ETV Bharat / city

राजधानी जयपुर के मोती डूंगरी रोड इलाके में पथराव, कई गाड़ियों को हुआ नुकसान, बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात - Rajasthan assembly session

Rajasthan latest breaking news of today 13 February 2021
Rajasthan latest breaking news of today 13 February 2021
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 8:08 AM IST

Updated : Feb 13, 2021, 10:32 PM IST

22:30 February 13

सिवाना बाड़मेरः स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार युवक की मौत

  • सिवाना बाड़मेरः    स्कॉर्पियो गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर
  • बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर हुई मौत
  • समदड़ी क्षेत्र के करमावास गांव के पास की घटना
  • मृतक भरत कुमार पुत्र बालक चन्द जाति सुथार निवासी सिवाना बताया जा रहा हैं
  • घटना के बाद समदड़ी पुलिस पहुंची मौके पर
  • शव को कब्जे में लेकर रखवाया समदड़ी अस्पताल की मोर्चरी में
  • घटना के बाद स्कार्पियो गाड़ी चालक मौके से हुआ फरार
  • समदड़ी पुलिस जुटी मामले की जांच में।

22:28 February 13

पोकरणः बोलेरो व बाइक की हुई भिड़ंत, तीन युवकों की हुई मौत

  • पोकरणः बोलेरो व बाइक की हुई भीषण भिड़ंत
  • तीन युवकों की हुई मौत
  • NH 11 पर हुआ हादसा
  • पोकरण से रामदेवरा जाने वाले मार्ग हुआ हादसा
  • पुलिस कर रही है मामले की जांच, शवों को रखवाया  अस्पताल की मोर्चरी में
  • पोकरण के बड़ली नाथूसर गांव के निवासी बताए जा रहे

22:20 February 13

1 आईएएस और 18 आरएएस के तबादले, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश

  • 1 आईएएस और 18 आरएएस के तबादले
  • कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश

21:49 February 13

राजधानी जयपुर के मोती डूंगरी रोड इलाके में पथराव, कई गाड़ियों को हुआ नुकसान, बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात

  • राजधानी जयपुर के मोती डूंगरी रोड इलाके में पथराव
  • पथराव में कई गाड़ियों की कांच टूटे और वाहनों को हुआ नुकसान
  • इलाके में बड़ी संख्या में अतिरिक्त जाब्ता किया गया तैनात
  • पुलिस महकमे के तमाम आला अधिकारी पहुंचे मौके पर

21:31 February 13

जैसलमेरः भारतीय सेना के दक्षिणी कमान कमांडर का जैसलमेर दौरा

  • जैसलमेरः भारतीय सेना के दक्षिणी कमान कमांडर का जैसलमेर दौरा
  • जैसलमेर स्थित मिल्ट्री स्टेशन का 13 फरवरी को दौरा कर लिया जायजा
  • लेफ्टिनेंट जनरल जे एस नैन है दक्षिणी कमान के कमांडर
  • हाल ही में लेफ्टिनेंट जनरल बने है दक्षिणी कमान के नये आर्मी कमांडर
  • आर्मी जवानों और अधिकारियों से की चर्चा
  • बेहतर कार्य के लिए सभी फॉरमेशनों की करी सराहना
  • साथ ही कड़ी मेहनत जारी रखने के लिए किया प्रेरित

21:30 February 13

हनुमानगढ़ जंक्शन के अग्रसेन चौक के पास वीडियो कोच की बस और गैस से भरे टैंकर की भिड़ंत

  • हनुमानगढ़ जंक्शन के अग्रसेन चौक के पास वीडियो कोच की बस और गैस से भरे टैंकर की भिड़ंत
  • गैस से भरा टैंकर पलटा, बस में सवारियों को आई चोटें
  • 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में करवाया भर्ती
  • मौके पर पहुंची जंक्शन पुलिस
  • फायर ब्रिगेड और हाइड्रा मशीन को बुलाया मौके पर

21:29 February 13

बहरोडः नकली शराब बेचने पर जखराना सरपंच करण सिंह को हरियाणा पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • बहरोड नकली शराब बेचने पर जखराना सरपंच करण सिंह को हरियाणा पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • हरियाणा पुलिस ने कोर्ट में किया पेश
  • कोर्ट ने जखराना सरपंच को भेजा जेल
  • पूर्व सरपंच विनोद स्वामी भी पपला प्रकरण में अभी बंद है जेल में
  • नकली शराब बनाकर बेचता था वर्तमान सरपंच करण सिंह

20:37 February 13

भीलवाड़ाः राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक का हुआ स्वागत

  • भीलवाड़ाः राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक का हुआ स्वागत
  • हनुमान बेनीवाल का किया गया स्वागत
  • जिले के गुलाबपुरा के 29 मील चौराहे पर हुआ स्वागत
  • गुलाबपुरा के कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
  • बेनीवाल ने आगामी उपचुनाव में जुटने के दिए निर्देश
  • जिले के सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव में जुटने के दिए निर्देश

20:37 February 13

जैसलमेरः कल से दूसरे बर्ड फेयर का होगा आयोजन

  • जैसलमेरः कल से दूसरे बर्ड फेयर का होगा आयोजन
  • युवा पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण एवं पक्षी जगत से रूबरू कराने के लिए यह अभिनव पहल
  • प्रवासी पक्षियों के लिए मरु भूमि के जलाशय खास पसंदीदा
  • जिले के 13 जलाशय सहित गजरूप सागर जलाशय पर आयोजित हुआ बर्ड फेयर
  • युवा पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण एवं पक्षी जगत से करवाएंगे
  • उप वन संरक्षक डीएनपी कपिल चंद्रावत ने दी जानकारी

19:22 February 13

जालोरः जिले में बर्ड फ्लू ने दी दस्तक, कुछ दिन पूर्व भेजे सैम्पल आये पॉजिटिव

  • जालोरः जिले में बर्ड फ्लू ने दी दस्तक
  • कुछ दिन पूर्व भेजे सैम्पल आये पॉजिटिव
  • चितलवाना के मेघावा गांव में मरे थे 17 कौवे
  • 12 को दफनाया था विभाग के अधिकारियों ने
  • 5 मृत कौंवों के सैम्पल भेजे थे भोपाल
  • 5 में से 3 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

19:22 February 13

जयपुरः नए बिल्डिंग बायलॉज को लेकर JDA में हुई ओरियंटेशन वर्कशॉप

  • जयपुरः नए बिल्डिंग बायलॉज को लेकर JDA में हुई ओरियंटेशन वर्कशॉप
  • नगर नियोजन शाखा और प्रवर्तन शाखा के लिए हुई जॉइंट वर्कशॉप
  • निदेशक नगर नियोजन आरके विजयवर्गीय ने दी जानकारी
  • नए बिल्डिंग बायलॉज के प्रावधान की जानकारी

19:22 February 13

जयपुरः विधानसभा बजट सत्र का चौथा दिन, आज सदन की कार्यवाही हुई स्थगित

  • जयपुरः विधानसभा बजट सत्र का चौथा दिन आज
  • सदन की कार्यवाही हुई स्थगित
  • सोमवार सुबह 11:00 बजे तक सदन की कार्यवाही की गई स्थगित

19:21 February 13

जयपुरः पुस्तकालयाध्यक्ष भर्ती परीक्षा 2018 को लेकर कर्मचारी चयन बोर्ड का बड़ा फैसला

  • जयपुरः पुस्तकालयाध्यक्ष भर्ती परीक्षा 2018 को लेकर कर्मचारी चयन बोर्ड का बड़ा फैसला
  • तीन शहरों में के परीक्षा केंद्रों पर हुई पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-3 भर्ती परीक्षा रद्द
  • प्रश्न पत्र आउट होने के कारण रद्द की गई परीक्षा
  • राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने आज जारी किए आदेश

19:21 February 13

जयपुरः स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में ग्रेटर नगर निगम से बड़ी खबर

  • जयपुरः स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में ग्रेटर नगर निगम से बड़ी खबर
  • जयपुर को मिला ओडीएफ++ का दर्जा
  • ग्रेटर नगर निगम मुख्यालय के नजदीक ही कठपुतली नगर में आज भी लोग खुले में कर रहे शौच
  • क्या आंखें मूंद कर दिया गया सर्टिफिकेट?

19:20 February 13

जयपुरः उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने लगातार तीसरे दिन सदन में सता पक्ष के सदस्यों के कम उपस्थिति पर नाराजगी जताई

  • जयपुरः उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने लगातार तीसरे दिन सदन में सता पक्ष के सदस्यों के कम उपस्थिति पर नाराजगी जताई
  • राठौड़ ने कहा कि सदन में सरकार के मात्र 9 सदस्य बैठे है
  • ऐसे में सदन चलाने का क्या औचित्य है
  • हम भी वॉक आउट कर जाते है,इसके बाद बीजेपी विधायक अपनी सीट से जाने लगे
  • तभी सभापति ने सभी को वापस बुलाया
  • और व्यवस्था देते हुए सभापति ने गायब विधायकों पर नाराजगी जताई
  • सभापति राजेन्द्र पारीक ने मुख्य सचेतक जोशी से कहा कि वो अपने विधायकों को पाबंद करें,,,कि वें लॉबी में बैठने की बजाएं सदन में बैठे

19:19 February 13

  • जयपुरः लोकसभा स्पीकर ओम बिरला कल रहेंगे जयपुर भीलवाड़ा और टोंक जिले के प्रवास पर
  • विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
  • जयपुर के कोटपुतली में अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के कार्यक्रम में दोपहर 12:45 बजे करेंगे शिरकत
  • उसके बाद शाम 4:00 बजे धानक्या गांव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल पर व्याख्यानमाला में होंगे शामिल

19:15 February 13

श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में बीच सड़क पर सेना के चलते ट्रक में लगी आग, ट्रक पर लोडिंग माल जलकर हुआ राख

  • श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में
  • बीच सड़क सेना के चलते ट्रक में लगी आग
  • ट्रक पर लोडिंग जाळ जलकर हुआ राख
  • रंगमहल फाटक के समीप फोरलेन सड़क मार्ग की घटना
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची सिटी थाना पुलिस
  • पालिका की दमकल ने बुझाई आग
  • साइलेंसर की चिंगारी से आग लगने की जताई जा रही आशंका.

16:45 February 13

चूरूः संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

  • चूरूः संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत,
  • पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप,
  • शहर के वार्ड संख्या 57 का मामला,
  • 38 वर्षीय सुमन की 14 वर्ष पहले हुई थी शादी,
  • महिला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू।

16:44 February 13

जयपुर विधानसभा में हंगामा, विपक्ष ने जताया कांग्रेस विधायक गोविंदराम मेघवाल के वक्तव्य पर ऐतराज

  • जयपुर विधानसभा में हंगामा।
  • विपक्ष ने जताया कांग्रेस विधायक गोविंदराम मेघवाल के वक्तव्य पर ऐतराज।
  • मेघवाल ने लिया था प्रधानमंत्री की पत्नी का नाम।
  • कहा - उनको पेंशन मिल रही है या नहीं?
  • इसकी भी नहीं पीएम को जानकारी।
  • गोविंद मेघवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी लिया नाम
  • आरएसएस को लेकर भी साधा निशाना
  • कहा - आजादी में उंगली तक नहीं कटाई आरएसएस के लोगों ने
  • प्रधानमंत्री की पत्नी का नाम लेते ही विपक्ष ने जताया ऐतराज
  • थोड़ी देर रही गहमागहमी की स्थिति
  • सभापति जितेंद्र सिंह ने प्रक्रिया से हटवाया पीएम की पत्नी का नाम

16:43 February 13

कांग्रेस विधायक मदन प्रजापत ने साधा बीजेपी नेताओं पर निशाना

  • कांग्रेस विधायक मदन प्रजापत ने साधा बीजेपी नेताओं पर निशाना
  • उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को लेकर कहा कि आप पर भी दाग लगा था
  • ऐसे में आप नहीं करें प्रदेश में  गैंगवार और माफिया राज  की बातें शोभा नहीं देती
  • प्रजापत ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह पर भी साधा निशाना
  • कहा आप लोग सूदखोरी की बात करते हो ब्याज खोरी की बात करते हो
  • लेकिन यह बताएं कि संजीवनी और गजेंद्र सिंह में क्या संबंध है

16:42 February 13

विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद विवाद जारी

  • विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद विवाद जारी
  • कांग्रेस विधायक रामनारायण मीणा ने साधा निशाना
  • कहा- कोई तड़ीपार आदमी देश का मंत्री बन जाए
  • यह बड़ी बात है, राम नारायण मीणा ने मदन दिलावर पर निशाना साधते हुए कहा कि आप सेठ आदमी हो
  • इनके पास कितनी संपत्ति है पता कर ले, यह किसान नहीं हो सकते

16:31 February 13

कोटाः थेकड़ा इलाके में एक सूने मकान में चोरों ने किया हाथ साफ

  • कोटाः थेकड़ा इलाके में एक सूने मकान में चोरों ने किया हाथ साफ
  • मकान मालिक परिवार के साथ गया था अजमेर
  • इमरोज़ ख़ान के मकान से नकदी, गाड़ी व गहने हुए चोरी
  • मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ा

16:30 February 13

जयपुरः जनप्रतिनिधियो की सुरक्षा पर बोले मंत्री प्रताप सिंह

  • जयपुरः जनप्रतिनिधियो की सुरक्षा पर बोले मंत्री प्रताप सिंह
  • कहा, विधायको की सुरक्षा गहलोत सरकार की जिम्मेदारी
  • खाचरियावास ने कहा, अपराधियो और भ्रष्टाचारियो सरकार कर रही कार्रवाई
  • शून्यकाल में उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा को लेकर उठाया था सवाल

16:28 February 13

जयपुरः मंत्री प्रताप सिंह ने कहा -किसानों की आत्महत्या के लिए बीजेपी जिम्मेदार

  • जयपुरः बीजेपी पर मंत्री प्रताप सिंह का पलटवार
  • कहा -किसानों की आत्महत्या के लिए बीजेपी जिम्मेदार
  • किसानों से डर कर केंद्र सरकार ने रास्तो से कीले हटा ली
  • पहले बीजेपी नेताओं ने किसान बिल के समर्थन में बैठके करने की घोषणा की थी
  • लेकिन गुलाबचन्द कटारिया,राजेन्द्र राठौड़, सतीश पूनिया किसानों से डर गए
  • मनोहर लाल खट्टर का मंच तोड़ दिया किसानों ने
  • आज अशोक गहलोत और राहुल गांधी खुले में किसानों के पास जा रहे हैं
  • जबकि बीजेपी के नेताओ में तो हिम्मत नहीं
  • खाचरियावास ने कहा, जेपी नड्डा,अमित शाह ने बीजेपी नेताओं को किसान बिल के समर्थन में सभा करने से मना कर दिया
  • क्योंकि बीजेपी ने पूंजीपतियों से टेबल के नीचे से साठ गांठ कर रखी है
  • ओर पुंजिपतियो के दबाव में कृषि कानून वापस नही ले रही
  • किसानों की पीड़ा बीजेपी के अंत का कारण बनेगी
  • राहुल गांधी का दौरे से बीजेपी हिल गई है

15:53 February 13

विधानसभा में गहमागहमी का माहौल, विपक्ष ने जताया गोविंदराम मेघवाल के वक्तव्य पर ऐतराज

  • विधानसभा में गहमागहमी का माहौल।
  • विपक्ष ने जताया गोविंदराम मेघवाल के वक्तव्य पर ऐतराज।
  • मेघवाल ने लिया था प्रधानमंत्री की पत्नी का नाम।
  • कहा - उनको पेंशन मिल रही है या नहीं?
  • इसकी भी नहीं पीएम को जानकारी।
  • गोविंद मेघवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी लिया नाम।
  • आरएसएस को लेकर भी साधा निशाना।
  • कहा - आजादी में उंगली तक नहीं कटाई आरएसएस के लोगों ने।
  • प्रधानमंत्री की पत्नी का नाम लेते ही विपक्ष ने जताया ऐतराज।
  • थोड़ी देर रही गहमागहमी की स्थिति।
  • सभापति जितेंद्र सिंह ने प्रक्रिया से हटवाया पीएम की पत्नी का नाम।

15:34 February 13

जयपुरः खुद को पुलिसकर्मी बता झालाना लेपर्ड सफारी घूमने पहुंचा एक होमगार्ड

  • जयपुरः खुद को पुलिसकर्मी बता झालाना लेपर्ड सफारी घूमने पहुंचा एक होमगार्ड
  • सरकारी गाड़ी में मुफ्त में लेपर्ड सफारी करने की बात कहते हुए दिखाई खुद के पुलिस अधिकारी होने की धौंस
  • शक होने पर जब लेपर्ड सफारी के कर्मचारियों ने मांगा कार्ड तक खुली पोल
  • खुद को पुलिस अधिकारी बताने वाला निकला होमगार्ड का जवान माहिर खान
  • सूचना पर पहुंची मालवीय नगर थाना पुलिस ने माहिर खान को लिया हिरासत में

15:33 February 13

राजसमंदः गायें भरकर ले जा रही पुलिस ने दो पिकअप पकड़ी

  • राजसमंदः गायें भरकर ले जा रही पुलिस ने दो पिकअप पकड़ी,
  • दोनों वाहन किये जब्त, आरोपी से की जार रही है पूछताछ,
  • दोनों आरोपी उदयपुर के बागपुरा निवासी प्रवीण कुमार और हुक्मीचंद लोहार बताये गए।
  • दोनों पिकअप में 6गाये ओर 3बछड़े थे शामिल,
  • पुलिस ने सुरक्षित जगह गायो को रखवाया
  • क्षमता के अनुसार पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम में जांच की शुरू।
  • कुंवारिया पुलिस ने कालीमंगरी के पास की कार्रवाई ,

14:11 February 13

करौली से बड़ी खबर

  • कनिष्ठ अभियंता को मारी गोली मारी
  • आपसी विवाद को लेकर कनिष्ठ अभियंता पर की गई फायरिंग
  • रुंडी के बालाजी के पास सलेमपुर क्षेत्र की घटना
  • कनिष्ठ अभियंता का जिला अस्पताल में चल रहा है उपचार
  • पुलिस जुटी मामले की जांच पड़ताल में

12:12 February 13

सूरतगढ़ हादसे पर सीएम का ट्वीट

  • Saddened to learn about the accident on NH 62 in Rajiyasar area, Sri Ganganagar in which six people have lost lives. My heartfelt condolences to the bereaved families…may God give them strength in this difficult time. Prayers for speedy recovery of those injured. #Rajasthan

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • सूरतगढ़ में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत
  • सीएम ने ट्वीट कर व्यक्त की संवेदना

10:57 February 13

सूरतगढ़ में बड़ा सड़क हादसा

Rajasthan latest breaking news of today 13 February 2021
सूरतगढ़ में भीषण सड़क हादसा
  • NH-62 पर राजियासर के पास ट्रक और जीप में भीषण भिड़ंत
  • हादसे में 6 लोगों के मारे जाने की सूचना, 5 गंभीर घायल
  • राजियासर पुलिस घायलों और मृतकों को निकलवा रही जीप से
  • हादसे के बाद मौके पर जुटी लोगों की मदद के लिए भीड़

10:54 February 13

राहुल गांधी की रैली पर राजेन्द्र राठौड़ का तंज

  • राहुल गांधी की किसान रैली में टूटी खाट
  • कांग्रेस किसान रैली में खाट टूटने पर भी नहीं रहेगा बोले उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़
  • कांग्रेस की खाट टूटी ही नहीं, खाट खड़ी हो गई
  • राहुल गांधी की रैली ने कर्ज माफी की याद को फिर ताजा कर दिया
  • सरकारी मशीनरी को झोंकने के बाद भी रैली में नहीं जुटा पाए भीड़
  • पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को साइड में बिठाने पर भी बोले राजेंद्र राठौड़
  • जो व्यक्ति कांग्रेस को सत्ता में लेकर आया
  • आज कांग्रेस ने उसे साइड में बिठा दिया

10:16 February 13

राजसमंद : 2 घंटे और महज 5 किलोमीटर के फासले में एक के बाद एक हुए दो हादसों में दो युवकों की मौत

  • राजसमंद जिले की देलवाड़ा थाना क्षेत्र के नेगड़िया व घोड़ा घाटी में नेशनल हाईवे संख्या आठ पर 2 घंटे के अंतराल में ही दो अलग अलग हादसे हो गए जिसमें बाइक सवार दो युवकों को अपनी जान गंवानी पड़ी.

08:41 February 13

सदन में आज प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी सदन की कार्यवाही

  • तारांकित प्रश्नों की सूची में है 18 प्रश्न, अतारांकित प्रश्नों की सूची में है 20 प्रश्न
  • सदन के पटल पर रखी जाएंगी अधिसूचना, मंत्री शांति धारीवाल रखेंगे अधिसूचना
  • वित्त विभाग की 17 अधिसूचना रखेंगे सदन के पटल पर
  • मंत्री डॉ बी डी कल्ला रखेंगे ऊर्जा विभाग की एक अधिसूचना
  • सदन के पटल पर रखे रहेंगे वार्षिक प्रतिवेदन और मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला रखेंगे पांच वार्षिक प्रतिवेदन
  • राजस्थान लोक सेवा आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन
  • RERC के 31 मार्च 2020 को समाप्त हुए वर्ष पर सीएजी की अंकेक्षण रिपोर्ट
  • राजस्थान राज्य सूचना आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन
  • राजस्थान जल विकास लिमिटेड का वार्षिक प्रतिवेदन
  • राजस्थान ऊर्जा विकास लिमिटेड का पांचवा वार्षिक प्रतिवेदन
  • मंत्री प्रताप सिंह खचारियावास रखेंगे वार्षिक प्रतिवेदन
  • पथ परिवहन निगम का वार्षिक प्रतिवेदन, मंत्री टीकाराम जूली रखेंगे वार्षिक प्रतिवेदन
  • भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण मंडल राजस्थान का वार्षिक प्रतिवेदन
  • सदन में राज्यपाल अभिभाषण पर बहस आज भी रहेगी जारी
  • विधानसभा सदस्य रखेंगे अभिभाषण पर अपनी बात

08:06 February 13

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम

  • लगातार पेट्रोल-डीजल के बढ़ रहे दाम
  • डीजल 39 पैसे और पेट्रोल 31 पैसे महंगा
  • डीजल के दाम आज 87.04 रुपये प्रतिलीटर
  • पेट्रोल के दाम 94.86 रुपये प्रतिलीटर हुए

07:43 February 13

राजधानी जयपुर के मोती डूंगरी रोड इलाके में पथराव, कई गाड़ियों को हुआ नुकसान, बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात

जोधपुर शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में कमला नेहरू नगर के पास एक टेंट के गोदाम और हैंडीक्राफ्ट फर्नीचर के गोदाम में शनिवार सुबह करीब 4:00 बजे आग लग गई. पड़ोस में रहने वाले लोगों ने आग की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड व पुलिस को दी. फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. समय रहते आग पर काबू पा जाने से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.

22:30 February 13

सिवाना बाड़मेरः स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार युवक की मौत

  • सिवाना बाड़मेरः    स्कॉर्पियो गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर
  • बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर हुई मौत
  • समदड़ी क्षेत्र के करमावास गांव के पास की घटना
  • मृतक भरत कुमार पुत्र बालक चन्द जाति सुथार निवासी सिवाना बताया जा रहा हैं
  • घटना के बाद समदड़ी पुलिस पहुंची मौके पर
  • शव को कब्जे में लेकर रखवाया समदड़ी अस्पताल की मोर्चरी में
  • घटना के बाद स्कार्पियो गाड़ी चालक मौके से हुआ फरार
  • समदड़ी पुलिस जुटी मामले की जांच में।

22:28 February 13

पोकरणः बोलेरो व बाइक की हुई भिड़ंत, तीन युवकों की हुई मौत

  • पोकरणः बोलेरो व बाइक की हुई भीषण भिड़ंत
  • तीन युवकों की हुई मौत
  • NH 11 पर हुआ हादसा
  • पोकरण से रामदेवरा जाने वाले मार्ग हुआ हादसा
  • पुलिस कर रही है मामले की जांच, शवों को रखवाया  अस्पताल की मोर्चरी में
  • पोकरण के बड़ली नाथूसर गांव के निवासी बताए जा रहे

22:20 February 13

1 आईएएस और 18 आरएएस के तबादले, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश

  • 1 आईएएस और 18 आरएएस के तबादले
  • कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश

21:49 February 13

राजधानी जयपुर के मोती डूंगरी रोड इलाके में पथराव, कई गाड़ियों को हुआ नुकसान, बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात

  • राजधानी जयपुर के मोती डूंगरी रोड इलाके में पथराव
  • पथराव में कई गाड़ियों की कांच टूटे और वाहनों को हुआ नुकसान
  • इलाके में बड़ी संख्या में अतिरिक्त जाब्ता किया गया तैनात
  • पुलिस महकमे के तमाम आला अधिकारी पहुंचे मौके पर

21:31 February 13

जैसलमेरः भारतीय सेना के दक्षिणी कमान कमांडर का जैसलमेर दौरा

  • जैसलमेरः भारतीय सेना के दक्षिणी कमान कमांडर का जैसलमेर दौरा
  • जैसलमेर स्थित मिल्ट्री स्टेशन का 13 फरवरी को दौरा कर लिया जायजा
  • लेफ्टिनेंट जनरल जे एस नैन है दक्षिणी कमान के कमांडर
  • हाल ही में लेफ्टिनेंट जनरल बने है दक्षिणी कमान के नये आर्मी कमांडर
  • आर्मी जवानों और अधिकारियों से की चर्चा
  • बेहतर कार्य के लिए सभी फॉरमेशनों की करी सराहना
  • साथ ही कड़ी मेहनत जारी रखने के लिए किया प्रेरित

21:30 February 13

हनुमानगढ़ जंक्शन के अग्रसेन चौक के पास वीडियो कोच की बस और गैस से भरे टैंकर की भिड़ंत

  • हनुमानगढ़ जंक्शन के अग्रसेन चौक के पास वीडियो कोच की बस और गैस से भरे टैंकर की भिड़ंत
  • गैस से भरा टैंकर पलटा, बस में सवारियों को आई चोटें
  • 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में करवाया भर्ती
  • मौके पर पहुंची जंक्शन पुलिस
  • फायर ब्रिगेड और हाइड्रा मशीन को बुलाया मौके पर

21:29 February 13

बहरोडः नकली शराब बेचने पर जखराना सरपंच करण सिंह को हरियाणा पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • बहरोड नकली शराब बेचने पर जखराना सरपंच करण सिंह को हरियाणा पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • हरियाणा पुलिस ने कोर्ट में किया पेश
  • कोर्ट ने जखराना सरपंच को भेजा जेल
  • पूर्व सरपंच विनोद स्वामी भी पपला प्रकरण में अभी बंद है जेल में
  • नकली शराब बनाकर बेचता था वर्तमान सरपंच करण सिंह

20:37 February 13

भीलवाड़ाः राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक का हुआ स्वागत

  • भीलवाड़ाः राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक का हुआ स्वागत
  • हनुमान बेनीवाल का किया गया स्वागत
  • जिले के गुलाबपुरा के 29 मील चौराहे पर हुआ स्वागत
  • गुलाबपुरा के कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
  • बेनीवाल ने आगामी उपचुनाव में जुटने के दिए निर्देश
  • जिले के सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव में जुटने के दिए निर्देश

20:37 February 13

जैसलमेरः कल से दूसरे बर्ड फेयर का होगा आयोजन

  • जैसलमेरः कल से दूसरे बर्ड फेयर का होगा आयोजन
  • युवा पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण एवं पक्षी जगत से रूबरू कराने के लिए यह अभिनव पहल
  • प्रवासी पक्षियों के लिए मरु भूमि के जलाशय खास पसंदीदा
  • जिले के 13 जलाशय सहित गजरूप सागर जलाशय पर आयोजित हुआ बर्ड फेयर
  • युवा पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण एवं पक्षी जगत से करवाएंगे
  • उप वन संरक्षक डीएनपी कपिल चंद्रावत ने दी जानकारी

19:22 February 13

जालोरः जिले में बर्ड फ्लू ने दी दस्तक, कुछ दिन पूर्व भेजे सैम्पल आये पॉजिटिव

  • जालोरः जिले में बर्ड फ्लू ने दी दस्तक
  • कुछ दिन पूर्व भेजे सैम्पल आये पॉजिटिव
  • चितलवाना के मेघावा गांव में मरे थे 17 कौवे
  • 12 को दफनाया था विभाग के अधिकारियों ने
  • 5 मृत कौंवों के सैम्पल भेजे थे भोपाल
  • 5 में से 3 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

19:22 February 13

जयपुरः नए बिल्डिंग बायलॉज को लेकर JDA में हुई ओरियंटेशन वर्कशॉप

  • जयपुरः नए बिल्डिंग बायलॉज को लेकर JDA में हुई ओरियंटेशन वर्कशॉप
  • नगर नियोजन शाखा और प्रवर्तन शाखा के लिए हुई जॉइंट वर्कशॉप
  • निदेशक नगर नियोजन आरके विजयवर्गीय ने दी जानकारी
  • नए बिल्डिंग बायलॉज के प्रावधान की जानकारी

19:22 February 13

जयपुरः विधानसभा बजट सत्र का चौथा दिन, आज सदन की कार्यवाही हुई स्थगित

  • जयपुरः विधानसभा बजट सत्र का चौथा दिन आज
  • सदन की कार्यवाही हुई स्थगित
  • सोमवार सुबह 11:00 बजे तक सदन की कार्यवाही की गई स्थगित

19:21 February 13

जयपुरः पुस्तकालयाध्यक्ष भर्ती परीक्षा 2018 को लेकर कर्मचारी चयन बोर्ड का बड़ा फैसला

  • जयपुरः पुस्तकालयाध्यक्ष भर्ती परीक्षा 2018 को लेकर कर्मचारी चयन बोर्ड का बड़ा फैसला
  • तीन शहरों में के परीक्षा केंद्रों पर हुई पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-3 भर्ती परीक्षा रद्द
  • प्रश्न पत्र आउट होने के कारण रद्द की गई परीक्षा
  • राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने आज जारी किए आदेश

19:21 February 13

जयपुरः स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में ग्रेटर नगर निगम से बड़ी खबर

  • जयपुरः स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में ग्रेटर नगर निगम से बड़ी खबर
  • जयपुर को मिला ओडीएफ++ का दर्जा
  • ग्रेटर नगर निगम मुख्यालय के नजदीक ही कठपुतली नगर में आज भी लोग खुले में कर रहे शौच
  • क्या आंखें मूंद कर दिया गया सर्टिफिकेट?

19:20 February 13

जयपुरः उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने लगातार तीसरे दिन सदन में सता पक्ष के सदस्यों के कम उपस्थिति पर नाराजगी जताई

  • जयपुरः उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने लगातार तीसरे दिन सदन में सता पक्ष के सदस्यों के कम उपस्थिति पर नाराजगी जताई
  • राठौड़ ने कहा कि सदन में सरकार के मात्र 9 सदस्य बैठे है
  • ऐसे में सदन चलाने का क्या औचित्य है
  • हम भी वॉक आउट कर जाते है,इसके बाद बीजेपी विधायक अपनी सीट से जाने लगे
  • तभी सभापति ने सभी को वापस बुलाया
  • और व्यवस्था देते हुए सभापति ने गायब विधायकों पर नाराजगी जताई
  • सभापति राजेन्द्र पारीक ने मुख्य सचेतक जोशी से कहा कि वो अपने विधायकों को पाबंद करें,,,कि वें लॉबी में बैठने की बजाएं सदन में बैठे

19:19 February 13

  • जयपुरः लोकसभा स्पीकर ओम बिरला कल रहेंगे जयपुर भीलवाड़ा और टोंक जिले के प्रवास पर
  • विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
  • जयपुर के कोटपुतली में अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के कार्यक्रम में दोपहर 12:45 बजे करेंगे शिरकत
  • उसके बाद शाम 4:00 बजे धानक्या गांव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल पर व्याख्यानमाला में होंगे शामिल

19:15 February 13

श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में बीच सड़क पर सेना के चलते ट्रक में लगी आग, ट्रक पर लोडिंग माल जलकर हुआ राख

  • श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में
  • बीच सड़क सेना के चलते ट्रक में लगी आग
  • ट्रक पर लोडिंग जाळ जलकर हुआ राख
  • रंगमहल फाटक के समीप फोरलेन सड़क मार्ग की घटना
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची सिटी थाना पुलिस
  • पालिका की दमकल ने बुझाई आग
  • साइलेंसर की चिंगारी से आग लगने की जताई जा रही आशंका.

16:45 February 13

चूरूः संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

  • चूरूः संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत,
  • पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप,
  • शहर के वार्ड संख्या 57 का मामला,
  • 38 वर्षीय सुमन की 14 वर्ष पहले हुई थी शादी,
  • महिला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू।

16:44 February 13

जयपुर विधानसभा में हंगामा, विपक्ष ने जताया कांग्रेस विधायक गोविंदराम मेघवाल के वक्तव्य पर ऐतराज

  • जयपुर विधानसभा में हंगामा।
  • विपक्ष ने जताया कांग्रेस विधायक गोविंदराम मेघवाल के वक्तव्य पर ऐतराज।
  • मेघवाल ने लिया था प्रधानमंत्री की पत्नी का नाम।
  • कहा - उनको पेंशन मिल रही है या नहीं?
  • इसकी भी नहीं पीएम को जानकारी।
  • गोविंद मेघवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी लिया नाम
  • आरएसएस को लेकर भी साधा निशाना
  • कहा - आजादी में उंगली तक नहीं कटाई आरएसएस के लोगों ने
  • प्रधानमंत्री की पत्नी का नाम लेते ही विपक्ष ने जताया ऐतराज
  • थोड़ी देर रही गहमागहमी की स्थिति
  • सभापति जितेंद्र सिंह ने प्रक्रिया से हटवाया पीएम की पत्नी का नाम

16:43 February 13

कांग्रेस विधायक मदन प्रजापत ने साधा बीजेपी नेताओं पर निशाना

  • कांग्रेस विधायक मदन प्रजापत ने साधा बीजेपी नेताओं पर निशाना
  • उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को लेकर कहा कि आप पर भी दाग लगा था
  • ऐसे में आप नहीं करें प्रदेश में  गैंगवार और माफिया राज  की बातें शोभा नहीं देती
  • प्रजापत ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह पर भी साधा निशाना
  • कहा आप लोग सूदखोरी की बात करते हो ब्याज खोरी की बात करते हो
  • लेकिन यह बताएं कि संजीवनी और गजेंद्र सिंह में क्या संबंध है

16:42 February 13

विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद विवाद जारी

  • विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद विवाद जारी
  • कांग्रेस विधायक रामनारायण मीणा ने साधा निशाना
  • कहा- कोई तड़ीपार आदमी देश का मंत्री बन जाए
  • यह बड़ी बात है, राम नारायण मीणा ने मदन दिलावर पर निशाना साधते हुए कहा कि आप सेठ आदमी हो
  • इनके पास कितनी संपत्ति है पता कर ले, यह किसान नहीं हो सकते

16:31 February 13

कोटाः थेकड़ा इलाके में एक सूने मकान में चोरों ने किया हाथ साफ

  • कोटाः थेकड़ा इलाके में एक सूने मकान में चोरों ने किया हाथ साफ
  • मकान मालिक परिवार के साथ गया था अजमेर
  • इमरोज़ ख़ान के मकान से नकदी, गाड़ी व गहने हुए चोरी
  • मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ा

16:30 February 13

जयपुरः जनप्रतिनिधियो की सुरक्षा पर बोले मंत्री प्रताप सिंह

  • जयपुरः जनप्रतिनिधियो की सुरक्षा पर बोले मंत्री प्रताप सिंह
  • कहा, विधायको की सुरक्षा गहलोत सरकार की जिम्मेदारी
  • खाचरियावास ने कहा, अपराधियो और भ्रष्टाचारियो सरकार कर रही कार्रवाई
  • शून्यकाल में उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा को लेकर उठाया था सवाल

16:28 February 13

जयपुरः मंत्री प्रताप सिंह ने कहा -किसानों की आत्महत्या के लिए बीजेपी जिम्मेदार

  • जयपुरः बीजेपी पर मंत्री प्रताप सिंह का पलटवार
  • कहा -किसानों की आत्महत्या के लिए बीजेपी जिम्मेदार
  • किसानों से डर कर केंद्र सरकार ने रास्तो से कीले हटा ली
  • पहले बीजेपी नेताओं ने किसान बिल के समर्थन में बैठके करने की घोषणा की थी
  • लेकिन गुलाबचन्द कटारिया,राजेन्द्र राठौड़, सतीश पूनिया किसानों से डर गए
  • मनोहर लाल खट्टर का मंच तोड़ दिया किसानों ने
  • आज अशोक गहलोत और राहुल गांधी खुले में किसानों के पास जा रहे हैं
  • जबकि बीजेपी के नेताओ में तो हिम्मत नहीं
  • खाचरियावास ने कहा, जेपी नड्डा,अमित शाह ने बीजेपी नेताओं को किसान बिल के समर्थन में सभा करने से मना कर दिया
  • क्योंकि बीजेपी ने पूंजीपतियों से टेबल के नीचे से साठ गांठ कर रखी है
  • ओर पुंजिपतियो के दबाव में कृषि कानून वापस नही ले रही
  • किसानों की पीड़ा बीजेपी के अंत का कारण बनेगी
  • राहुल गांधी का दौरे से बीजेपी हिल गई है

15:53 February 13

विधानसभा में गहमागहमी का माहौल, विपक्ष ने जताया गोविंदराम मेघवाल के वक्तव्य पर ऐतराज

  • विधानसभा में गहमागहमी का माहौल।
  • विपक्ष ने जताया गोविंदराम मेघवाल के वक्तव्य पर ऐतराज।
  • मेघवाल ने लिया था प्रधानमंत्री की पत्नी का नाम।
  • कहा - उनको पेंशन मिल रही है या नहीं?
  • इसकी भी नहीं पीएम को जानकारी।
  • गोविंद मेघवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी लिया नाम।
  • आरएसएस को लेकर भी साधा निशाना।
  • कहा - आजादी में उंगली तक नहीं कटाई आरएसएस के लोगों ने।
  • प्रधानमंत्री की पत्नी का नाम लेते ही विपक्ष ने जताया ऐतराज।
  • थोड़ी देर रही गहमागहमी की स्थिति।
  • सभापति जितेंद्र सिंह ने प्रक्रिया से हटवाया पीएम की पत्नी का नाम।

15:34 February 13

जयपुरः खुद को पुलिसकर्मी बता झालाना लेपर्ड सफारी घूमने पहुंचा एक होमगार्ड

  • जयपुरः खुद को पुलिसकर्मी बता झालाना लेपर्ड सफारी घूमने पहुंचा एक होमगार्ड
  • सरकारी गाड़ी में मुफ्त में लेपर्ड सफारी करने की बात कहते हुए दिखाई खुद के पुलिस अधिकारी होने की धौंस
  • शक होने पर जब लेपर्ड सफारी के कर्मचारियों ने मांगा कार्ड तक खुली पोल
  • खुद को पुलिस अधिकारी बताने वाला निकला होमगार्ड का जवान माहिर खान
  • सूचना पर पहुंची मालवीय नगर थाना पुलिस ने माहिर खान को लिया हिरासत में

15:33 February 13

राजसमंदः गायें भरकर ले जा रही पुलिस ने दो पिकअप पकड़ी

  • राजसमंदः गायें भरकर ले जा रही पुलिस ने दो पिकअप पकड़ी,
  • दोनों वाहन किये जब्त, आरोपी से की जार रही है पूछताछ,
  • दोनों आरोपी उदयपुर के बागपुरा निवासी प्रवीण कुमार और हुक्मीचंद लोहार बताये गए।
  • दोनों पिकअप में 6गाये ओर 3बछड़े थे शामिल,
  • पुलिस ने सुरक्षित जगह गायो को रखवाया
  • क्षमता के अनुसार पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम में जांच की शुरू।
  • कुंवारिया पुलिस ने कालीमंगरी के पास की कार्रवाई ,

14:11 February 13

करौली से बड़ी खबर

  • कनिष्ठ अभियंता को मारी गोली मारी
  • आपसी विवाद को लेकर कनिष्ठ अभियंता पर की गई फायरिंग
  • रुंडी के बालाजी के पास सलेमपुर क्षेत्र की घटना
  • कनिष्ठ अभियंता का जिला अस्पताल में चल रहा है उपचार
  • पुलिस जुटी मामले की जांच पड़ताल में

12:12 February 13

सूरतगढ़ हादसे पर सीएम का ट्वीट

  • Saddened to learn about the accident on NH 62 in Rajiyasar area, Sri Ganganagar in which six people have lost lives. My heartfelt condolences to the bereaved families…may God give them strength in this difficult time. Prayers for speedy recovery of those injured. #Rajasthan

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • सूरतगढ़ में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत
  • सीएम ने ट्वीट कर व्यक्त की संवेदना

10:57 February 13

सूरतगढ़ में बड़ा सड़क हादसा

Rajasthan latest breaking news of today 13 February 2021
सूरतगढ़ में भीषण सड़क हादसा
  • NH-62 पर राजियासर के पास ट्रक और जीप में भीषण भिड़ंत
  • हादसे में 6 लोगों के मारे जाने की सूचना, 5 गंभीर घायल
  • राजियासर पुलिस घायलों और मृतकों को निकलवा रही जीप से
  • हादसे के बाद मौके पर जुटी लोगों की मदद के लिए भीड़

10:54 February 13

राहुल गांधी की रैली पर राजेन्द्र राठौड़ का तंज

  • राहुल गांधी की किसान रैली में टूटी खाट
  • कांग्रेस किसान रैली में खाट टूटने पर भी नहीं रहेगा बोले उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़
  • कांग्रेस की खाट टूटी ही नहीं, खाट खड़ी हो गई
  • राहुल गांधी की रैली ने कर्ज माफी की याद को फिर ताजा कर दिया
  • सरकारी मशीनरी को झोंकने के बाद भी रैली में नहीं जुटा पाए भीड़
  • पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को साइड में बिठाने पर भी बोले राजेंद्र राठौड़
  • जो व्यक्ति कांग्रेस को सत्ता में लेकर आया
  • आज कांग्रेस ने उसे साइड में बिठा दिया

10:16 February 13

राजसमंद : 2 घंटे और महज 5 किलोमीटर के फासले में एक के बाद एक हुए दो हादसों में दो युवकों की मौत

  • राजसमंद जिले की देलवाड़ा थाना क्षेत्र के नेगड़िया व घोड़ा घाटी में नेशनल हाईवे संख्या आठ पर 2 घंटे के अंतराल में ही दो अलग अलग हादसे हो गए जिसमें बाइक सवार दो युवकों को अपनी जान गंवानी पड़ी.

08:41 February 13

सदन में आज प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी सदन की कार्यवाही

  • तारांकित प्रश्नों की सूची में है 18 प्रश्न, अतारांकित प्रश्नों की सूची में है 20 प्रश्न
  • सदन के पटल पर रखी जाएंगी अधिसूचना, मंत्री शांति धारीवाल रखेंगे अधिसूचना
  • वित्त विभाग की 17 अधिसूचना रखेंगे सदन के पटल पर
  • मंत्री डॉ बी डी कल्ला रखेंगे ऊर्जा विभाग की एक अधिसूचना
  • सदन के पटल पर रखे रहेंगे वार्षिक प्रतिवेदन और मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला रखेंगे पांच वार्षिक प्रतिवेदन
  • राजस्थान लोक सेवा आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन
  • RERC के 31 मार्च 2020 को समाप्त हुए वर्ष पर सीएजी की अंकेक्षण रिपोर्ट
  • राजस्थान राज्य सूचना आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन
  • राजस्थान जल विकास लिमिटेड का वार्षिक प्रतिवेदन
  • राजस्थान ऊर्जा विकास लिमिटेड का पांचवा वार्षिक प्रतिवेदन
  • मंत्री प्रताप सिंह खचारियावास रखेंगे वार्षिक प्रतिवेदन
  • पथ परिवहन निगम का वार्षिक प्रतिवेदन, मंत्री टीकाराम जूली रखेंगे वार्षिक प्रतिवेदन
  • भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण मंडल राजस्थान का वार्षिक प्रतिवेदन
  • सदन में राज्यपाल अभिभाषण पर बहस आज भी रहेगी जारी
  • विधानसभा सदस्य रखेंगे अभिभाषण पर अपनी बात

08:06 February 13

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम

  • लगातार पेट्रोल-डीजल के बढ़ रहे दाम
  • डीजल 39 पैसे और पेट्रोल 31 पैसे महंगा
  • डीजल के दाम आज 87.04 रुपये प्रतिलीटर
  • पेट्रोल के दाम 94.86 रुपये प्रतिलीटर हुए

07:43 February 13

राजधानी जयपुर के मोती डूंगरी रोड इलाके में पथराव, कई गाड़ियों को हुआ नुकसान, बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात

जोधपुर शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में कमला नेहरू नगर के पास एक टेंट के गोदाम और हैंडीक्राफ्ट फर्नीचर के गोदाम में शनिवार सुबह करीब 4:00 बजे आग लग गई. पड़ोस में रहने वाले लोगों ने आग की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड व पुलिस को दी. फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. समय रहते आग पर काबू पा जाने से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.

Last Updated : Feb 13, 2021, 10:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.