उदयपुर दौरे पर राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज उदयपुर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे पन्नाधाय की प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे.
पीसीसी में जनसुनवाई
राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय पर आज एक बार फिर जनसुनवाई होगी. कांग्रेस मुख्यालय पर आज मंत्री टीकाराम जूली जनसुनवाई करेंगे.
मौसम अपडेट: राजस्थान के 5 संभागों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 5 संभागों में बारिश की संभावना जताई है. विभाग ने आज अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा और उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने की संभावना है.
इंडिया एट द रेट 100
PM की आर्थिक सलाहकार परिषद 'इंडिया एट द रेट 100' के लिए प्रतिस्पर्धात्मकता रोडमैप जारी करेगी. यह दस्तावेज ईएसी-पीएम के अध्यक्ष डॉ. बिबेक देबरॉय, जी-20 के शेरपा अमिताभ कांत, ईएसी-पीएम के सदस्य संजीव सान्याल की उपस्थिति में जारी किया जाएगा।'.
तीस्ता सीतलवाड़ पर SC
सुप्रीम कोर्ट में आज तीस्ता सीतलवाड़ की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी. उन पर गुजरात दंगों के दौरान साजिश रचने का आरोप है. गुजरात सरकार ने हलफनामा दाखिल कर जमानत का विरोध किया है.
बेंगलुरु ईदगाह मैदान में गणेश चतुर्थी
बेंगलुरु ईदगाह मैदान में गणेश चतुर्थी मनाने के मामले में वक्फ बोर्ड की याचिका पर आज SC में सुनवाई होगी.
सिसोदिया के लॉकर की जांच
CBI आज मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की जांच करेगी. इस दौरान परिवार का एक सदस्य मौजूद रहेगा.
दिल्ली के निजी स्कूलों में EWS Seats के लिए ड्रॉ
दिल्ली के निजी स्कूलों में EWS कोटा के अंतर्गत ईब्ल्यूएस सीटों के लिए आज ड्रॉ निकाला जाएगा. इन सीटों पर दाखिले के लिए शिक्षा निदेशालय 18 से 25 अगस्त तक चली आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद पहला कंप्यूटराइज्ड ड्रॉ आज निकाला जा रहा है. इस संबंध में निदेशालय ने दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं.
नीट यूजी आंसर की आज हो सकती है जारी
एनटीए की ओर से प्रोविजनल आंसर की यानी अंतरिम उत्तर कुंजी आज मंगलवार, 30 अगस्त को जारी किए जाने की पूरी संभावना है. अंतरिम उत्तर कुंजी जारी होने के साथ ही इस पर आपत्तियां भी आमंत्रित की जाएंगी. 17 जुलाई, 2022 को आयोजित की गई राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा यानी नीट यूजी में करीब 18.50 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे.
हरतालिका तीज आज
हरतालिका तीज व्रत को करने से वैवाहिक जीवन सुखमय रहता है और पति-पत्नी के बीच आपसी प्रेम बढ़ता है. भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरितालिका तीज का व्रत रखा जाता है. इस साल हरतालिका तीज व्रत 30 अगस्त को (Hartalika Teej 2022) है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अखंड सौभाग्य की कामना के साथ व्रत रखती हैं और पूजा करती हैं.