राजनाथ सिंह आज आएंगे जोधपुर
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज जोधपुर पहुंचेंगे. यहां वे सालवां कला में वीर दुर्गादास राठौड़ की 385वीं जयंति पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान रक्षा मंत्री वीर दुर्गादास राठौड़ की प्रतिमा का अनावरण करेंगे.
प्रह्लाद गुंजन का विरोध प्रदर्शन
कोटा में टूटी सड़कों के विरोध में पूर्व विधायक प्रह्लाद गुंजल प्रदर्शन करेंगे. धारा 144 लागू होने के बावजूद वो रैली निकालेंगे.
RPSC सीनियर पीटीआई पद के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से माध्यमिक शिक्षा विभाग में वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक ( RPSC Sr PTI Recruitment 2022) के कुल 461 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज यानी 13 अगस्त रात्रि 12:00 बजे तक है, जबकि ऑनलाइन प्रक्रिया 15 जुलाई से चल रही है.
आज भाजयुमो फहराएगा तिरंगा
बीकानेर में आज भाजयुमो बीकानेर में एक किलोमीटर लंबा तिरंगा फहराएगा.
राजस्थान का मौसम आज
प्रदेश के कुल 11 जिलों में भारी बारिश, वज्रपात और मेघगर्जन को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
पीएम की कॉमनवेल्थ गेम्स पदकवीरों से मुलाकात
बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत की झोली में पदकों की झड़ी लगाने वाले पदकवीरों से आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुलाकात करेंगे. पीएम आज सुबह 11 बजे पीएम आवास पर एथलीट्स से मुलाकात करेंगे. भारत ने इन खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 61 मेडल अपने नाम किए थे, जिसमें 22 गोल्ड मेडल शामिल रहे.
ध्वजारोहण करेंगे गृह मंत्री अमित शाह
हर घर तिरंगा अभियान को धार देते हुए आज देश के गृहमंत्री अमित शाह अपने निवास पर ध्वजारोहण करेंगे.
अमेठी में स्मृति ईरानी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचेंगी. एक दिवसीय दौरे पर आ रहीं मंत्री स्मृति अपने गोद लिए गांव सुजानपुर में अमृत सरोवर का लोकार्पण करने के बाद जिला मुख्यालय स्थित एक विद्यालय में जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगी.