बीकानेर में उपेन यादव का धरना प्रदर्शन
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव आज रीट परीक्षा सिलेबस जारी करवाने सहित अन्य मुद्दों को लेकर निदेशालय में घेराव करेंगे.
![Rajasthan news today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1_0108newsroom_1659316243_113.jpg)
पीसीसी कार्यालय में जनसुनवाई
तमाम नाराजगी के बाद आखिर मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास को इस बार जनसुनवाई कार्यक्रम में शामिल किया गया है. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में होने वाली जनसुनवाई में मंत्री प्रताप सिंह और मुरारी लाल मीणा शामिल होंगे.
![Rajasthan news today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/2_0108newsroom_1659316243_357.jpg)
सिरोही में जुटेंगे कांग्रेस सेवादल के 700 पदाधिकारी
सिरोही जिले में भाजपा के प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर के बाद अब कांग्रेस सेवादल का राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित होने जा रहा है (Congress Seva Dal In Sirohi). तीन दिन तक चलने वाले सेवादल का प्रशिक्षण आबूरोड स्थित ब्रह्माकुमारी संस्थान के मानसरोवर कॉम्पलेक्स में आयोजित होगा. ये 1 अगस्त से 3 अगस्त तक चलेगा.
![Rajasthan news today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3_0108newsroom_1659316243_355.jpg)
आज निकलेगी तीज माता की सवारी
राजधानी जयपुर में आज तीज माता की सवारी निकाली जाएगी. यह सवारी जनानी ड्योढ़ी से रवाना होकर त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़ और गणगौरी बाजार होते हुए पालका बाग तक जाएगी. भोग कार्यक्रम के बाद सवारी वहां से रवाना होकर रावला पहुंचेगी.
![Rajasthan news today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4_0108newsroom_1659316243_180.jpg)
आज हनुमानगढ़, संगरिया और रावतसर के सभी स्कूलों में अवकाश
मूसलाधार बारिश के चलते हनुमानगढ़ शहर, संगरिया व रावतसर के सभी स्कूलों में 1 अगस्त को अवकाश रहेगा. जिला कलेक्टर ने यह आदेश जारी किया है.
![Rajasthan news today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5_0108newsroom_1659316243_529.jpg)
अगस्त महीने में होंगे ये बदलाव
अगस्त का महीना शुरू हो गया. हर महीने की तरह इस बार भी अगले महीने से कई अहम बदलाव होने जा रहे हैं. ये ऐसे बदलाव हैं, जो सीधे आपके जेब पर असर डालेंगे. इन बदलावों में गैस की कीमत, बैंकिंग सिस्टम, आईटीआर, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम फसल बीमा योजना में होनेवाला अपडेट शामिल है.
![Rajasthan news today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6_0108newsroom_1659316243_526.jpg)
बैंक ऑफ बड़ौदा ने बदला चेक से पेमेंट का नियम
आज से बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) में चेक से भुगतान करने के नियम बदल जाएंगे. आरबीआई (RBI) ने बैंक ऑफ बड़ौदा को गाइडलाइन जारी किया था. गाइडलाइन के अनुसार 5 लाख रुपए या इससे अधिक के अमाउंट वाले चेक के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम लागू कर दिया गया है. इसके तहत बैंक को चेक से जुड़ी जानकारी SMS, नेट बैंकिंग या मोबाइल ऐप से देनी होती है.
![Rajasthan news today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7_0108newsroom_1659316243_904.jpg)
पश्चिम बंगाल में कैबिनेट मीटिंग
पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 28 जुलाई को कैबिनेट की बैठक बुलाई थी. इसके तीन दिनों के बाद ही 1 अगस्त यानी आज फिर से कैबिनेट की बैठक बुलाई है. इतनी जल्दी कैबिनेट की बैठक बुलाए जाने से कयासों का दौर शुरू हो गया है और इसके साथ ही मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें भी तेज हो गई है. बता दें कि शिक्षक भर्ती घोटाले के चलते ममता सरकार सवालों के घेरे में है.
![Rajasthan news today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8_0108newsroom_1659316243_566.jpg)
दिल्ली मेट्रो का ग्राहक संतुष्टि सर्वे
दिल्ली मेट्रो एक अगस्त से 28 अगस्त तक ऑनलाइन ग्राहक संतुष्टि सर्वे का आठवां संस्करण शुरू करेगा. जिसके तहत दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्री ऑनलाइन सर्वे में भाग ले सकते हैं. यह सर्वे हिंदी और अंग्रेजी दो भाषाओं में होगा. इसमें मेट्रो की उपलब्धता और सुरक्षा जैसे कई मानकों पर प्रश्न पूछे जाएंगे. इस सर्वे का मुख्य उद्देश्य मेट्रो की विविध सेवाओं और सुविधाओं पर यात्रियों की राय जानना है.
![Rajasthan news today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9_0108newsroom_1659316243_994.jpg)
छात्रों के अभिभावकों के खातों में पैसा
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार इस बार कक्षा एक से 8 तक के बच्चों को 1200 रुपए की धनराशि देगी. इससे छात्र यूनीफॉर्म, स्वेटर, जूता-मोजा, स्कूल बैग और स्टेशनरी खुद खरीद सकेंगे. पैसे छात्रों के परिजनों या अभिभावक के खाते में डीबीटी के जरिए ट्रांसफर किए जाएंगे. आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से पैसा भेजने की शुरुआत करेंगे.
![Rajasthan news today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10_0108newsroom_1659316243_1072.jpg)