जयपुर. अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने एक बार फिर राजस्थान की राजनीति में अपने बयान से उबाल लाकर रख दिया है. इस बार गुढ़ा ने हाल ही में संपन्न हुए राज्यसभा चुनाव में 25 करोड़ का ऑफर मिलने और साल 2020 में सरकार की उठापटक के समय 60 करोड़ का ऑफर मिलने का सनसनीखेज खुलासा किया (Gudha claimed to get big offers) है.
इतना ही नहीं गुढ़ा ने यह भी कहा कि जब उन्हें सरकार गिराने और राज्यसभा चुनाव में किसी व्यक्ति को वोट देने के लिए इतना बड़ा ऑफर मिला, तो 60 करोड़ को लेकर मन में एक बार लगा था, लेकिन पत्नी, बेटे और बेटी ने रोका. पत्नी ने मुझे कहा कि हमें पैसे नहीं चाहिए. ऐसा करने पर आपकी इज्जत खराब हो जाएगी और हमें इज्जत ही चाहिए.
पढ़ें: मलिंगा का बड़ा आरोप, कहा- पायलट ने दिया था 35 करोड़ का ऑफर
कल्ला बोले कई बार हो चुकी है हॉर्स ट्रेडिंग की कोशिश: गुढ़ा की ओर से जब यह सनसनीखेज खुलासा किया गया तो, जयपुर में जनसुनवाई करने पहुंचे मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि उन्हें किसी ने इस तरह का ऑफर दिया होगा. इसके बारे में तो वह और बेहतर बता सकते हैं. लेकिन यह बात निश्चित है कि राजस्थान में हॉर्स ट्रेडिंग करने की कोशिश कई बार हो चुकी (Allegations of horse trading in Rajasthan) है. जिसकी लोकतांत्रिक पद्धति में हर व्यक्ति निंदा करेगा. कल्ला ने कहा कि हर कोई जानता है कि राजस्थान को मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र बनाने की कई बार कोशिश हो चुकी है, लेकिन राजस्थान में कांग्रेस के लोग मजबूत और एकजुट हैं.