ETV Bharat / city

NEWS TODAY : जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव, न्यूज़ टूडे में जानिए वो खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी निगाहें...

Rajasthan top 10 news of today 24 march , Rajasthan latest breaking news
NEWS TODAY : जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 7:00 AM IST

  • शाहजहांपुर बॉर्डर पर किसानों का धरने का आज 100वां दिन
    Rajasthan top 10 news of today 24 march , Rajasthan latest breaking news
    शाहजहांपुर बॉर्डर पर किसानों का धरना

अलवर जिले के शाहजहांपुर बॉर्डर पर बैठे किसानों के धरने के आज 100 दिन पूरे हो जाएंगे. 26 मार्च को किसानों ने बंद बुलाया है. वहीं 28 मार्च को कृषि कानूनों की होली जलाई जाएगी.

NEWS TODAY
  • राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का फाइनल और समापन समारोह आज
    Rajasthan top 10 news of today 24 march , Rajasthan latest breaking news
    राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का फाइनल

भरतपुर में आयोजित हो रही नेशनल सॉफ्टबॉल प्रतियागिता का आज फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. आज ही प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित होगा.

  • जनजाति मंत्री अर्जनु बामनिया उदयपुर और राजस्व मंत्री हरीश चौधरी का नागौर दौरा
    Rajasthan top 10 news of today 24 march , Rajasthan latest breaking news
    जनजाति मंत्री अर्जनु बामनिया का दौरा
    Rajasthan top 10 news of today 24 march , Rajasthan latest breaking news
    राजस्व मंत्री हरीश चौधरी

प्रदेश के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी आज नागौर दौरे पर रहेंगे जहां वे जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. वहीं जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री अर्जुनसिंह बामनिया आज रहेंगे उदयपुर के प्रवास पर. यहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.

  • राजस्थान उपचुनाव : प्रत्याशियों के नामांकन का आज दूसरा दिन
    Rajasthan top 10 news of today 24 march , Rajasthan latest breaking news
    प्रत्याशियों के नामांकन का आज दूसरा दिन

राजस्थान की तीन सीटों सहाड़ा, सुजानगढ़ और राजसमंद सीटों पर उपचुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया आज दूसरे दिन भी जारी रहेगी. पहले दिन किसी भी विधानसभा क्षेत्र में नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुए. नामांकन की अंतिम तारीख 30 मार्च है.

  • कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद आज रहेंगे जैसलमेर दौरे पर
    Rajasthan top 10 news of today 24 march , Rajasthan latest breaking news
    कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद

कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद आज जैसलमेर जिले के नाचना व मोहनगढ़ क्षेत्र का दौरा करेंगे. इस दौरान वे तूफान-आंधी से हुए फसलों के नुकसान का जायजा लेंगे.

  • भारत और पाकिस्तान के सिंधु आयुक्तों के बीच बैठक
    Rajasthan top 10 news of today 24 march , Rajasthan latest breaking news
    भारत और पाकिस्तान के सिंधु आयुक्तों के बीच बैठक

भारत और पाकिस्तान के सिंधु आयुक्तों के बीच बैठक का दूसरा दिन है. मंगलवार को शुरु हुई इस बैठक में आज चिनाब नदी पर भारत की जलविद्युत परियोजनाओं के डिजाइन पर इस्लामाबाद की चिंताओं सहित अनेक मुद्दों पर चर्चा होगी. यह स्थाई सिंधु आयोग की सालाना बैठक होगी. सिंधु जल संधि के प्रावधानों के तहत दोनों आयुक्तों को वर्ष में कम से कम एक बार क्रमवार तरीके से भारत और पाकिस्तान में मुलाकात करना होता है.

  • इलेक्टोरल बॉन्ड की बिक्री शुरू होने के खिलाफ याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
    Rajasthan top 10 news of today 24 march , Rajasthan latest breaking news
    सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

24 मार्च को सुप्रीम कोर्ट इलेक्टोरल बॉन्ड की बिक्री शुरू होने के खिलाफ याचिका पर सुनवाई करेगा. मुख्य न्यायाधीश एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और न्यायमूर्ति वी रामसुब्रमण्यन की पीठ ने एक एनजीओ के इस अभिवेदन का संज्ञान लिया कि उसकी याचिका पर तत्काल सुनवाई होनी चाहिए.

  • आज पूरी होगी पीएम मोदी की हाइपर रियलिस्टिक रंगोली
    Rajasthan top 10 news of today 24 march , Rajasthan latest breaking news
    पीएम मोदी की हाइपर रियलिस्टिक रंगोली

रंगोली आर्टिस्ट शिवा मानिकपुरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाइपर रियलिस्टिक रंगोली बना रहे हैं. ये रंगोली आज बनकर तैयार हो जाएगी. इस रंगोली को आज से आम लोग भी देख पाएंगे. शिवा मानिकपुरी पीएम की हाइपर रियलिस्टिक रंगोली बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी कर रहे हैं. शिवा 50×60 फीट यानी 3 हजार स्क्वॉयर फीट की रंगोली बना रहे हैं. शहर के गुजराती स्कूल परिसर में शिवा 17 मार्च से रंगोली बनाने में जुटे है.

  • निकिता तोमर हत्या मामले में आज आएगा फैसला
    Rajasthan top 10 news of today 24 march , Rajasthan latest breaking news
    निकिता तोमर हत्या मामले में फैसला

हरियाणा के बल्लभगढ़ के बहुचर्चित निकिता तोमर हत्याकांड का फैसला आज सुनाया जाएगा. पुलिस ने इस मामले में 11 दिनों के अंदर 700 पेज की चार्जशीट पेश की थी. मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हुई है.

  • इमरान हाशमी का 42वां जन्मदिन
    Rajasthan top 10 news of today 24 march , Rajasthan latest breaking news
    इमरान हाशमी का 42वां जन्मदिन

मशहूर फिल्म अभिनेता इमरान हाशमी आज अपना 42वां बर्थडे मना रहे हैं. इमरान फिल्‍मों में अपने बोल्‍ड अंदाज के लिए जाने जाते हैं. यही कारण है कि फिल्‍म इंडस्‍ट्री में उन्‍हें 'सीरीयल किसर' का तमगा मिला हुआ है. उनकी फिल्‍मों के गाने काफी प्रभावशाली होते हैं और लोगों की जुबां पर आसानी से चढ़ जाते हैं.

  • शाहजहांपुर बॉर्डर पर किसानों का धरने का आज 100वां दिन
    Rajasthan top 10 news of today 24 march , Rajasthan latest breaking news
    शाहजहांपुर बॉर्डर पर किसानों का धरना

अलवर जिले के शाहजहांपुर बॉर्डर पर बैठे किसानों के धरने के आज 100 दिन पूरे हो जाएंगे. 26 मार्च को किसानों ने बंद बुलाया है. वहीं 28 मार्च को कृषि कानूनों की होली जलाई जाएगी.

NEWS TODAY
  • राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का फाइनल और समापन समारोह आज
    Rajasthan top 10 news of today 24 march , Rajasthan latest breaking news
    राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का फाइनल

भरतपुर में आयोजित हो रही नेशनल सॉफ्टबॉल प्रतियागिता का आज फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. आज ही प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित होगा.

  • जनजाति मंत्री अर्जनु बामनिया उदयपुर और राजस्व मंत्री हरीश चौधरी का नागौर दौरा
    Rajasthan top 10 news of today 24 march , Rajasthan latest breaking news
    जनजाति मंत्री अर्जनु बामनिया का दौरा
    Rajasthan top 10 news of today 24 march , Rajasthan latest breaking news
    राजस्व मंत्री हरीश चौधरी

प्रदेश के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी आज नागौर दौरे पर रहेंगे जहां वे जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. वहीं जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री अर्जुनसिंह बामनिया आज रहेंगे उदयपुर के प्रवास पर. यहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.

  • राजस्थान उपचुनाव : प्रत्याशियों के नामांकन का आज दूसरा दिन
    Rajasthan top 10 news of today 24 march , Rajasthan latest breaking news
    प्रत्याशियों के नामांकन का आज दूसरा दिन

राजस्थान की तीन सीटों सहाड़ा, सुजानगढ़ और राजसमंद सीटों पर उपचुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया आज दूसरे दिन भी जारी रहेगी. पहले दिन किसी भी विधानसभा क्षेत्र में नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुए. नामांकन की अंतिम तारीख 30 मार्च है.

  • कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद आज रहेंगे जैसलमेर दौरे पर
    Rajasthan top 10 news of today 24 march , Rajasthan latest breaking news
    कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद

कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद आज जैसलमेर जिले के नाचना व मोहनगढ़ क्षेत्र का दौरा करेंगे. इस दौरान वे तूफान-आंधी से हुए फसलों के नुकसान का जायजा लेंगे.

  • भारत और पाकिस्तान के सिंधु आयुक्तों के बीच बैठक
    Rajasthan top 10 news of today 24 march , Rajasthan latest breaking news
    भारत और पाकिस्तान के सिंधु आयुक्तों के बीच बैठक

भारत और पाकिस्तान के सिंधु आयुक्तों के बीच बैठक का दूसरा दिन है. मंगलवार को शुरु हुई इस बैठक में आज चिनाब नदी पर भारत की जलविद्युत परियोजनाओं के डिजाइन पर इस्लामाबाद की चिंताओं सहित अनेक मुद्दों पर चर्चा होगी. यह स्थाई सिंधु आयोग की सालाना बैठक होगी. सिंधु जल संधि के प्रावधानों के तहत दोनों आयुक्तों को वर्ष में कम से कम एक बार क्रमवार तरीके से भारत और पाकिस्तान में मुलाकात करना होता है.

  • इलेक्टोरल बॉन्ड की बिक्री शुरू होने के खिलाफ याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
    Rajasthan top 10 news of today 24 march , Rajasthan latest breaking news
    सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

24 मार्च को सुप्रीम कोर्ट इलेक्टोरल बॉन्ड की बिक्री शुरू होने के खिलाफ याचिका पर सुनवाई करेगा. मुख्य न्यायाधीश एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और न्यायमूर्ति वी रामसुब्रमण्यन की पीठ ने एक एनजीओ के इस अभिवेदन का संज्ञान लिया कि उसकी याचिका पर तत्काल सुनवाई होनी चाहिए.

  • आज पूरी होगी पीएम मोदी की हाइपर रियलिस्टिक रंगोली
    Rajasthan top 10 news of today 24 march , Rajasthan latest breaking news
    पीएम मोदी की हाइपर रियलिस्टिक रंगोली

रंगोली आर्टिस्ट शिवा मानिकपुरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाइपर रियलिस्टिक रंगोली बना रहे हैं. ये रंगोली आज बनकर तैयार हो जाएगी. इस रंगोली को आज से आम लोग भी देख पाएंगे. शिवा मानिकपुरी पीएम की हाइपर रियलिस्टिक रंगोली बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी कर रहे हैं. शिवा 50×60 फीट यानी 3 हजार स्क्वॉयर फीट की रंगोली बना रहे हैं. शहर के गुजराती स्कूल परिसर में शिवा 17 मार्च से रंगोली बनाने में जुटे है.

  • निकिता तोमर हत्या मामले में आज आएगा फैसला
    Rajasthan top 10 news of today 24 march , Rajasthan latest breaking news
    निकिता तोमर हत्या मामले में फैसला

हरियाणा के बल्लभगढ़ के बहुचर्चित निकिता तोमर हत्याकांड का फैसला आज सुनाया जाएगा. पुलिस ने इस मामले में 11 दिनों के अंदर 700 पेज की चार्जशीट पेश की थी. मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हुई है.

  • इमरान हाशमी का 42वां जन्मदिन
    Rajasthan top 10 news of today 24 march , Rajasthan latest breaking news
    इमरान हाशमी का 42वां जन्मदिन

मशहूर फिल्म अभिनेता इमरान हाशमी आज अपना 42वां बर्थडे मना रहे हैं. इमरान फिल्‍मों में अपने बोल्‍ड अंदाज के लिए जाने जाते हैं. यही कारण है कि फिल्‍म इंडस्‍ट्री में उन्‍हें 'सीरीयल किसर' का तमगा मिला हुआ है. उनकी फिल्‍मों के गाने काफी प्रभावशाली होते हैं और लोगों की जुबां पर आसानी से चढ़ जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.