जयपुर. राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार से अनुदान मांगों पर चर्चा का दौर शुरू होगा. शुक्रवार को सदन में जिला प्रशासन, प्रशासनिक सेवाएं, राजस्व पेंशन व अन्य सेवानिवृत्ति लाभ की मांगे चर्चा के लिए रखी जाएगी. जिसके बाद उन्हें पारित किया जाएगा. अनुदान मांगों पर चर्चा का दौर 12 मार्च तक जारी रहेगा.
सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे प्रश्नकाल से शुरू होगी. जिसमें 21 सवाल तारांकित और 24 सवाल अतारांकित प्रश्नों की सूची में शामिल है. इनमें उद्योग, चिकित्सा, सहकारिता, वन,श्रम, तकनीकी शिक्षा, महिला बाल विकास, जनजाति क्षेत्रीय विकास, अल्पसंख्यक मामलात और सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग से जुड़े सवाल सूचीबद्ध है. इसी तरह सदन में भाजपा विधायक अनिता भदेल, और प्रताप सिंह, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाकर अपने क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं की ओर सदन का ध्यान आकर्षित करेंगे.
यह भी पढ़ें. दिल्ली जल रही थी...लोग मर रहे थे लेकिन प्रधानमंत्री 3 दिन तक मौन थे: सीएम गहलोत
भदेल अजमेर शहर में गुलाब बाड़ी फाटक के निर्माण में हो रहे विलंब को लेकर सार्वजनिक निर्माण विभाग के मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगी. वहीं प्रताप सिंह छाबड़ा तहसीलदार द्वारा पद के दुरुपयोग का मामला उठाएंगे. सदन की मेज पर संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल वित्तीय विभाग से जुड़ी पांच अधिसूचनाएं भी रखेंगे.