भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड का पानी पर फैसला
भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड की चंडीगढ़ में हुई बैठक में लिया गया फैसला. आज यानी 1 से 30 सितम्बर तक राजस्थान को पानी मिलेगा. इसके अंतर्गत आईजीएनपी में 10600 और गंगा कैनाल में 2400 क्यूसेक चलेगा पानी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केरल दौरा
पीएम मोदी एक और दो सितंबर को कोच्चि में कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत के जलावतरण के लिए कर्नाटक और केरल का दौरा करेंगे और मंगलूरू में लगभग 3,800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
झारखंड कैबिनेट की बैठक
झारखंड सरकार विधानसभा का विशेष सत्र बुला सकती है. आज इसे लेकर कैबिनेट की बैठक होगी. जिसमें प्रमुख तौर पर इस एजेंडे को शामिल किया गया है. अगर कैबिनेट में सभी मंत्रियों की सहमति मिल जाती है तो दिल्ली की तर्ज पर सरकार विशेष सत्र बुलाकर अपना विश्वास मत पेश कर सकती है.
हुबली ईदगाह विवाद
अंजुमन-ए-इस्लाम निगम आयुक्त के खिलाफ आज मजिस्ट्रेट कोर्ट जाएगा. ईदगाह मैदान में गणेश चतुर्थी समारोह मनाने की इजाजत के विरोध में ये फैसला लिया गया है. अंजुमन ए इस्लाम हुबली ईदगाह में गणेश उत्सव मनाने की अनुमति देने वाले निगम आयुक्त के खिलाफ 1 सितंबर को मजिस्ट्रेट कोर्ट में याचिका दायर करेगा. इससे पहले मुस्लिम संगठन अंजुमन ए इस्लाम ने भी HC के फैसले के खिलाफ दो-तीन दिन के भीतर इस कर्नाटक हाई कोर्ट का रुख करने का मन बनाया है.
अजय मिश्रा की जमानत बांड पर HC में सुनवाई
अजय मिश्रा की जमानत बांड रद्द इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ साल 2000 में लखीमपुर खीरी में हुए प्रभात हत्याकांड में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की जमानत रद्द करने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करेगा.
दिल्ली में निजी दुकानों पर शराब बैन
दिल्ली में आज से सिर्फ सरकारी ठेकों पर शराब बिकेगी. सभी निजी दुकानों पर इसकी बिक्री पर रोक लग गई है.
आज से बदलेंगे बैंक और बीमा नियम
एक सितंबर से बैंक, बीमा और टोल समेत पांच नियम बदल रहे हैं. इसका असर आपकी जेब पर पड़ेगा. बीमा प्रीमियम में राहत मिलेगी, जेब पर टोल का बोझ बढ़ेगा.