सीएम हाउस में बैठक
आज शाम को 7 बजे मुख्यमंत्री निवास पर विधायक दल की बैठक होगी. मीटिंग में मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन मौजूद रहेंगे.
जयपुर में गडकरी
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर धानक्या में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शामिल होंगे. कार्यक्रम शाम 4 बजे से होगा.
रन फॉर उदयपुर
प्रताप गौरव केन्द्र, नगर निगम एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हेरिटेज संरक्षण के संदेश को लेकर "रन फॉर उदयपुर" का आयोजन होगा. इस दौड़ को पूर्व केंद्रीय मंत्री राजवर्धन सिंह राठौड़ और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया हरी झंडी दिखाएंगे.
मन की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम के माध्यम से देश की जनता को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे मन की बात रेडियो कार्यक्रम करते हैं.
अहमदाबाद में केजरीवाल और मान
आज अहमदाबाद के दौरे पर अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान रहेंगे. केजरीवाल मान के साथ संविदा और आउट सोर्सिंग पर काम करने वाले कर्मचारियों के दोपहर संवाद करेंगे. ये कार्यक्रम अहमदाबाद के नवा नरोडा में रखा गया है.
इनेलो की मेगा रैली
के फतेहाबाद में आज पूर्व उप-प्रधानमंत्री और इनेलो के संस्थापक चौधरी देवी लाल की जयंती के अवसर इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) ने मेगा रैली आयोजित की है. इस रैली में शामिल होने के लिए विपक्षी दलों के नेताओं बुलाया गया है.
अंकिता भंडारी का अंतिम संस्कार
उत्तराखंड में अंकिता भंडारी का पार्थिव शरीर श्रीनगर गढ़वाल पहुंच चुका है. आज रविवार को विधि विधान के साथ अंकिता भंडारी की अंत्येष्टि एनआईटी घाट श्रीनगर में की जाएगी. पार्थिव शरीर को राजकीय मेडिकल कॉलेज में रखा गया है. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रशासन की टीमें घाट व मोर्चरी पर मौजूद हैं.
विश्व फार्मासिस्ट दिवस
25 सितंबर विश्व फार्मासिस्ट दिवस के रूप में मनाया जाता है. विश्व फार्मासिस्ट दिवस (World Pharmacist Day) अंतरराष्ट्रीय फार्मास्यूटिकल फेडरेशन की पहल पर मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य फार्मासिस्ट के काम और उसकी उपयोगिता को बताना है.
विश्व बेटी दिवस
आज विश्व बेटी दिवस है. हर साल सितंबर के आखिरी संडे को डॉटर्स डे मनाया जाता है. इस साल डॉटर्स डे 25 सितंबर को मनाया जा रहा है.
पितृ मोक्ष अमावस्या आज
पितृ पक्ष के आखिरी श्राद्ध को पितृपक्ष अमावस्या कहा जाता है. मान्यता है कि यदि किसी कारणवश तिथि के अनुसार अपने पूर्वजों का श्राद्ध कर्म नहीं कर पाते तो, सर्वपितृ अमावस्या (Sarva Pitru Amavasya) के दिन जरूर श्राद्ध करना चाहिए. ऐसा करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है, और वो प्रसन्न होकर धरती लोक से वापस जाते हैं. साथ ही अपनों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद भी देते हैं.