बाबा विजयदास की कलश यात्रा
पसोपा से आज से बाबा विजयदास की अस्थिकलश यात्रा का आगाज होगा. अस्थि कलश आज से राजस्थान के विभिन्न गांवों में घूमेगी. आज यहां भागवत कथा भी आयोजित की जा रही है.
रामपाल जाट का अजमेर दौरा
राजस्व मंत्री रामपाल जाट आज अजमेर दौरे पर होंगे.
उदयपुर में महिलाओं का मेला
उदयपुर की सहेलियों की बाड़ी में दो दिवसीय मेला आज भरेगा. अपनी तरह के इस अनोखे मेले में पुरुषों का प्रवेश निषेध रहेगा. ये 124 साल पुराना ऐतिहासिक मेला है.
Rajasthan Weather Update: पश्चिमी हिस्सों में हल्की बारिश
पिछले कई दिनों से लगातार मॉनसूनी बारिश से तरबतर मरूभूमि के लिए आज कोई खास चेतावनी जारी नहीं की गई है. पश्चिमी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है.
पीएम मोदी का दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन आज दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में होंगे. वो यहां अन्ना विश्वविद्यालय (Anna University) के दीक्षांत समारोह (Convocation) में शामिल होंगे. इसके बाद शाम को अपने गृह राज्य गुजरात (Gujarat) पहुंचेगे.
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के दो साल
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की शुरुआत के दो साल पूरे होने पर गृह मंत्री अमित शाह नए कार्यक्रमों की शुरुआत करेंगे. इस मौके पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की उपस्थिति में शिक्षा और कौशल विकास से संबंधित कई नई पहलों का शुभारंभ किए जाने संबंधी जानकारी मंत्रालय की ओर से दी गई है.
चित्रकूट में भाजपा का प्रशिक्षण शिविर
उत्तर प्रदेश में हाल ही में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद बीजेपी की सरकार बनने के बाद अब चित्रकूट में पार्टी के पदाधिकारियों एवं विभाग के संयोजकों के लिए तीन दिवसीय बैठक का आयोजन किया जा रहा है. यह बैठक 29 से लेकर 31 जुलाई तक होगी. सूत्रों की माने तो इस बैठक में प्रदेश के पदाधिकारियों के अलावा सरकार के कैबिनेट मंत्रियों को बुलाया गया है. इसमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे.
सपा नेता आजम के जौहर विवि से तारबंदी हटाने का काम आज से
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने सपा नेता आजम खां के ड्रीम प्रोजेक्ट मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी की दो इमारतों से कब्जा छोड़ दिया है. नों बिल्डिंगों को सील मुक्त करते हुए तार हटा दिए हैं. रबंदी हटाने का काम आज शुरू हो जाएगा.
टी 20 मुकाबला
वेस्टइंडीज और भारत के बीच आज यानी 29 जुलाई को टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. हाल ही में 3-0 से वनडे सीरीज पर क्लीन स्वीप करने के बाद भारतीय टीम की नजर अब पांच मैचों की टी-20 सीरीज पर है, जो नियमित कप्तान रोहित शर्मा की कैप्टेंसी में खेला जाएगा. इस मुकाबले का आगाज शुक्रवार की शाम 8 बजे शुरू होगा.
CWG में भारत आज
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत और पाकिस्तान के बीच बैडमिंटन का मुकाबला होगा.इसके साथ ही टीटी और क्रिकेट में भी भारतीय टीम दमखम दिखाएगी. साल 2022 के राष्ट्रमंडल खेल खास हैं, क्योंकि इस सीजन पहली बार किसी बहु-राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पुरुषों से ज्यादा महिला प्रतिभागी हिस्सा ले रही हैं. बर्मिंघम खेलों में 136 महिला खिलाड़ी और 134 पुरुष खिलाड़ी हिस्सा लेंगी. वहीं, 10 मिश्रित टीम स्पर्धाएं होंगी. इस साल कॉमनवेल्थ खेलों में हिस्सा लेने वाले सभी देशों में से 61 ने अब तक राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीते हैं. ऐसे में आयोजकों को उम्मीद है कि साल 2022 में कुछ और देश अपना पहला पदक जीतेंगे.