जयपुर
रीट लेवल-2 को रद्द करने के आदेश को चुनौती
हाई कोर्ट ने मामलें में जारी किए नोटिस
जस्टिस इंद्रजीत सिंह की अदालत ने दिए नोटिस
मुख्य सचिव, एसीएस होम, प्रमुख शासन सचिव शिक्षा, निदेशक प्राम्भिक शिक्षा सहित रीट समन्वयक से मांगा जवाब
रविन्द्र कुमार सैनी व अन्य की याचिका पर मांगा जवाब
याचिकाओं में कहा गया-
अभी तक मामलें में जांच पूरी नहीं हुई है
कितने लोग लीकेज में शामिल है, यह भी क्लीयर नहीं है
वहीं नीट-2021 सहित कई मामलों में कह चुका है
जहां लाखों लोग शामिल है, वहां पेपर रद्द नहीं किया जा सकता
पेपर लीक करने वालों को अलग किया जाना चाहिए