ETV Bharat / city

निकाय चुनाव: इस वजह से कांग्रेस पार्टी गुपचुप में जारी करेगी प्रत्याशियों को सिंबल, नाम नहीं होंगे सार्वजनिक - निकाय चुनाव 2020

राजस्थान में 12 जिलों के 50 निकायों ( Rajasthan Municipal body Election 2020 ) में होने जा रहे चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का 27 नवंबर को अंतिम दिन होगा.

निकाय चुनाव 2020, Rajasthan Municipal body Election 2020, jaipur news
कांग्रेस पार्टी सीधे प्रत्याशी को सिंबल देगी.
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 12:04 PM IST

Updated : Nov 26, 2020, 12:32 PM IST

जयपुर. राजस्थान में 12 जिलों के 50 निकायों ( Rajasthan Municipal body Election 2020 ) में होने जा रहे चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का 27 नवंबर को अंतिम दिन होगा. लेकिन, जिस तरह से कांग्रेस पार्टी में विधायकों की राय से टिकट देने की नई परंपरा शुरू हुई है. उसी तरह से एक परंपरा और कांग्रेस पार्टी में शुरू हुई है और वह गुपचुप तरीके से प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने के लिए पार्टी का सिंबल देने की. हालांकि, भाजपा पार्टी में किस प्रत्याशी को सिंबल दे रही है इन नामों की घोषणा निगम चुनाव में भाजपा ने की थी और पंचायती राज चुनाव में भी और अब निकाय चुनाव में भी उम्मीद है कि भाजपा किसे सिंबल दे रही है यह नाम सार्वजनिक कर दें। लेकिन, कांग्रेस पार्टी में निगम चुनाव के साथ ही यह परंपरा शुरू हो गई थी कि जिसे टिकट पार्टी की ओर से देना है, उस प्रत्याशी को सिंबल चुपचाप दे दिया जाए.

यह भी पढ़ें: प्रदेश में कोरोना के 3,285 नए मामले, कुल संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 2,53,767 पर

अब यही परंपरा निकाय चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी की ओर से बरकरार रखी जा रही है. शुक्रवार को नामांकन का अंतिम दिन है और उससे पहले पार्टी की ओर से निकाय चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कौन होगा, इसका नाम सार्वजनिक किए जाने की जगह सीधे प्रत्याशी को सिंबल दिया जाएगा. वहीं, प्रत्याशी को भी इस बात को गुप्त रखने की सलाह दी जा रही है. दरअसल, कांग्रेस पार्टी नहीं चाहती कि नामांकन दाखिल करने से पहले किसी तरीके का विवाद सामने आए. ऐसे में वह नाम सार्वजनिक करने से निगम चुनाव में भी बचती रही और पंचायती राज चुनाव के बाद अब यही फार्मूला वह निकाय चुनाव में भी अपनाने जा रही है.

यह भी पढ़ें: पहले कभी नहीं गए...अब कोरोना संक्रमित होने के बावजूद चिकित्सा मंत्री ने किया RUHS का निरीक्षण

इन 12 जिलों की 50 निकायों में हो रहे है चुनाव

  • अलवर- अलवर जिले की 6 नगर पालिका बहरोड, खैरथल, खेड़ली, किशनगढ़, बास, राजगढ़, तिजारा में चुनाव होने हैं.
  • बारां- 12 जिले की एक नगर परिषद बारां और एक नगरपालिका अंता में चुनाव है
  • भरतपुर- भरतपुर जिले की छह नगर पालिका डीग, कामा, कुम्हेर, नगर, नदबई, वैर में चुनाव होने हैं.
  • धौलपुर- धौलपुर जिले की धौलपुर नगर परिषद और बाड़ी और राजाखेड़ा नगर पालिका में चुनाव होने हैं.
  • दौसा- दौसा जिले की एक नगर परिषद दौसा और दो नगर पालिका बांदीकुई और लालसोट में चुनाव होने हैं.
  • गंगानगर- गंगानगर की आठ नगरपालिका अनूपगढ़ ,गजसिंहपुर, केसरीसिंहपुर, रायसिंहनगर, पदमपुर, सादुलशहर, श्रीकरणपुर और श्रीविजयनगर में चुनाव होने हैं.
  • जयपुर- जयपुर जिले की 10 नगर पालिका बगरू, चाकसू, चोमू, फुलेरा, जोबनेर, किशनगढ़- रेनवाल, कोटपूतली, सांभर, शाहपुरा, विराटनगर में चुनाव होने हैं.
  • जोधपुर- जोधपुर की बिलाड़ा और पीपाड़ सिटी नगर पालिका में चुनाव होने हैं.
  • कोटा- कोटा की इटावा और रामगंजमंडी नगर पालिका में चुनाव होने हैं.
  • सवाई माधोपुर- सवाई माधोपुर की सवाई माधोपुर और गंगापुर सिटी नगर परिषद में चुनाव होने हैं.
  • करौली- करौली की करौली और हिंडौन नगर परिषद और टोडाभीम नगर पालिका में चुनाव होने हैं.
  • सिरोही- सिरोही की आबू रोड नगर पालिका में चुनाव होने हैं.

जयपुर. राजस्थान में 12 जिलों के 50 निकायों ( Rajasthan Municipal body Election 2020 ) में होने जा रहे चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का 27 नवंबर को अंतिम दिन होगा. लेकिन, जिस तरह से कांग्रेस पार्टी में विधायकों की राय से टिकट देने की नई परंपरा शुरू हुई है. उसी तरह से एक परंपरा और कांग्रेस पार्टी में शुरू हुई है और वह गुपचुप तरीके से प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने के लिए पार्टी का सिंबल देने की. हालांकि, भाजपा पार्टी में किस प्रत्याशी को सिंबल दे रही है इन नामों की घोषणा निगम चुनाव में भाजपा ने की थी और पंचायती राज चुनाव में भी और अब निकाय चुनाव में भी उम्मीद है कि भाजपा किसे सिंबल दे रही है यह नाम सार्वजनिक कर दें। लेकिन, कांग्रेस पार्टी में निगम चुनाव के साथ ही यह परंपरा शुरू हो गई थी कि जिसे टिकट पार्टी की ओर से देना है, उस प्रत्याशी को सिंबल चुपचाप दे दिया जाए.

यह भी पढ़ें: प्रदेश में कोरोना के 3,285 नए मामले, कुल संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 2,53,767 पर

अब यही परंपरा निकाय चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी की ओर से बरकरार रखी जा रही है. शुक्रवार को नामांकन का अंतिम दिन है और उससे पहले पार्टी की ओर से निकाय चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कौन होगा, इसका नाम सार्वजनिक किए जाने की जगह सीधे प्रत्याशी को सिंबल दिया जाएगा. वहीं, प्रत्याशी को भी इस बात को गुप्त रखने की सलाह दी जा रही है. दरअसल, कांग्रेस पार्टी नहीं चाहती कि नामांकन दाखिल करने से पहले किसी तरीके का विवाद सामने आए. ऐसे में वह नाम सार्वजनिक करने से निगम चुनाव में भी बचती रही और पंचायती राज चुनाव के बाद अब यही फार्मूला वह निकाय चुनाव में भी अपनाने जा रही है.

यह भी पढ़ें: पहले कभी नहीं गए...अब कोरोना संक्रमित होने के बावजूद चिकित्सा मंत्री ने किया RUHS का निरीक्षण

इन 12 जिलों की 50 निकायों में हो रहे है चुनाव

  • अलवर- अलवर जिले की 6 नगर पालिका बहरोड, खैरथल, खेड़ली, किशनगढ़, बास, राजगढ़, तिजारा में चुनाव होने हैं.
  • बारां- 12 जिले की एक नगर परिषद बारां और एक नगरपालिका अंता में चुनाव है
  • भरतपुर- भरतपुर जिले की छह नगर पालिका डीग, कामा, कुम्हेर, नगर, नदबई, वैर में चुनाव होने हैं.
  • धौलपुर- धौलपुर जिले की धौलपुर नगर परिषद और बाड़ी और राजाखेड़ा नगर पालिका में चुनाव होने हैं.
  • दौसा- दौसा जिले की एक नगर परिषद दौसा और दो नगर पालिका बांदीकुई और लालसोट में चुनाव होने हैं.
  • गंगानगर- गंगानगर की आठ नगरपालिका अनूपगढ़ ,गजसिंहपुर, केसरीसिंहपुर, रायसिंहनगर, पदमपुर, सादुलशहर, श्रीकरणपुर और श्रीविजयनगर में चुनाव होने हैं.
  • जयपुर- जयपुर जिले की 10 नगर पालिका बगरू, चाकसू, चोमू, फुलेरा, जोबनेर, किशनगढ़- रेनवाल, कोटपूतली, सांभर, शाहपुरा, विराटनगर में चुनाव होने हैं.
  • जोधपुर- जोधपुर की बिलाड़ा और पीपाड़ सिटी नगर पालिका में चुनाव होने हैं.
  • कोटा- कोटा की इटावा और रामगंजमंडी नगर पालिका में चुनाव होने हैं.
  • सवाई माधोपुर- सवाई माधोपुर की सवाई माधोपुर और गंगापुर सिटी नगर परिषद में चुनाव होने हैं.
  • करौली- करौली की करौली और हिंडौन नगर परिषद और टोडाभीम नगर पालिका में चुनाव होने हैं.
  • सिरोही- सिरोही की आबू रोड नगर पालिका में चुनाव होने हैं.
Last Updated : Nov 26, 2020, 12:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.