ETV Bharat / city

राजस्थान के कई जिलों में भूकंप के झटके, लोग घरों से बाहर निकले - 12 February breaking news

rajasthan latest breaking news of today
राजस्थान की ब्रेकिंग खबरें
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 4:12 PM IST

Updated : Feb 12, 2021, 10:55 PM IST

22:52 February 12

जयपुरः प्रदेश में संक्रामक रोगियों को राहत

  • जयपुरः प्रदेश में संक्रामक रोगियों को राहत
  • जयपुर में बनेगा "इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसिन"
  • इंस्टीट्यूट के लिए स्वीकृत किए गए 100 करोड़ रुपए
  • इसके साथ ही अजमेर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर और
  • कोटा मेडिकल कॉलेज के लिए भी 30-30 करोड़ रुपए स्वीकृत
  • "इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी" की भी होगी जयपुर में स्थापना

22:52 February 12

भाजपा के पदाधिकारियों की बैठक 21 फरवरी को दिल्ली में

  • जयपुरः भाजपा से जुड़ी एक अहम बड़ी खबर
  • भाजपा के पदाधिकारियों की बैठक 21 फरवरी को दिल्ली में 10 से शाम 5 बजे तक चलेगी यह महत्वपूर्ण बैठक
  • भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होगी बैठक
  • संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी रहेंगे साथ
  • राजस्थान के राष्ट्रीय पदाधिकारी वसुंधरा राजे भूपेंद्र यादव
  • और अलका गुर्जर भी रहेंगे मौजूद
  • भाजपा प्रदेश अध्यक्षों और संगठन महामंत्री यों की भी रहेगी मौजूदगी
  • राजस्थान से डॉ सतीश पूनिया और चंद्रशेखर को भी बुलाया है बैठक में

22:51 February 12

भाजपा ने चारों विधानसभा सीटों पर लगाए पर्यवेक्षक

  • चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव
  • भाजपा ने चारों सीटों पर लगाए पर्यवेक्षक
  • केंद्रीय मंत्री और बड़े नेताओं को दी जिम्मेदारी
  • सुजानगढ़ में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, सांसद सीपी जोशी
  • सहाड़ा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, विधायक मदन दिलावर
  • राजसमंद में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी
  • वल्लभनगर में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल,
  • राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर को बनाया पर्यवेक्षक

22:49 February 12

अलवर, जयपुर दिल्ली-एनसीआर सहित आसपास के शहरों में भूकंप के झटके हुए महसूस

  • अलवर, जयपुर दिल्ली-एनसीआर सहित आसपास के शहरों में भूकंप के झटके हुए महसूस।
  • घर में बैठे लोग हिले, तो वहीं कुछ लोगों के घर के बाहर आने की विभिन्न है सूचना।

22:46 February 12

जयपुर में लगे भूकंप के झटके, करीब 10 सेकेंड तक हिली धरती

  • जयपुर में लगे भूकंप के झटके
  • करीब 10 सेकेंड तक हिली धरती
  • रात 10.35 के करीब आया भूकंप
  • अफगानिस्तान में भूंकप का केंद्र
  • उत्तर भारत में भूंकप के झटके
  • भूकंप की तीव्रता 7.5 मापी गई
  • हरियाणा में भी भूकंप के झटके
  • राजस्थान, पंजाब, जम्मू कश्मीर में भी हिली धरती
  • जयपुर में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके,पाकिस्तान के कई हिस्सों में भी आया भूकंप

22:42 February 12

  • हनुमानगढ़ में लगे भूकंप के झटके
  • करीब 10 सेकेंड तक हिली धरती

22:39 February 12

श्रीगंगानगर : जिला मुख्यालय पर रात 10:35 बजे भूकम्प के झटके किए महसूस

  • श्रीगंगानगर : जिला मुख्यालय पर भूकंप के झटके
  • भूकंप के झटकों से कंपन होने का एहसास
  • भूकंप आने के बाद लोग आए घरों से बाहर
  • 10:35 पर लगे भूकम्प के झटके

22:39 February 12

राहुल गांधी करेंगे शिकागो यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर से चर्चा

  • राहुल गांधी करेंगे शिकागो यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर से चर्चा
  • रात 9:30 बजे दीपेश चक्रवर्ती से करेंगे ऑनलाइन चर्चा
  • श्रीगंगानगर में होटल से राहुल गांधी करेंगे चक्रवर्ती के साथ डिस्कशन
  • अर्थव्यवस्था और किसान आंदोलन सहित कई मसलों पर हो सकता है डिस्कशन

20:45 February 12

जयपुरः प्रदेश के 5 जिलों में अप्रैल से होगा फोर्टीफाइड चावलों का वितरण

  • जयपुरः प्रदेश के 5 जिलों में अप्रैल से होगा फोर्टीफाइड चावलों का वितरण
  • बारां धौलपुर जैसलमेर करौली एवं सिरोही में होगा वितरण
  • महिलाओं और बच्चों में कुपोषण दूर करने के लिए भारत सरकार की पहल
  • समेकित बाल विकास सेवाएं एवं मिड डे मील में होगा वितरण
  • फोर्टीफाइड चावल में आयरन, जिंक, विटामिन बी 1, बी 12 तथा फॉलिक एसिड जैसे होते है पोषक तत्व
  • अगले चरणों में अन्य जिलों में भी किया जाएगा फोर्टीफाइड चावलों का वितरण

20:26 February 12

राजसमंदः नेशनल हाईवे नंबर 8 पर नेगडिया गांव के पास हुआ हादसा

  • राजसमंदः नेशनल हाईवे नंबर 8 पर नेगडिया गांव के पास हुआ हादसा
  • हादसे में नाथूवास निवासी सुनील जोशी की हुई मौत
  • अभी भी रखा हुआ है मौके पर ग्रामीण अडे टोल प्रबंधन को मौके पर बुलाने पर
  • पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर
  • ग्रामीणों से कर रहे हैं समझाइश, करीब 1 महीने से सड़क  खस्ताहाल होने से ग्रामीण हैं नाराज

20:25 February 12

जोधपुरः सलमान को जान से मारने की धमकी देने वाला गुण्डा लॉरेंस खुद डरा अपनी मौत से

  • जोधपुरः सलमान को जान से मारने की धमकी देने वाला गुण्डा लॉरेंस खुद डरा अपनी मौत से
  • लॉरेंस को डर है कि पुलिस कर देगी उसका एनकाउंटर
  • हाईकोर्ट में दायर की याचिका हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

20:25 February 12

चूरूः वज्र अभियान में रतननगर पुलिस की कारवाई,

  • चूरूः वज्र अभियान में रतननगर पुलिस की कारवाई,
  • अवैध हथियार के साथ एक गिरफ्तार,
  • पुलिस ने लसेड़ी निवासी सुनील को किया गिरफ्तार,
  • आरोपी के कब्जे से 315बोर का देशी कट्टा किया बरामद।
  • थानाधिकारी सुरेंद्र राणा ने दी जानकारी।

20:24 February 12

श्रीगंगानगर : पदमपुर से किसान पंचायत के बाद निकले राहुल गांधी को किसानों द्वारा काले झंडे दिखाने का किया प्रयास

  • श्रीगंगानगर : पदमपुर से किसान पंचायत के बाद निकले राहुल गांधी को किसानों द्वारा काले झंडे दिखाने का किया प्रयास
  • सीसी हेड पर एकत्रित किसानों ने काले झंडे दिखाने का किया प्रयास
  • किसानों द्वारा काले झंडे दिखाने की सूचना पर राहुल गांधी का बदला रूट
  • किसानों ने राहुल के काफिले में सवार कोंग्रेस नेताओ को दिखाए काले झंडे
  • काले झंडे दिखाने की सूचना से मचा हड़कंप
  • काफिले में राहुल की गाड़ी नहीं होने से किसान नहीं दिखा पाए राहुल गांधी को काले झंडे।

20:23 February 12

भीलवाड़ाः एसीबी की कार्रवाई घूसखोर बाबू चढ़ा एसीबी के हत्थे

  • भीलवाड़ाः एसीबी की कार्रवाई
  • घूसखोर बाबू चढ़ा एसीबी के हत्थे
  • भीलवाड़ा जिले के बिजोलिया माइनिंग ऑफिस में तैनात है बाबु
  • 2000 की ली रिश्वत, बजरी से भरे ट्रैक्टर की रसीद के अलावा 2000 की मांगी थी रिश्वत
  • ऐसीबी के सीआई शिवप्रसाद टेलर के नेतृत्व में कार्रवाई

20:23 February 12

  • राजस्थान विधानसभा की कार्रवाई शनिवार सुबह 11:00 बजे तक के लिए हुई स्थगित

20:22 February 12

जयपुरः महावीर नगर स्थित दिगंबर जैन मंदिर में डकैती का मामला, दो आरोपी गिरफ्तार

  • जयपुरः महावीर नगर स्थित दिगंबर जैन मंदिर में डकैती का मामला
  • दो आरोपी गिरफ्तार
  • आधा दर्जन आरोपियों ने दिया था वारदात को अंजाम।
  • वारदात में प्रयुक्त कार बरामद।
  • 4 फरवरी को हुई थी वारदात
  • डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह ने किया खुलासा।
  • फरार आरोपी की तलाश शुरू

20:22 February 12

राजसमन्दः नेगडिया में एक स्कूटी सवार की मौत

  • राजसमन्दः नेगडिया में एक स्कूटी सवार की मौत
  • हाइवे नंबर 8 पर फोरलेन पर एकतरफा यातायात होने से हुआ हादसा
  • लंबे समय से अटका हुआ है कार्य
  • आक्रोशित लोगों ने जाम कर दिया रोड
  • देलवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची
  • अधूरे कार्य को लेकर लोगों में रोष

20:21 February 12

तमिलनाडु के विरुधुनगर में पटाखा कारखाने में आग लगने की घटना, सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर जताया दुख

  • तमिलनाडु के विरुधुनगर में पटाखा कारखाने में आग लगने की घटना
  • सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर जताया घटना पर दुख
  • घटना में में कई लोगों की गई जान
  • शोक संतप्त परिवारों के प्रति जताई संवेदना
  • घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की

20:21 February 12

जयपुरः झुंझुनूं की विद्याविहार नगर पालिका में चुनाव, नाम वापसी के बाद 107 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

  • जयपुरः झुंझुनूं की विद्याविहार नगर पालिका में चुनाव
  • नाम वापसी के बाद 107 उम्मीदवार चुनावी मैदान में
  • 20 फरवरी को होगा सभी वार्डों के लिए मतदान
  • 22 फरवरी को होगी मतगणना

17:53 February 12

राजस्थानी भाषा को लेकर बोले कांग्रेस विधायक हरीश मीणा

  • राजस्थानी भाषा को लेकर बोले कांग्रेस विधायक हरीश मीणा
  • अलग-अलग क्षेत्रों में बात बोली जाती है अलग-अलग राजस्थानी भाषाएं
  • ऐसे में हमें नहीं है आवश्यकता ऐसे किसी राजस्थानी भाषा के बिल की
  • अगर मैं अकेला रहा तो भी करूंगा इसका विरोध

17:53 February 12

जोधपुरः सेना की दक्षिणी कमान का अलंकरण समारोह कुछ देर में होगा शुरू

  • जोधपुरः सेना की दक्षिणी कमान का अलंकरण समारोह कुछ देर में होगा शुरू
  • कमान के मुखिया लेफ्टिनेंट जनरल जेएस नैन कुछ देर में शुरू करेंगे पदक वितरण
  • 36 अधिकारियों और जवानों को मिलेंवे पदक
  • कमान की 22 यूनिट के सीईओ भी होंगे सम्मनित

17:52 February 12

जोधपुर एनसीबी की कार्रवाई

  • जोधपुर एनसीबी की कार्रवाई
  • चितौड़गढ़ के गंगरार में कई कार्यवाही
  • 750 ग्राम हेरोइन जब्त, 3 तस्कर को किया गिरफ्तार
  • तस्करों से 5 लाख से अधिक की राशि नगद हुई बरामद

17:52 February 12

अलवर के नीमराणा में शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर बड़ी संख्या में पहुंचे किसान

  • अलवर के नीमराणा में शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर बड़ी संख्या में पहुंचे किसान
  • टोल को कराया फ्री, आने जाने वाले लोगों को मिली बड़ी राहत।
  • पंजाब, हरियाणा और राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों से पहुंचे किसान।
  • जय जवान जय किसान' के नारों के साथ टोल को करवाया फ्री, किसान नेता बलबीर छिल्लर के नेतृत्व में पहुंचे सैकड़ों किसान

17:51 February 12

जयपुरः राजस्थान विश्वविद्यालय में एसीबी की कार्रवाई

  • जयपुरः राजस्थान विश्वविद्यालय में एसीबी की कार्रवाई
  • सार्वजनिक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता अजय शर्मा को किया गया गिरफ्तार
  • 20 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए किया गया रंगे हाथों गिरफ्तार
  • परिवादी से निर्माण कार्यों के बिल पास करने के एवज में मांगी गई रिश्वत

17:50 February 12

जयपुरः राजधानी के बजाज नगर थाना इलाके में जैन मंदिर में हुई चोरी का मामला

जयपुरः राजधानी के बजाज नगर थाना इलाके में जैन मंदिर में हुई चोरी का मामला

प्रकरण में पुलिस को मिली सफलता

चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शाम 6:00 बजे बाजार नगर थाने में प्रेस वार्ता में किया जाएगा वारदात का खुलासा

17:50 February 12

  • जयपुरः हेरिटेज और ग्रेटर नगर निगम में वरिष्ठतम स्वास्थ्य अधिकारी अब होंगे स्वास्थ्य उपायुक्त
  • स्वायत्त शासन विभाग की ओर से जारी किया गया आदेश
  • इस पदनाम के आधार पर कोई भत्ता या वित्तीय लाभ देय नहीं होगा और ना ही पदनाम के आधार पर भविष्य में कोई मांग मान्य होगी
  • पद परिवर्तन से लेखा नियमों और आयुक्त के अधिकारों में कोई कटौती नहीं होगी

17:50 February 12

जयपुरः एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन की प्रदेश स्तरीय बैठक

  • जयपुरः एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन की प्रदेश स्तरीय बैठक
  • आज जयपुर में हुई बैठक
  • 23 फरवरी एंबुलेंस सेवा बंद करने कि दी चेतावनी
  • कहा सरकार ने अभी तक नहीं मानी है मांगे
  • एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन की हाल ही में हुई थी चिकित्सा मंत्री से वार्ता

17:49 February 12

नागौरः पूर्व मंत्री हरेन्द्र मिर्धा पहुंचे सर्किट हाउस नागौर

  • नागौरः पूर्व मंत्री हरेन्द्र मिर्धा पहुंचे सर्किट हाउस नागौर
  • मकराना मे कल होने वाले राहुल गांधी की किसान सभा को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस
  • मिर्धा ने कहा तीनों कृषि कानूनों किसानों के लिए घातक
  • नागौर व खीवसर इलाकों से हजारों की तादाद मे किसान जाएंगें मकराना

17:49 February 12

जयपुरः नगर निगम ग्रेटर जयपुर की कार्रवाई

  • जयपुरः  नगर निगम ग्रेटर जयपुर की कार्रवाई
  • यूडी टैक्स और लाईसेंस शुल्क बकाया होने पर 5 मैरिज गार्डनों को किया सीज
  • राशि जमा करवाने पर सीज खोली

17:48 February 12

जयपुरः योजनाओं में 1176 करोड़ के अतिरिक्त बजट का प्रावधान

  • जयपुरः योजनाओं में 1176 करोड़ के अतिरिक्त बजट का प्रावधान
  • शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग और सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं में प्रावधान
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी मंजूरी
  • जनकल्याणकारी योजनाओं का होगा सुचारू संचालन
  • प्रदेशवासियों को मिलेगी योजनाओं के माध्यम से राहत
  • स्वास्थ्य गतिविधियों के लिए 520 करोड़ का अतिरिक्त प्रावधान
  • रिप्स के लिए 471 करोड के अतिरिक्त बजट का प्रावधान
  • मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन पेंशन योजना में 18 करोड़ के बजट का अतिरिक्त प्रावधान

17:48 February 12

जयपुरः फुलेरा में बनेगा रेलवे ओवर ब्रिज

  • जयपुरः फुलेरा में बनेगा रेलवे ओवर ब्रिज
  • 42.65 करोड़ की लागत से बनेगा रेलवे ओवरब्रिज
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी स्वीकृति
  • 50% राशि राज्य सरकार और 50% आरटीआईडीएफ से होगी वहन
  • आरटीआईडीएफ से 10% राशि जारी करने का भी सीएम ने किया अनुमोदन
  • 2 .13 लाख की राशि जारी करने का अनुमोदन
  • जल्दी शुरू हो सकेगा ROB का काम
  • फुलेरा के निवासियों के लिए सुगम यातायात की व्यवस्था होगी सुनिश्चित

17:47 February 12

50 एकड़ से ज्यादा के भू आवंटन के मामलों में किया संशोधन

  • 50 एकड़ से ज्यादा के भू आवंटन के मामलों में किया संशोधन
  • केंद्र व विभिन्न विभागों व उनके संगठनों,
  • सार्वजनिक या निजी उपक्रमों या संयुक्त उपक्रमों के 50 एकड़ से ज्यादा भू आवंटन के हैं जितने मामले
  • वे कैबिनेट के समक्ष रखे जाएंगे
  • 12 अक्टूबर को जारी किया था कैबिनेट सचिवालय ने यह आदेश
  • अब इस तरह के भू आवंटन के लिए कैबिनेट मंजूरी नहीं जरूरी
  • अब सीएम के आदेश से मिल जाएगी मंजूरी
  • कैबिनेट सचिवालय ने जारी किया आदेश

16:27 February 12

कोटाः एसीबी की कार्रवाई, अति ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी व केशियर 10 हजार रू लेते ट्रैप

  • कोटाः एसीबी ने की ट्रैप कार्रवाई
  • अति ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी व केशियर 10 हजार रू लेते ट्रैप
  • आरोपी सीपी शर्मा व विनोद मिश्रा को किया गिरफ्तार
  • गुमानपुरा मे जुस की दुकान पर ली थी रिश्वत की रकम
  • स्कुल के केटरिंग का पेमेंट करने की एवज मे मांगी रिश्वत
  • रा उ मा विघालय महावीर नगर शिक्षण शिविर का था पेमेंट

16:08 February 12

राजस्थान के कई जिलों में भूकंप के झटके, लोग घरों से बाहर निकले

  • जयपुरः गमगीन माहौल में दो दोस्तों को एक साथ किया जा रहा सुपुर्द ए खाक
  • जयपुर के मोहल्ला महावतन के रहने वाले सोहेल और मोइन को किया जा रहा सुपुर्द ए खाक
  • राजधानी जयपुर के घाट गेट स्थित कब्रिस्तान में किया जा रहा सुपुर्द ए खाक
  • बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग हुए जनाजे में शामिल
  • जनाजे से पहले पढ़ी गई नमाजे जनाजा दोनों दोस्तों की एक साथ
  • वहीं नगर निगम की लापरवाही के बीच निकल रहा विभिन्न इलाकों से जनाजा

22:52 February 12

जयपुरः प्रदेश में संक्रामक रोगियों को राहत

  • जयपुरः प्रदेश में संक्रामक रोगियों को राहत
  • जयपुर में बनेगा "इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसिन"
  • इंस्टीट्यूट के लिए स्वीकृत किए गए 100 करोड़ रुपए
  • इसके साथ ही अजमेर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर और
  • कोटा मेडिकल कॉलेज के लिए भी 30-30 करोड़ रुपए स्वीकृत
  • "इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी" की भी होगी जयपुर में स्थापना

22:52 February 12

भाजपा के पदाधिकारियों की बैठक 21 फरवरी को दिल्ली में

  • जयपुरः भाजपा से जुड़ी एक अहम बड़ी खबर
  • भाजपा के पदाधिकारियों की बैठक 21 फरवरी को दिल्ली में 10 से शाम 5 बजे तक चलेगी यह महत्वपूर्ण बैठक
  • भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होगी बैठक
  • संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी रहेंगे साथ
  • राजस्थान के राष्ट्रीय पदाधिकारी वसुंधरा राजे भूपेंद्र यादव
  • और अलका गुर्जर भी रहेंगे मौजूद
  • भाजपा प्रदेश अध्यक्षों और संगठन महामंत्री यों की भी रहेगी मौजूदगी
  • राजस्थान से डॉ सतीश पूनिया और चंद्रशेखर को भी बुलाया है बैठक में

22:51 February 12

भाजपा ने चारों विधानसभा सीटों पर लगाए पर्यवेक्षक

  • चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव
  • भाजपा ने चारों सीटों पर लगाए पर्यवेक्षक
  • केंद्रीय मंत्री और बड़े नेताओं को दी जिम्मेदारी
  • सुजानगढ़ में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, सांसद सीपी जोशी
  • सहाड़ा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, विधायक मदन दिलावर
  • राजसमंद में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी
  • वल्लभनगर में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल,
  • राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर को बनाया पर्यवेक्षक

22:49 February 12

अलवर, जयपुर दिल्ली-एनसीआर सहित आसपास के शहरों में भूकंप के झटके हुए महसूस

  • अलवर, जयपुर दिल्ली-एनसीआर सहित आसपास के शहरों में भूकंप के झटके हुए महसूस।
  • घर में बैठे लोग हिले, तो वहीं कुछ लोगों के घर के बाहर आने की विभिन्न है सूचना।

22:46 February 12

जयपुर में लगे भूकंप के झटके, करीब 10 सेकेंड तक हिली धरती

  • जयपुर में लगे भूकंप के झटके
  • करीब 10 सेकेंड तक हिली धरती
  • रात 10.35 के करीब आया भूकंप
  • अफगानिस्तान में भूंकप का केंद्र
  • उत्तर भारत में भूंकप के झटके
  • भूकंप की तीव्रता 7.5 मापी गई
  • हरियाणा में भी भूकंप के झटके
  • राजस्थान, पंजाब, जम्मू कश्मीर में भी हिली धरती
  • जयपुर में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके,पाकिस्तान के कई हिस्सों में भी आया भूकंप

22:42 February 12

  • हनुमानगढ़ में लगे भूकंप के झटके
  • करीब 10 सेकेंड तक हिली धरती

22:39 February 12

श्रीगंगानगर : जिला मुख्यालय पर रात 10:35 बजे भूकम्प के झटके किए महसूस

  • श्रीगंगानगर : जिला मुख्यालय पर भूकंप के झटके
  • भूकंप के झटकों से कंपन होने का एहसास
  • भूकंप आने के बाद लोग आए घरों से बाहर
  • 10:35 पर लगे भूकम्प के झटके

22:39 February 12

राहुल गांधी करेंगे शिकागो यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर से चर्चा

  • राहुल गांधी करेंगे शिकागो यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर से चर्चा
  • रात 9:30 बजे दीपेश चक्रवर्ती से करेंगे ऑनलाइन चर्चा
  • श्रीगंगानगर में होटल से राहुल गांधी करेंगे चक्रवर्ती के साथ डिस्कशन
  • अर्थव्यवस्था और किसान आंदोलन सहित कई मसलों पर हो सकता है डिस्कशन

20:45 February 12

जयपुरः प्रदेश के 5 जिलों में अप्रैल से होगा फोर्टीफाइड चावलों का वितरण

  • जयपुरः प्रदेश के 5 जिलों में अप्रैल से होगा फोर्टीफाइड चावलों का वितरण
  • बारां धौलपुर जैसलमेर करौली एवं सिरोही में होगा वितरण
  • महिलाओं और बच्चों में कुपोषण दूर करने के लिए भारत सरकार की पहल
  • समेकित बाल विकास सेवाएं एवं मिड डे मील में होगा वितरण
  • फोर्टीफाइड चावल में आयरन, जिंक, विटामिन बी 1, बी 12 तथा फॉलिक एसिड जैसे होते है पोषक तत्व
  • अगले चरणों में अन्य जिलों में भी किया जाएगा फोर्टीफाइड चावलों का वितरण

20:26 February 12

राजसमंदः नेशनल हाईवे नंबर 8 पर नेगडिया गांव के पास हुआ हादसा

  • राजसमंदः नेशनल हाईवे नंबर 8 पर नेगडिया गांव के पास हुआ हादसा
  • हादसे में नाथूवास निवासी सुनील जोशी की हुई मौत
  • अभी भी रखा हुआ है मौके पर ग्रामीण अडे टोल प्रबंधन को मौके पर बुलाने पर
  • पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर
  • ग्रामीणों से कर रहे हैं समझाइश, करीब 1 महीने से सड़क  खस्ताहाल होने से ग्रामीण हैं नाराज

20:25 February 12

जोधपुरः सलमान को जान से मारने की धमकी देने वाला गुण्डा लॉरेंस खुद डरा अपनी मौत से

  • जोधपुरः सलमान को जान से मारने की धमकी देने वाला गुण्डा लॉरेंस खुद डरा अपनी मौत से
  • लॉरेंस को डर है कि पुलिस कर देगी उसका एनकाउंटर
  • हाईकोर्ट में दायर की याचिका हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

20:25 February 12

चूरूः वज्र अभियान में रतननगर पुलिस की कारवाई,

  • चूरूः वज्र अभियान में रतननगर पुलिस की कारवाई,
  • अवैध हथियार के साथ एक गिरफ्तार,
  • पुलिस ने लसेड़ी निवासी सुनील को किया गिरफ्तार,
  • आरोपी के कब्जे से 315बोर का देशी कट्टा किया बरामद।
  • थानाधिकारी सुरेंद्र राणा ने दी जानकारी।

20:24 February 12

श्रीगंगानगर : पदमपुर से किसान पंचायत के बाद निकले राहुल गांधी को किसानों द्वारा काले झंडे दिखाने का किया प्रयास

  • श्रीगंगानगर : पदमपुर से किसान पंचायत के बाद निकले राहुल गांधी को किसानों द्वारा काले झंडे दिखाने का किया प्रयास
  • सीसी हेड पर एकत्रित किसानों ने काले झंडे दिखाने का किया प्रयास
  • किसानों द्वारा काले झंडे दिखाने की सूचना पर राहुल गांधी का बदला रूट
  • किसानों ने राहुल के काफिले में सवार कोंग्रेस नेताओ को दिखाए काले झंडे
  • काले झंडे दिखाने की सूचना से मचा हड़कंप
  • काफिले में राहुल की गाड़ी नहीं होने से किसान नहीं दिखा पाए राहुल गांधी को काले झंडे।

20:23 February 12

भीलवाड़ाः एसीबी की कार्रवाई घूसखोर बाबू चढ़ा एसीबी के हत्थे

  • भीलवाड़ाः एसीबी की कार्रवाई
  • घूसखोर बाबू चढ़ा एसीबी के हत्थे
  • भीलवाड़ा जिले के बिजोलिया माइनिंग ऑफिस में तैनात है बाबु
  • 2000 की ली रिश्वत, बजरी से भरे ट्रैक्टर की रसीद के अलावा 2000 की मांगी थी रिश्वत
  • ऐसीबी के सीआई शिवप्रसाद टेलर के नेतृत्व में कार्रवाई

20:23 February 12

  • राजस्थान विधानसभा की कार्रवाई शनिवार सुबह 11:00 बजे तक के लिए हुई स्थगित

20:22 February 12

जयपुरः महावीर नगर स्थित दिगंबर जैन मंदिर में डकैती का मामला, दो आरोपी गिरफ्तार

  • जयपुरः महावीर नगर स्थित दिगंबर जैन मंदिर में डकैती का मामला
  • दो आरोपी गिरफ्तार
  • आधा दर्जन आरोपियों ने दिया था वारदात को अंजाम।
  • वारदात में प्रयुक्त कार बरामद।
  • 4 फरवरी को हुई थी वारदात
  • डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह ने किया खुलासा।
  • फरार आरोपी की तलाश शुरू

20:22 February 12

राजसमन्दः नेगडिया में एक स्कूटी सवार की मौत

  • राजसमन्दः नेगडिया में एक स्कूटी सवार की मौत
  • हाइवे नंबर 8 पर फोरलेन पर एकतरफा यातायात होने से हुआ हादसा
  • लंबे समय से अटका हुआ है कार्य
  • आक्रोशित लोगों ने जाम कर दिया रोड
  • देलवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची
  • अधूरे कार्य को लेकर लोगों में रोष

20:21 February 12

तमिलनाडु के विरुधुनगर में पटाखा कारखाने में आग लगने की घटना, सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर जताया दुख

  • तमिलनाडु के विरुधुनगर में पटाखा कारखाने में आग लगने की घटना
  • सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर जताया घटना पर दुख
  • घटना में में कई लोगों की गई जान
  • शोक संतप्त परिवारों के प्रति जताई संवेदना
  • घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की

20:21 February 12

जयपुरः झुंझुनूं की विद्याविहार नगर पालिका में चुनाव, नाम वापसी के बाद 107 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

  • जयपुरः झुंझुनूं की विद्याविहार नगर पालिका में चुनाव
  • नाम वापसी के बाद 107 उम्मीदवार चुनावी मैदान में
  • 20 फरवरी को होगा सभी वार्डों के लिए मतदान
  • 22 फरवरी को होगी मतगणना

17:53 February 12

राजस्थानी भाषा को लेकर बोले कांग्रेस विधायक हरीश मीणा

  • राजस्थानी भाषा को लेकर बोले कांग्रेस विधायक हरीश मीणा
  • अलग-अलग क्षेत्रों में बात बोली जाती है अलग-अलग राजस्थानी भाषाएं
  • ऐसे में हमें नहीं है आवश्यकता ऐसे किसी राजस्थानी भाषा के बिल की
  • अगर मैं अकेला रहा तो भी करूंगा इसका विरोध

17:53 February 12

जोधपुरः सेना की दक्षिणी कमान का अलंकरण समारोह कुछ देर में होगा शुरू

  • जोधपुरः सेना की दक्षिणी कमान का अलंकरण समारोह कुछ देर में होगा शुरू
  • कमान के मुखिया लेफ्टिनेंट जनरल जेएस नैन कुछ देर में शुरू करेंगे पदक वितरण
  • 36 अधिकारियों और जवानों को मिलेंवे पदक
  • कमान की 22 यूनिट के सीईओ भी होंगे सम्मनित

17:52 February 12

जोधपुर एनसीबी की कार्रवाई

  • जोधपुर एनसीबी की कार्रवाई
  • चितौड़गढ़ के गंगरार में कई कार्यवाही
  • 750 ग्राम हेरोइन जब्त, 3 तस्कर को किया गिरफ्तार
  • तस्करों से 5 लाख से अधिक की राशि नगद हुई बरामद

17:52 February 12

अलवर के नीमराणा में शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर बड़ी संख्या में पहुंचे किसान

  • अलवर के नीमराणा में शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर बड़ी संख्या में पहुंचे किसान
  • टोल को कराया फ्री, आने जाने वाले लोगों को मिली बड़ी राहत।
  • पंजाब, हरियाणा और राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों से पहुंचे किसान।
  • जय जवान जय किसान' के नारों के साथ टोल को करवाया फ्री, किसान नेता बलबीर छिल्लर के नेतृत्व में पहुंचे सैकड़ों किसान

17:51 February 12

जयपुरः राजस्थान विश्वविद्यालय में एसीबी की कार्रवाई

  • जयपुरः राजस्थान विश्वविद्यालय में एसीबी की कार्रवाई
  • सार्वजनिक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता अजय शर्मा को किया गया गिरफ्तार
  • 20 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए किया गया रंगे हाथों गिरफ्तार
  • परिवादी से निर्माण कार्यों के बिल पास करने के एवज में मांगी गई रिश्वत

17:50 February 12

जयपुरः राजधानी के बजाज नगर थाना इलाके में जैन मंदिर में हुई चोरी का मामला

जयपुरः राजधानी के बजाज नगर थाना इलाके में जैन मंदिर में हुई चोरी का मामला

प्रकरण में पुलिस को मिली सफलता

चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शाम 6:00 बजे बाजार नगर थाने में प्रेस वार्ता में किया जाएगा वारदात का खुलासा

17:50 February 12

  • जयपुरः हेरिटेज और ग्रेटर नगर निगम में वरिष्ठतम स्वास्थ्य अधिकारी अब होंगे स्वास्थ्य उपायुक्त
  • स्वायत्त शासन विभाग की ओर से जारी किया गया आदेश
  • इस पदनाम के आधार पर कोई भत्ता या वित्तीय लाभ देय नहीं होगा और ना ही पदनाम के आधार पर भविष्य में कोई मांग मान्य होगी
  • पद परिवर्तन से लेखा नियमों और आयुक्त के अधिकारों में कोई कटौती नहीं होगी

17:50 February 12

जयपुरः एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन की प्रदेश स्तरीय बैठक

  • जयपुरः एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन की प्रदेश स्तरीय बैठक
  • आज जयपुर में हुई बैठक
  • 23 फरवरी एंबुलेंस सेवा बंद करने कि दी चेतावनी
  • कहा सरकार ने अभी तक नहीं मानी है मांगे
  • एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन की हाल ही में हुई थी चिकित्सा मंत्री से वार्ता

17:49 February 12

नागौरः पूर्व मंत्री हरेन्द्र मिर्धा पहुंचे सर्किट हाउस नागौर

  • नागौरः पूर्व मंत्री हरेन्द्र मिर्धा पहुंचे सर्किट हाउस नागौर
  • मकराना मे कल होने वाले राहुल गांधी की किसान सभा को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस
  • मिर्धा ने कहा तीनों कृषि कानूनों किसानों के लिए घातक
  • नागौर व खीवसर इलाकों से हजारों की तादाद मे किसान जाएंगें मकराना

17:49 February 12

जयपुरः नगर निगम ग्रेटर जयपुर की कार्रवाई

  • जयपुरः  नगर निगम ग्रेटर जयपुर की कार्रवाई
  • यूडी टैक्स और लाईसेंस शुल्क बकाया होने पर 5 मैरिज गार्डनों को किया सीज
  • राशि जमा करवाने पर सीज खोली

17:48 February 12

जयपुरः योजनाओं में 1176 करोड़ के अतिरिक्त बजट का प्रावधान

  • जयपुरः योजनाओं में 1176 करोड़ के अतिरिक्त बजट का प्रावधान
  • शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग और सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं में प्रावधान
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी मंजूरी
  • जनकल्याणकारी योजनाओं का होगा सुचारू संचालन
  • प्रदेशवासियों को मिलेगी योजनाओं के माध्यम से राहत
  • स्वास्थ्य गतिविधियों के लिए 520 करोड़ का अतिरिक्त प्रावधान
  • रिप्स के लिए 471 करोड के अतिरिक्त बजट का प्रावधान
  • मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन पेंशन योजना में 18 करोड़ के बजट का अतिरिक्त प्रावधान

17:48 February 12

जयपुरः फुलेरा में बनेगा रेलवे ओवर ब्रिज

  • जयपुरः फुलेरा में बनेगा रेलवे ओवर ब्रिज
  • 42.65 करोड़ की लागत से बनेगा रेलवे ओवरब्रिज
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी स्वीकृति
  • 50% राशि राज्य सरकार और 50% आरटीआईडीएफ से होगी वहन
  • आरटीआईडीएफ से 10% राशि जारी करने का भी सीएम ने किया अनुमोदन
  • 2 .13 लाख की राशि जारी करने का अनुमोदन
  • जल्दी शुरू हो सकेगा ROB का काम
  • फुलेरा के निवासियों के लिए सुगम यातायात की व्यवस्था होगी सुनिश्चित

17:47 February 12

50 एकड़ से ज्यादा के भू आवंटन के मामलों में किया संशोधन

  • 50 एकड़ से ज्यादा के भू आवंटन के मामलों में किया संशोधन
  • केंद्र व विभिन्न विभागों व उनके संगठनों,
  • सार्वजनिक या निजी उपक्रमों या संयुक्त उपक्रमों के 50 एकड़ से ज्यादा भू आवंटन के हैं जितने मामले
  • वे कैबिनेट के समक्ष रखे जाएंगे
  • 12 अक्टूबर को जारी किया था कैबिनेट सचिवालय ने यह आदेश
  • अब इस तरह के भू आवंटन के लिए कैबिनेट मंजूरी नहीं जरूरी
  • अब सीएम के आदेश से मिल जाएगी मंजूरी
  • कैबिनेट सचिवालय ने जारी किया आदेश

16:27 February 12

कोटाः एसीबी की कार्रवाई, अति ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी व केशियर 10 हजार रू लेते ट्रैप

  • कोटाः एसीबी ने की ट्रैप कार्रवाई
  • अति ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी व केशियर 10 हजार रू लेते ट्रैप
  • आरोपी सीपी शर्मा व विनोद मिश्रा को किया गिरफ्तार
  • गुमानपुरा मे जुस की दुकान पर ली थी रिश्वत की रकम
  • स्कुल के केटरिंग का पेमेंट करने की एवज मे मांगी रिश्वत
  • रा उ मा विघालय महावीर नगर शिक्षण शिविर का था पेमेंट

16:08 February 12

राजस्थान के कई जिलों में भूकंप के झटके, लोग घरों से बाहर निकले

  • जयपुरः गमगीन माहौल में दो दोस्तों को एक साथ किया जा रहा सुपुर्द ए खाक
  • जयपुर के मोहल्ला महावतन के रहने वाले सोहेल और मोइन को किया जा रहा सुपुर्द ए खाक
  • राजधानी जयपुर के घाट गेट स्थित कब्रिस्तान में किया जा रहा सुपुर्द ए खाक
  • बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग हुए जनाजे में शामिल
  • जनाजे से पहले पढ़ी गई नमाजे जनाजा दोनों दोस्तों की एक साथ
  • वहीं नगर निगम की लापरवाही के बीच निकल रहा विभिन्न इलाकों से जनाजा
Last Updated : Feb 12, 2021, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.