धौलपुर@2:38PM
- धौलपुर पुलिस ने 8 ट्रकों को पकड़ा
- सभी ट्रकों में ठूस-ठूस कर भरे हुए थे पशु
- उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में बूचड़खाने के लिए जा रहे थे पशु
- पुलिस ने 16 आरोपियों को लिया हिरासत में
- सभी पशुओं को कराया मुक्त
- पशु क्रूरता अधिनियम एक्ट में की जा रही है आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई
- पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने दी जानकारी
अलवर@2:43PM
- बोलेरो ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर मौके पर ही मौत
- मृतक असरु खान पुत्र चांदमल उम्र 25 साल निवासी भडोली थाना मालाखेड़ा का रहने वाला था और ड्राइवरिंग का काम करता था
- अलवर के ट्रांसपोर्ट नगर से मृतक असरु खान अपने गांव भडोली जा रहा था तभी जयंती फैक्टरी के सामने हुआ यह हादसा
- राहगीरों की मदद से 108 एंबुलेंस बुलाकर अलवर के सामान्य चिकित्सालय के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया
- दोपहर 1 से 2 के बीच की बताई जा रही है यह घटना
जयपुर@1:49pm
- विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी SMS अस्पताल में भर्ती
- एसएमएस अस्पताल में चल रहा जोशी का इलाज
- फिस्टुला की दिक्कत से ग्रसित बताए जा रहे जोशी
- कुछ दिन पहले SMS में करवाई थी जांच भी
जयपुर@11:47AM
- लोकसभा स्पीकर ओम बिरला आज आएंगे जयपुर
- एयर इंडिया की फ्लाइट से शाम 7:50 बजे आएंगे जयपुर
बूंदी@11:50AM
- पीजी कॉलेज के छात्रावास को कन्या छात्रावास की मांग
- एबीवीपी के छात्रों ने कोटा रोड को किया जाम
- सड़क पर टायर जलाकर कर रहे है प्रदर्शन
- लम्बे समय बन्द पड़ा हुआ है छात्रावास
नागौर@11:39am
- खींवसर विधानसभा उप चुनाव
- RLP प्रत्याशी नारायण बेनीवाल की होंगी दो चुनावी सभाएं
- पांचला सिद्धा और कूचेरा में होंगी सभाएं
- सांसद हनुमान बेनीवाल रहेंगे मौजूद
अलवर@10:37am
- रामगढ़ के ग्राम सेमला में महिला की रात्रि गोली मारकर की हत्या
- पीहर पक्ष के लोगों ने शव को गोविंदगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया
- सूचना के बाद गोविंदगढ़ थाना पुलिस पहुंची मौके पर
- हत्या के बाद आरोपी पति मुनसेद हुआ फरार
- सुबह करीब 4 बजे की घटना
- मृतका रिजवाना की 2010 में सेमला निवासी मुनसेद से हुआ था निकाह
- मृतका के 3 लड़की हैं
- गोविंदगढ़ अस्पताल में ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा
करौली@10:33am
- महिला एवं बाल विकास मंत्री का करौली दौरा हुआ निरस्त
- बालिका आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में भाग लेने का था कार्यक्रम
- अपरिहार्य कारणों से दौरा हुआ निरस्त
- ममता भूपेश हैं महिला बाल विकास मंत्री
जयपुर@9:43AM
- दहकते अंगारों का मातम आज
- राजधानी जयपुर के बास बदनपुरा इलाके में होगा मातम
- इमाम हुसैन की याद में किया जाता है मातम
- यह समाज की ओर से आयोजित किया जाएगा मातम
छबड़ा(बारां)@9:56am
- सियार के हमले से मां बेटे घायल
- दोनों को जख्मी अवस्था मे चिकित्सालय में कराया भर्ती
- खेत पर जाते समय सियार ने किया था हमला
- निपानिया गांव की है घटना
डूंगरपुर@9:46AM
- युवक को पेड़ से बांधकर पीटा
- रामसागड़ा थाना क्षेत्र के वेंजा गांव में देर रात की घटना
- गांव में प्रेमिका से मिलने गया था युवक
- पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छुड़ाया युवक को
- पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मामला किया दर्ज
- पीडित युवक की रिपोर्ट मामला दर्ज कर जांच की शुरू
उदयपुर@9:48AM
- चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा पहुंचे उदयपुर के डबोक हवाई अड्डे
- डबोक एयरपोर्ट से रवाना हो रहे रघु शर्मा, डॉ.गिरिजा व्यास के निवास पर जाने का कार्यक्रम
- इसके बाद जाएंगे सर्किट हाउस करीब 11 बजे रक्तदान शिविर में होंगे शामिल
- आयुर्वेद महाविद्यालय में आयोजित होगा रक्तदान शिविर
जोधपुर@8:36AM
- 4 माह से फरार पुलिस निरीक्षक संजय बोथरा को आज पेश होने की अंतिम तिथि
- एसीबी न्यायालय ने दी आज तक पेश होने की मोहलत
- नहीं तो सम्पति कुर्क करने व भगोड़ा घोषित करने की कार्रवाई
- बजरी माफिया से बंदी लेने का है आरोप
- एसीबी न्यायालय से जारी है स्थाई वारंट
जयपुर@8:45AM
- बगरू में एक निजी स्कूल की बस पलटी
- 10 से अधिक बच्चों को आई चोट
- घायल बच्चों को पहुंचाया सरकारी अस्पताल
- NH8 पर हर ध्यानपुरा स्टैंड के पास की घटना
हनुमानगढ़@7:24am
- वैष्णो देवी से माथा टेक कर लौट रहे श्रद्धालु की हुई मौत
- पठानकोट के पास ट्रेन में हुई मौत
- लोगों के विरोध करने पर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर उतारा शव
- मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस
- 3 घंटों से प्लेटफार्म पर पड़ा है मृतक का शव
- मृतक का परिवार गुजरात का रहने वाला है