जयपुर. राजस्थान में रीट परीक्षा में हुई अनियमितता मामले की गूंज गुरुवार को लोकसभा में भी सुनाई दी. राजस्थान से आने वाले भाजपा सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, जसकौर मीणा और आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने सदन में यह मामला उठाते हुए केंद्र सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित किया. उन्होंने परीक्षा को निरस्त कर इस प्रकरण की सीबीआई जांच करवाने की मांग भी की.
सदन में दौसा से आने वाली भाजपा सांसद जसकौर मीणा ने प्रदेश में महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार और अपराध के मामले में प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. साथ ही रीट परीक्षा अनियमितता का मामला उठाते हुए इस परीक्षा को निरस्त कर सीबीआई जांच करवाने की मांग भी की. मीणा ने कहा कि रीट परीक्षा अनियमितता की जांच राजस्थान में एसओजी कर रही है, लेकिन इस प्रकरण में कई बड़े राजनेताओं के नाम भी शामिल हैं. ऐसे में केंद्र सरकार सीबीआई के जरिए इस प्रकरण की जांच करवाए.
पढ़ें: रीट पेपर लीक मामले में 8 फरवरी को सुनवाई, 25 लाख बेरोजगारों से जुड़ा है मामला
नागौर से आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में यह मामला उठाते हुए सीबीआई जांच की मांग की. बेनीवाल ने कहा (Hanuman Beniwal on REET paper leak) कि एसओजी ने यह साफ कर दिया है कि रीट पेपर लीक हुआ है और यह पेपर कितने लोगों तक पहुंचा इसका कोई आंकड़ा नहीं है. ऐसे में युवाओं के भविष्य के लिए इस परीक्षा को निरस्त कर पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच करवाना चाहिए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके. बेनीवाल ने रीट परीक्षा अनियमितता मामले में राजस्थान सरकार के कई बड़े राजनेताओं के शामिल होने का संदेह भी जताया.
पढ़ें: BJP Protest Against REET Paper Leak: सीबीआई जांच की मांग को लेकर BJP महिला मोर्चा का हल्ला बोल
जयपुर ग्रामीण से भाजपा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने लोकसभा में राजस्थान में हुई रीट परीक्षा अनियमितता का मामला उठाया और प्रदेश की गहलोत सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए. राठौड़ ने भी इस परीक्षा की सीबीआई जांच करवाने की मांग की है.