सीएम गहलोत की कलेक्टर्स संग बैठक
सीएम अशोक गहलोत आज दोपहर कलेक्टर्स के साथ बैठक करेंगे. इसमें संभागीय आयुक्त भी मौजूद रहेंगे. मीट में पानी और बिजली सहित कई मुद्दों पर फीडबैक लिया जाएगा. इसमें कई विभागों के मंत्री भी शिरकत करेंगे.
चूरू में ममता भूपेश
महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री ममता भूपेश आज चूरू सुबह 11 बजे लेंगी अधिकारियों की बैठक लेंगी. गुरुवार को वे पहुंची और सर्किट हाउस में ठहरी हैं.
अजय यादव की पीसीसी में बैठक
एससी एसटी के बाद अब ओबीसी को साधने की कवायद कांग्रेस ने तेज कर दी है. आज ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव सुबह 11 बजे पीसीसी में इसी मुद्दे पर पीसी करेंगे. उसके बाद पीसीसी में ओबीसी विभाग की बैठक लेंगे .
बिजली संकट को लेकर भाजपा का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन
प्रदेश में बिजली के गहराते संकट के बीच भाजपा आज प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करेगी. प्रदर्शन के जरिए वो राज्य सरकार को घेरने की कोशिश करेगी.
राजस्थान मौसम अपडेट: 9 जिलों में ऑरेंज और 7 में येलो अलर्ट
राजस्थान में हीट वेव को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी राजस्थान के 9 जिलों में ऑरेंज तो पूर्वी राजस्थान के 7 जिलों में येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है.
पीएम जीपीबीएस का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री आज दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ग्लोबल पाटीदार बिजनेस समिट (जीपीबीएस) का उद्घाटन करेंगे. इसका आयोजन सरदारधाम करा रहा है.
देश का पहला सेमीकॉन सम्मेलन
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरु में देश के पहले सेमीकॉन इंडिया 2022 सम्मेलन (Semicon India 2022 Conference) का उद्घाटन करेंगे. भारत को इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण, सेमीकंडक्टर डिजाइन, विनिर्माण एवं नवाचार में अग्रणी बनाने के विजन को आगे बढ़ाने के लिए यह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है.
झारखंड में आदिग्राम कार्यशाला
जन जातीय मामलों के मंत्रालय ने झारखंड में आदिग्राम पर 2 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया था. आज इसका दूसरा और अंतिम दिन है.
उत्तराखंड में जंगलों की आग को लेकर रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने गर्मी को लेकर आज रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में जंगलों की आग तेजी से फैलने, मैदानी क्षेत्रों में भी आग लगने की घटनाएं होने को लेकर चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर जिलों में चार हजार मीटर से ऊंचे क्षेत्रों में बर्फ पिघलने की दर और बढ़ने से हिमस्खलन की आशंका है.
IPL 2022 में आज पंजाब और लखनऊ की भिड़ंत
सीजन के 42वें मैच में आज पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें पहली बार एक दूसरे से भिड़ेंगी.