ETV Bharat / city

माननीयों की नई वर्किंग स्टाइल, सियासी संकट के बीच मंत्री कर रहे Work From Hotel - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कैंप

राजस्थान सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. जिस चलते मंत्री से लेकर विधायक तक सभी जैसलमेर की होटल में बाड़ेबंदी हैं. ऐसे में राजस्थान में एक नया वर्क कल्चर ईजाद हुआ है. जैसे कोरोना काल में लोग ऑफिस ना जाकर वर्क फ्रॉम होम कर रहे है. ऐसे में ही राजस्थान में सियासी संकट के बीच बाड़ेबंदी में रह रहे मंत्री वर्क फ्रॉम होटल कर रहे हैं.

political crisis in Rajasthan, Work from Hotel
राजस्थान के मंत्री कर रहे Work from Hotel
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 4:35 PM IST

जयपुर. राजस्थान में कोरोना संकट और सियासी संकट के बीच सरकार बाड़े में बंद हैं. ऐसे में मंत्रियों का कामकाज पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है. होटलों में बैठकर कुछ काम निपटाया जा सके, इसलिए Work from Home की तर्ज पर मंत्री और विधायक Work from Hotel कर रहे हैं.

जैसलमेर की होटल में बाड़ेबंदी, सचिवालय बेजान

देश में कोरोना संकट चल रहा है. इस संकट के कारण 24 मार्च के बाद एक नया वर्क कल्चर ईजाद हुआ वर्क फ्रॉम होम. जिसमें संक्रमण को देखते हुए लोगों को घर से काम करने की सुविधा मिल गई. जिससे संक्रमण से बचाव के साथ ही काम भी होता रहे. ऐसे में लोग Work from Home करते हुए दिखाई दिए लेकिन राजस्थान में कोरोना संकट के साथ ही राजनीतिक संकट व्याप्त है. जिसकी जद में राजस्थान सरकार भी आ गई है. ऐसे में राजस्थान के मंत्री अब होटल से वीसी के जरिए मीटिंगों में भाग ले रहे हैं.

political crisis in Rajasthan, Work from Hotel
राजस्थान के मंत्री कर रहे Work from Hotel

यह भी पढ़ें. अब BJP विधायकों के लिए बन रही 'रणनीति', कोर्ट के फैसले का बेसब्री से इंतजार

बता दें कि पिछले 25 दिनों से राजस्थान में मुख्यमंत्री गहलोत और पायलट के बीच आई दरार के बाद सियासी संकट छाया हुआ है. जिसके बाद 13 जुलाई को सियासी संकट को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कैंप के सभी कांग्रेस निर्दलीय और समर्थक दलों के विधायक को जयपुर के होटल फेयरमाउंट में शिफ्ट किया गया. वहीं कुछ दिन होटल में रहने के बाद मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को निर्देश दिया कि वह होटल से सचिवालय जाएं और अपने काम निपटाए. जिससे जनता के कामों में कोई रुकावट नहीं आए लेकिन 31 जुलाई को सभी विधायकों को जयपुर से जैसलमेर शिफ्ट कर दिया गया. विधायकों के साथ मंत्री भी जैसलमेर शिफ्ट हो गए. ऐसे में सचिवालय जाना आना मंत्रियों का बंद हो गया.

political crisis in Rajasthan, Work from Hotel
मंत्री वीसी के जरिए कर रहे काम

होटल में ही तैयार किया कॉन्फ्रेंस रूम

अब जयपुर में केवल मुख्यमंत्री गहलोत के अलावा तीन मंत्री ही मौजूद हैं. जिनमें मंत्री रघु शर्मा, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और मंत्री बीडी कल्ला शामिल हैं. यह तीनों मंत्री सचिवालय जाकर अपना काम भी निपटा रहे हैं लेकिन इनके अलावा बाकी सभी मंत्री पिछले 7 दिनों से जैसलमेर में चल रही बाड़ेबंदी में हैं.

यह भी पढ़ें. LIVE : बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों को नोटिस तामील कराने होटल पहुंचे CJM कोर्ट कर्मचारी

ऐसे में ये मंत्री होटल से ही अपना कामकाज निपटा रहे हैं. हालात यह है कि होटल के अंदर ही एक कॉन्फ्रेंस रूम ऐसा तैयार कर लिया गया है. जिसमें बैठकर मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों से जुड़ते हैं और अपना काम निपटाते हैं.

political crisis in Rajasthan, Work from Hotel
मंत्रियों की नई वर्क स्टाइल

मंत्री मीटिंगों में वीसी के जरिए जुड़ रहे हैं

5 अगस्त को जब सीएम ने पर्यटन महकमे की मीटिंग की तो राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष और पर्यटन राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा वीसी के जरिए जुड़े और 4 अगस्त को राजस्थान कौशल नियोजन विभाग और श्रम विभाग की सीएम की रिव्यू मीटिंग में भी उससे जुड़े दोनों मंत्री अशोक चांदना और टीकाराम जूली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही शामिल हुए. वहीं जब मंत्रियों को अपने विभाग की कोई बैठक लेनी होती है तो इसी कॉन्फ्रेंस रूम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वह अधिकारियों से जुड़ रहे हैं.

political crisis in Rajasthan, Work from Hotel
होटल में विधायक

हालांकि, सियासी संकट में ज्यादातर मंत्री अभी विभाग के कामों से दूर ही हैं. फिलहाल, मंत्री सुभाष गर्ग भी जयपुर में ही मौजूद हैं, लेकिन एक तो वह कांग्रेस के समर्थित दल RLD से हैं. दूसरा अब तक वह सचिवालय में दिखाई भी नहीं दिए हैं.

जयपुर. राजस्थान में कोरोना संकट और सियासी संकट के बीच सरकार बाड़े में बंद हैं. ऐसे में मंत्रियों का कामकाज पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है. होटलों में बैठकर कुछ काम निपटाया जा सके, इसलिए Work from Home की तर्ज पर मंत्री और विधायक Work from Hotel कर रहे हैं.

जैसलमेर की होटल में बाड़ेबंदी, सचिवालय बेजान

देश में कोरोना संकट चल रहा है. इस संकट के कारण 24 मार्च के बाद एक नया वर्क कल्चर ईजाद हुआ वर्क फ्रॉम होम. जिसमें संक्रमण को देखते हुए लोगों को घर से काम करने की सुविधा मिल गई. जिससे संक्रमण से बचाव के साथ ही काम भी होता रहे. ऐसे में लोग Work from Home करते हुए दिखाई दिए लेकिन राजस्थान में कोरोना संकट के साथ ही राजनीतिक संकट व्याप्त है. जिसकी जद में राजस्थान सरकार भी आ गई है. ऐसे में राजस्थान के मंत्री अब होटल से वीसी के जरिए मीटिंगों में भाग ले रहे हैं.

political crisis in Rajasthan, Work from Hotel
राजस्थान के मंत्री कर रहे Work from Hotel

यह भी पढ़ें. अब BJP विधायकों के लिए बन रही 'रणनीति', कोर्ट के फैसले का बेसब्री से इंतजार

बता दें कि पिछले 25 दिनों से राजस्थान में मुख्यमंत्री गहलोत और पायलट के बीच आई दरार के बाद सियासी संकट छाया हुआ है. जिसके बाद 13 जुलाई को सियासी संकट को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कैंप के सभी कांग्रेस निर्दलीय और समर्थक दलों के विधायक को जयपुर के होटल फेयरमाउंट में शिफ्ट किया गया. वहीं कुछ दिन होटल में रहने के बाद मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को निर्देश दिया कि वह होटल से सचिवालय जाएं और अपने काम निपटाए. जिससे जनता के कामों में कोई रुकावट नहीं आए लेकिन 31 जुलाई को सभी विधायकों को जयपुर से जैसलमेर शिफ्ट कर दिया गया. विधायकों के साथ मंत्री भी जैसलमेर शिफ्ट हो गए. ऐसे में सचिवालय जाना आना मंत्रियों का बंद हो गया.

political crisis in Rajasthan, Work from Hotel
मंत्री वीसी के जरिए कर रहे काम

होटल में ही तैयार किया कॉन्फ्रेंस रूम

अब जयपुर में केवल मुख्यमंत्री गहलोत के अलावा तीन मंत्री ही मौजूद हैं. जिनमें मंत्री रघु शर्मा, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और मंत्री बीडी कल्ला शामिल हैं. यह तीनों मंत्री सचिवालय जाकर अपना काम भी निपटा रहे हैं लेकिन इनके अलावा बाकी सभी मंत्री पिछले 7 दिनों से जैसलमेर में चल रही बाड़ेबंदी में हैं.

यह भी पढ़ें. LIVE : बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों को नोटिस तामील कराने होटल पहुंचे CJM कोर्ट कर्मचारी

ऐसे में ये मंत्री होटल से ही अपना कामकाज निपटा रहे हैं. हालात यह है कि होटल के अंदर ही एक कॉन्फ्रेंस रूम ऐसा तैयार कर लिया गया है. जिसमें बैठकर मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों से जुड़ते हैं और अपना काम निपटाते हैं.

political crisis in Rajasthan, Work from Hotel
मंत्रियों की नई वर्क स्टाइल

मंत्री मीटिंगों में वीसी के जरिए जुड़ रहे हैं

5 अगस्त को जब सीएम ने पर्यटन महकमे की मीटिंग की तो राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष और पर्यटन राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा वीसी के जरिए जुड़े और 4 अगस्त को राजस्थान कौशल नियोजन विभाग और श्रम विभाग की सीएम की रिव्यू मीटिंग में भी उससे जुड़े दोनों मंत्री अशोक चांदना और टीकाराम जूली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही शामिल हुए. वहीं जब मंत्रियों को अपने विभाग की कोई बैठक लेनी होती है तो इसी कॉन्फ्रेंस रूम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वह अधिकारियों से जुड़ रहे हैं.

political crisis in Rajasthan, Work from Hotel
होटल में विधायक

हालांकि, सियासी संकट में ज्यादातर मंत्री अभी विभाग के कामों से दूर ही हैं. फिलहाल, मंत्री सुभाष गर्ग भी जयपुर में ही मौजूद हैं, लेकिन एक तो वह कांग्रेस के समर्थित दल RLD से हैं. दूसरा अब तक वह सचिवालय में दिखाई भी नहीं दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.