोविड स्वास्थ्य सहायकों (CHA) के साथ सांसद किरोड़ी लाल मीणा का महापड़ाव जारी है. अजमेर रोड स्थित एक फार्महाउस में महापड़ाव चल रहा है. रात को प्रदर्शनकारियों के साथ ही किरोड़ी लाल मीणा सोए. वहीं, आज सीएमओ स्तर पर दूसरे दौर की वार्ता होगी. मांगें नहीं माने जाने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी गई है.
सीएम अशोक गहलोत आज जाएंगे केरल
सीएम अशोक गहलोत आज केरल जाएंगे. वे स्पेशल प्लेन से तिरुवंतपुरम जाएंगे. फिर सड़क मार्ग से तिरुवंतपुरम से कन्याकुमारी जाएंगे. बता दें, गहलोत कन्याकुमारी में रात्रि विश्राम करेंगे. इसके बाद 7 सितंबर को भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा लेंगे.
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का कोटा दौरा
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कोटा आएंगे. कोटा में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में आयोजित रिटायर्ड शिक्षक सम्मान समारोह में शामिल होंगे.
शेख हसीना-पीएम मोदी मुलाकात
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना आज पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगी.
राष्ट्रपति से मिलेंगे बीजेपी विधायक
दिल्ली सरकार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर आज भाजपा विधायाक राष्ट्रपति मुर्मू से मिलेंगे.
सत्येन्द्र जैन पर सुनवाई
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी.
दिल्ली में नीतीश कुमार
बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज दिल्ली में होंगे. वो विपक्षी नेताओं से मुलाकात करेंगे.
साइरस मिस्त्री का अंतिम संस्कार
टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का आज मुंबई में अंतिम संस्कार होगा. साइरस की सोमवार को रोड हादसे में मौत हो गई थी.
Asia Cup में आज भारत बनाम श्रीलंका
भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप में आज सुपर-4 का मुकाबला खेला जाएगा.