ETV Bharat / city

जयपुरः आयकर विभाग से जुड़ी बड़ी खबर, आधार से पैन कार्ड लिंक करने की अवधि में बढ़ाई - सचिन पायलट असम दौरा

Rajasthan latest breaking news 31 march 2021
Rajasthan latest breaking news 31 march 2021
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 8:19 AM IST

Updated : Mar 31, 2021, 10:39 PM IST

22:37 March 31

जयपुरः आयकर विभाग से जुड़ी बड़ी खबर, आधार से पैन कार्ड लिंक करने की अवधि में इजाफा

  • जयपुरः आयकर विभाग से जुड़ी बड़ी खबर
  • आधार से पैन कार्ड लिंक करने की अवधि में इजाफा
  • कोविड-19 का हवाला देते हुए तारीख की 30 जून
  • 31 मार्च 2021 को खत्म हो रही थी अवधि
  • साथ ही IT एक्ट की धारा 148 के तहत जारी जारी नोटिस की तिथि भी बढ़ी
  • अंतिम अवधि की 31 मार्च से बढ़ाकर की गई 30 अप्रेल
  • आयकर विभाग की वेबसाइट नहीं चलने से करदाता हो रहे परेशान
  • आज 2019-20 की ITR भरने की है अंतिम तिथि
  • कर सलाहकर कर रहे इस अवधि में भी इजाफे की मांग

22:37 March 31

जैसलमेरः सड़क दुर्घटना में एक युवक की ही मौत एक अन्य गंभीर घायल

  • जैसलमेरः सड़क दुर्घटना में एक युवक की ही मौत एक अन्य गंभीर घायल
  • ट्रेक्टर व मोटरसाइकिल में हुई भिड़ंत
  • बासनपीर गांव के पास हुआ हादसा
  • मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक वापस लौट रहे अपने गाँव
  • 35 वर्षीय किशोर गर्ग की मौके पर हुई मौत
  • घायल को लाया गया राजकीय जवाहर चिकित्सालय
  • घटना की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस पहुँची मौके पर
  • पुलिस ने मामले की जांच की शुरू

22:36 March 31

जयपुरः जगतपुरा शूटिंग रेंज पर पकड़े गए 5 फर्जी शूटर

  • जयपुरः जगतपुरा शूटिंग रेंज पर पकड़े गए 5 फर्जी शूटर
  • फोटो बदल कर टूर्नामेंट में ले रहे थे हिस्सा
  • क्यूआर कोड के जरिए पकड़ में आए ये शूटर्स
  • जगतपुरा शूटिंग रेंज पर चल रही है 40 वी नॉर्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप
  • उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे है शूटर्स
  • राजस्थान राइफल एसोसिएशन के सचिव शशांक कोरानी ने दी जानकारी
  • 3 साल का प्रतिबंध लग सकता है इन शूटर्स पर
  • ज्यूरी ने मामले की जानकारी नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया को भेजी

22:36 March 31

चूरूः 70 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या मामला, मृतक के शव को कलेक्ट्रेट पर रखकर किया प्रदर्शन

  • चूरूः 70 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या मामला,
  • मृतक के शव को कलेक्ट्रेट पर रख प्रदर्शन,
  • देर रात पुरानी रंजिश को लेकर बुजुर्ग पर हुआ था हमला,
  • चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर किया था रैफर,
  • जयपुर से शव आते ही परिजनों ने शव को रखा कलेक्ट्रेट पर,
  • दस नामजद के खिलाफ मामला हुआ था दर्ज,
  • परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की कर रहे मांग,
  • सीओ सिटी ममता सारस्वत कर रही समझाइश।

22:35 March 31

  • चूरूः रोडवेज बस डिपो में हुई फायरिंग मामला,
  • एसपी नारायण टोग्स और सीओ सिटी मौके पर,
  • पुलिस अधिकारियों ने वारदात स्थल का लिया जायजा,
  • दो हिस्ट्रीशीटर जीतू जोड़ी और फरियाद दिलावखानी के बीच हुई फायरिंग,
  • एसपी टोग्स ने तीन टीमों का किया गठन,
  • आरोपियों की तलाश के लिए दी जा रही दबिश।

20:57 March 31

चूरूः इंश्योरेंस अधिकारी बन ठगे 38 लाख रुपए

  • चूरूः इंश्योरेंस अधिकारी बन ठगे 38 लाख रुपये
  • चंगोई के प्रताप सिंह ने नवम्बर 2019 को कराया था मुकदमा दर्ज
  • थानाधिकारी गोविंद राम विश्नोई ने सक्रियता से शुरू की जांच
  • गाजियाबाद व यूपी के चार लोगों को किया गिरफ्तार
  • सुजान गढ़ से पीसी रिमांड पर लाये पूछताछ के लिए
  • कई ठगी के मामले खुलने की संभावना

20:54 March 31

राजसमंदः जिले के रेलमगरा में कोरोना विस्फोट, आवासीय छात्रावास में एक साथ 41 मिले कोरोना पॉजिटिव

  • राजसमंदः जिले के रेलमगरा में कोरोना विस्फोट,
  • आवासीय छात्रावास में एक साथ मिले 41 कोरोना पॉजिटिव आए सामने,
  • कस्तूरबा आवासीय माध्यमिक विद्यालय की 36 छात्राएं एक वार्डन और 4शिक्षिकाएं मिलीं पॉजिटिव,
  • पिछले दिनों एक बालिका मिली थी पॉजिटिव
  • जिसके बाद 159 बालिकाओं के लिए गए थे सैंपल

20:50 March 31

चूरूः में रोडवेज बस डिपो में फायरिंग

  • चूरूः में रोडवेज बस डिपो में फायरिंग,
  • परिचालक आया चपेट में हुआ घायल,
  • सुमेर सिंह परिचालक के लगे छर्रे,
  • कोतवाली थाना पुलिस पहुँची अस्पताल।

20:48 March 31

जयपुर. वैक्सीन" लगने के बाद भी कोरोना संक्रमित

  • जयपुर. वैक्सीन" लगने के बाद भी कोरोना संक्रमित
  • राजधानी जयपुर में सामने आए इस तरह के कुछ केस
  • जिन्होंने लगाई कोरोना की डोज, फिर भी आए पॉजिटिव
  • हालांकि, ये सभी केस "ए" सिम्टोमेटिक श्रेणी में चिन्हित
  • किसी भी मरीज को वेंटिलेटर सपोर्ट की नहीं पड़ी जरूरत

20:47 March 31

  • जयपुरः राज्य में 148 चिकित्सकों के तबादले

20:47 March 31

  • राजस्थान में होने वाली तीन उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट

20:46 March 31

बाड़मेरः कविता प्रजापत हत्याकांड में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार,

  • बाड़मेरः कविता प्रजापत हत्याकांड में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार,
  • पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर मृतका के पति व जेठ को किया गिरफ्तार,
  • दहेज व मानसिक रूप से प्रताड़ित होने से मृतका कविता ने की थी आत्महत्या,
  • पति जुंझाराम के अवैध सम्बन्धो से भी आहत थी कविता,
  • महिला सेल DSP सीमा चोपड़ा ने दी जानकारी

20:46 March 31

राजसमन्दः बीजेपी के 2 नेताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ

  • राजसमन्दः बीजेपी के 2 नेताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ
  • बीजेपी के पूर्व नगर परिषद सभापति जगदीश पालीवाल, पूर्व सभापति अशोक रांका के भाई प्रकाश रांका ने कांग्रेस ज्वॉइन कर ली,
  • कांग्रेस राजसमन्द प्रभारी पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने दी जानकारी

20:45 March 31

राजसमंदः तीन प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त

  • तीन प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त
  • राजसमन्द विधानसभा उप चुनाव 2021
  • बुधवार को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गई।
  • रिटर्निंग अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि संवीक्षा में भारतीय जनता पार्टी के दौलत सिंह शक्तावत
  • बहुजन मुक्ति पार्टी के बंशीधर पहाड़िया
  • निर्दलीय प्रत्याशी भरत कुमावत के नामांकन पत्र आवश्यक पूर्तियों के अभाव में निरस्त किए गए हैं।

18:41 March 31

जयपुर शहर भाजपा ने की मंडल अध्यक्षों की घोषणा

  • जयपुर शहर भाजपा ने की मंडल अध्यक्षों की घोषणा
  • छह विधानसभा क्षेत्रों के 9 मंडल अध्यक्षों की घोषणा

18:41 March 31

कोटाः एमबीएस अस्पताल के गार्डो के साथ अदालत परिसर में मारपीट

  • कोटाः एमबीएस अस्पताल के गार्डो के साथ अदालत परिसर में मारपीट
  • एक साल से 84 सुरक्षाकर्मियों का नहीं हुआ है भुगतान, कोर्ट की तारीख पर पहुंचे थे गार्ड
  • कोविड के गंभीर दौर में भी अस्पताल में ड्यूटी देकर निभाई थी फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स की भूमिका
  • घायल गार्ड खूबचंद पुत्र नाथूलाल का चल रहा है अस्पताल में इलाज
  • वकीलों ने की थी पीड़ित से मारपीट

18:17 March 31

नागौरः मेड़ता थाना पुलिस ने सर्राफा व्यवसायी से जब्त किया 2 किलो सोना, कीमत एक करोड़ रुपए

  • नागौरः मेड़ता थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई,
  • एक सर्राफा व्यवसायी के कब्जे से पुलिस ने जब्त किया 2 किलो सोना,
  • बरामद सोने की बाजार कीमत करीब एक करोड़ रूपए, थोड़ी देर मे पुलिस मामलें का करेगी खुलासा

18:17 March 31

पटवारियों की हड़ताल के कारण किसान स्वघोषणा के आधार पर करा सकेंगे पंजीयन एवं उपज बेचान

  • किसानों को दी बड़ी राहत
  • पटवारियों की हड़ताल के कारण किसान स्वघोषणा के आधार पर करा सकेंगे पंजीयन एवं उपज बेचान
  • सरसों एवं चने की 1 अप्रेल से खरीद होगी प्रारंभ

17:08 March 31

जयपुरः आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के मामले में बड़ा अपडेट, ईडी ने अभियोजन परिवाद किया दायर

  • जयपुरः आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के मामले में बड़ा अपडेट
  • ईडी ने अभियोजन परिवाद किया दायर
  • मुख्य आरोपी मुकेश मोदी ,विरेंद्र मोदी और बाकी के खिलाफ दायर किया परिवाद
  • राजस्थान ,हरियाणा ,नई दिल्ली, गुजरात महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में फैला था कारोबार
  • 1489 करोड़ की संपत्ति चल अचल संपत्ति की कुर्की के लिए दायर किया परिवाद
  • 20 लाख निवेशकों से धोखाधड़ी का मामला

17:08 March 31

जयपुरः जमवारामगढ़ के लांगडियावास के पास जंगल में लगी आग

  • जयपुरः जमवारामगढ़ के लांगडियावास के पास जंगल में लगी आग
  • आमेर अग्निशमन की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची
  • अज्ञात कारणों से जंगल में लगी आग
  • दमकल की गाड़िया आग बुझाने का कर रही प्रयास
  • जमवारामगढ़ के पालेड़ा गांव की है घटना

17:07 March 31

राजसमंद से बड़ी खबर, लूट के अंतर्राज्यीय गैंग का हुआ खुलासा

  • राजसमंद से बड़ी खबर,
  • लूट के अंतर्राज्यीय गैंग का हुआ खुलासा,
  • दिवेर थाना क्षेत्र में व्यापारी से हुई लूट से जुड़ा है मामला,
  • 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,
  • एक देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद,
  • दिवेर थाना क्षेत्र के 13 मार्च का है मामला,
  • दो फरार आरोपियों की तलाश जारी,

17:07 March 31

राज्य मंत्रिमंडल की बैठक, राज्य की नई महिला नीति का अनुमोदन

  • राज्य मंत्रिमंडल की बैठक
  • राज्य की नई महिला नीति का अनुमोदन
  • 6 हजार पर्यटक गाइड बनाने के लिए नियमों में संशोधन
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का बनेगा स्थाई कैडर

17:07 March 31

मुख्यमंत्री ने किया प्रस्ताव का अनुमो

  • मुख्यमंत्री ने किया प्रस्ताव का अनुमोदन
  • नए वाहन पर पुराने नम्बर रीटेन करने के लिए शुल्क घटेगा

17:06 March 31

कोटा एसीबी कोर्ट का बड़ा फैसला, नगर निगम के 3 भ्रष्ट कार्मिकों को 7 साल के कारावास की सजा

  • कोटाः कोटा एसीबी कोर्ट का बड़ा फैसला
  • नगर निगम के 3 भ्रष्ट कार्मिको को 7 साल के कारावास की सज़ा
  • सजा के साठ लगाया 21 लाख रुपए का जुर्माना
  • कूटरचित दस्तावेजों के जरिए बेच दिया था निगम का भूखंड
  • वर्ष 2002 में एएसपी यशपाल शर्मा ने दर्ज की थी एफआईआर

17:05 March 31

भरतपुर की पोक्सो कोर्ट ने आरोपी को सुनाई 10 साल की सजा, 90 हज़ार रुपये लगाया जुर्माना

  • भरतपुर की पोक्सो कोर्ट ने आरोपी को सुनाई 10 साल की सजा, 90 हज़ार रुपये लगाया जुर्माना।
  • आरोपी ने नाबालिग से बहला फुसला कर किया था बलात्कार।
  • शहर के मथुरा गेट थाना इलाके का था मामला।
  • साल 2019 में पीड़ित पक्ष की तरफ से करवाया गया था मामला दर्ज।

15:57 March 31

सवाईमाधोपुरः ट्रेन के आगे कूदकर प्रेमी युगल ने दी जान

  • सवाईमाधोपुरः ट्रेन के आगे कूदकर प्रेमी युगल ने दी जान
  • दिल्ली-मु़म्बई रेल मार्ग की घटना
  • रेलवे स्टेशन मलारना डू्ंगर रेलवे स्टेशन के बीच छोटी बनास के पास की खुदकुशी
  • पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर सीएचसी मलारना डूंगर पहुंचाया
  • मृतका युवती है फिल्मा मीना निवासी गंभीरा
  • मृतक युवक है लोकेश निवासी गफूरपुरा थाना उनियारा

15:51 March 31

सीएम अशोक गहलोत ने कोविड-19 की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने
  • कोविड की वर्तमान स्थिति, वैक्सीनेशन की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए
  • कहा- कोरोना को लेकर जिलों का एक्शन प्लान बनाएं और नियमित मॉनिटरिंग करें
  • साथ ही पॉजिटिविटी रेट, मृत्यु दर, ग्रोथ रेट की नियमित समीक्षा करें।
  • सभी कलक्टर्स कांट्रेक्ट ट्रेसिंग व माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने पर फोकस करें।
  • 'नो मास्क नो एंट्री' की सख्ती से पालना सुनिश्चित की जाए
  • लोगों का जीवन बचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
  • आज की स्थिति में बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए हम किसी भी कीमत पर कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं करेंगे और जरूरी फैसले लिए जाएंगे।
  • टीकाकरण की गति को और बढ़ाया जाए।

15:50 March 31

  • जयपुरः किसानो के सहकारी खरीफ फसली ऋण वसूली की अवधि बढ़ाकर 30 जून किये जाने का सहकार नेता सूरज भान सिंह आमेरा ने किया स्वागत
  • सूरज भान सिंह आमेरा ने सहकारिता मंत्री  उदय लाल आंजना का जताया आभार
  • आमेरा ने बताया कि अब 31मॉर्च से बढ़कर 30 जून या ऋण का एक वर्ष जो भी पहले हो तक फसली ऋण किसान को चुकाना होगा
  • आमेरा ने बताया कि कोविड में आर्थिक तंगी से किसानो को मिलेगी बड़ी राहत
  • साथ ही सहकारी बैंकों के लगभग 1400 करोड़ ऋणों की ओवरर्ड्यू नही होकर 30 जून तक होगी  रिकवरी से बैंक मजबूत होंगे

15:21 March 31

सिरोहीः गेहूं के खेत मे लगी आग

सिरोहीः गेहूं के खेत मे लगी आग

आग से गेहूं के खेत मे उठ रहा है धुंआ

खेत मालिक ने दमकल  को दी सूचना

आबूरोड  के उमरणी गांव में स्थित एक खेत मे लगी आग

15:03 March 31

टोंक जिले के दूनी में निजी बैंक शाखाओं में चोरी और नकबजनी के प्रयास का मामले में पुलिस को मिली बडी सफलता

  • टोंक जिले के दूनी में निजी बैंक शाखाओं में चोरी और नकबजनी के प्रयास का मामले में पुलिस को मिली बडी सफलता
  • वारदातों में शामिल जीजा-साला गिरफ्तार,
  • चांदली निवासी शैतान मोग्या ओर टोडारायसिंह निवासी सुखलाल हैं आरोपी
  • आरोपियो के कब्ज़े से चोरी के पैसों से खरीदी गई नई मोटरसाइकिल भी बरामद
  • पुलिस ज़िलेभर में चोरी ओर नकबजनी की अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ में जुटी

15:02 March 31

सरकार ने बदला धौलपुर का प्रभारी सचिव

  • सरकार ने बदला धौलपुर का प्रभारी सचिव
  • दिनेश यादव होंगे अब धौलपुर के प्रभारी सचिव
  • पूर्व प्रभारी सचिव शुचि शर्मा हो गई रिटायर्ड
  • इसके बाद उनकी जगह लगाया दिनेश यादव को

15:02 March 31

जयपुरः राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड की तरफ से लिखा गया राजस्थान सरकार को पत्र, चुनाव कराने की मांग

  • जयपुरः राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड की तरफ से लिखा गया राजस्थान सरकार को पत्र
  • पत्र में की गई राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड के चुनाव कराने की मांग
  • 8 मार्च को 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा हुआ वर्क बोर्ड चेयरमैन और कमेटी का
  • ऐसे में अब कब तक होंगे चुनाव यह तो फिलहाल वक्त ही बताएगा

13:32 March 31

कस्टम एयरइंटेलीजेंस विंग की जयपुर एयरपोर्ट पर दूसरी बड़ी कार्रवाई

  • एयर अरेबिया की फ्लाइट से सोना तस्करी का खुलासा
  • 435 ग्राम तस्क्री का सोना हुआ यात्री से बरामद
  • 20 लाख रुपए है अंतराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत
  • बॉयरलेस पोर्टेबल स्पीकर में छुपाकर की जा रही थी तस्करी

13:07 March 31

कैबिनेट की बैठक के बाद परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने दी निर्णयों की जानकारी

  • कैबिनेट की बैठक मे महिला नीति, पर्यटन नीति को दी गई मंजूरी
  • सोलर प्लांट के लिए जमीन आवंटन के प्रावधान मे किया सरलीकरण
  • सीएम चिरंजीवी योजना के लिए कल से होगा रजिस्ट्रेशन
  • अमीर 800 रुपये और गरीब फ्री मे करवा सकेंगे रजिस्ट्रेशन
  • 5 लाख तक का कैशलेस इलाज फ्री की मिलेगी सुविधा
  • प्रभारी मंत्री रहेंगे जिलो के दौरे पर
  • बजट घोषणाओ के क्रियान्वयन को लेकर भी हुई चर्चा
  • 8 वीं तक कि कक्षा स्कूल रहेंगे बन्द
  • बाजार भी अब 10 की जगह 9 बजे ही हो जाएंगे बंद

12:42 March 31

सीएमआर में हुई कोविड समीक्षा बैठक

  • नाइट कर्फ्यू के समय में किया जा सकता है बदलाव
  • रात 11:00 बजे की जगह 10:00 बजे से शुरू हो सकता है नाइट कर्फ्यू
  • दुकानें बंद करने का समय रात 10:00 बजे की जगह रात 9:00 बजे किया जा सकता है
  • आठवीं तक के स्कूलों पर भी आगामी 2 सप्ताह के लिए फैसला संभव
  • स्कूल खोलने या ना खोलने को लेकर होगा निर्णय
  • कोचिंग संस्थान, स्विमिंग पूल आदि पर भी लिया जाएगा निर्णय

12:33 March 31

गहलोत कैबिनेट की बैठक खत्म

  • सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में चल रही कैबिबेट बेठक खत्म
  • सीएम गहलोत कुछ देर में रवाना होंगे असम के लिए

12:12 March 31

आरएसएस के राजस्थान क्षेत्र की चिंतन बैठक

  • क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम समेत राजस्थान के तमाम प्रमुख प्रचारकों की मौजूदगी
  • संघ के भूमि प्रदूषण रोकने की दिशा में आगामी मुहिम पर मंथन
  • "भूमि सुपोषण महाअभियान" को लेकर चर्चा
  • देशभर में उपखंड-गांव स्तर पर 13 अप्रैल को सुबह दस बजे शुरू होगा अभियान
  • जनजागरण महाअभियान शुरू होगा राष्ट्रव्यापी स्तर पर
  • पर्यावरण संरक्षण, कुटुम्ब प्रबोधन, सामाजिक समरसता पर पहले से जारी काम
  • देश में प्रदूषित जल, रासायनिकों के उपयोग, सिंगल यूज प्लास्टिक के नुकसान
  • विभिन्न कारणों से भूमि हो रही जहरीली, इसी के मद्देनजर जुटेंगे तमाम सहयोगी संगठन भी
  • करीब 35 सहयोगी संगठनों के प्रमुख लोगों की मौजूदगी
  • भाजपा की तरफ से डॉ सतीश पूनियां और गुलाब चंद कटारिया मौजूद
  • जामडोली में चल रही है आरएसएस की यह महत्वपूर्ण बैठक
  • केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जी पहुंचे जामडोली

12:11 March 31

शिक्षा विभाग की इस वक्त की बड़ी खबर

  • 8वीं कक्षा बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल जारी
  • 6 मई से 25 मई तक चलेगी परीक्षा
  • शिक्षा निदेशालय ने जारी किया टाइम टेबल
  • कोविड एडवाइजरी की पालना के भी दिए निर्देश

11:52 March 31

सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में कैबिनेट की मीटिंग शुरू

  • गहलोत कैबिनेट की बैठक शुरू
  • कई बड़े मंत्री हैं शामिल
  • कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के साथ
  • उपचुनावों को लेकर होगी चर्चा
  • मुख्यमंत्री निवास पर हो रही बैठक
  • बैठक के बाद सीएम गहलोत होंगे असम के लिए रवाना

11:24 March 31

जोधपुर से बड़ी खबर

  • विदेशी महिला का एमडीएम अस्पताल में हंगामा
  • एमडीएम अस्पताल स्थित कोविड वार्ड में हंगामा
  • वार्ड बॉय के साथ किया दुर्व्यवहार
  • खाना देने गए वार्ड बॉय पर फेंका खाना
  • दो दिन पहले होटल से पुलिस ने किया था पीटा एक्ट की कार्रवाई में गिरफ्तार
  • कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में किया था भर्ती
  • लेकिन पसन्द का खाना नही मिलने पर किया हंगामा
  • पुलिस ने अस्पताल से जेल में किया आइसोलेटेड

10:31 March 31

जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की कार्यवाई

  • दुबई से आए यात्री से पकड़ा 350 ग्राम सोना
  • रेडियो में क्विक फिक्स के जरिए छुपा कर ला रहा था सोना
  • 16 लाख रुपए बताई जा रही सोने की कीमत
  • वंदे भारत मिशन के तहत संचालित हो रही फ्लाइट से तस्कर आया जयपुर
  • एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की एयर इंटेलिजेंस विंग ने की कार्रवाई

10:19 March 31

सचिन पायलट का केरल दौरा

  • पायलट आज चार जगहों पर करेंगे चुनावी सभाएं
  • पूवाचल, वट्टापारा, नेमाम और वट्टीयूरकावू विधानसभा क्षेत्रों में करेंगे सभाएं
  • कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे सभाएं

09:18 March 31

सीएम जाएंगे असम दौरे पर

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज असम दौरे के लिए रवाना होंगे.
  • गुरुवार को गहलोत बोंगाईगांव और पाटाचारकुची में सभाएं करेंगे.
  • गुवाहाटी में भी कांग्रेस के एक स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे.
  • इस दौरे में पीसीसी अध्यक्ष गोविंद डोटासरा भी उनके साथ रहेंगे.
  • आज शाम को रवाना होंगे सीएम गहलोत और गोविंद सिंह डोटासरा

08:54 March 31

गहलोत कैबिनेट की बैठक आज

  • आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री निवास पर रखी गई है.
  • बैठक पहले 12.30 बजे होनी थी लेकिन उसका समय बदलकर अब 11.30 बजे किया गया है.
  • बैठक में बढ़ते कोरोना मामले, चिकित्सा से संबंधित योजनाओं सहित कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.

08:52 March 31

सचिन पायलट आज से केरल दौरे पर

  • पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट आज से दो दिवसीय केरल दौरे पर रहेंगे
  • कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाएं करेंगे

07:25 March 31

जयपुरः आयकर विभाग से जुड़ी बड़ी खबर, आधार से पैन कार्ड लिंक करने की अवधि में बढ़ाई

  • भाजपा के 30 स्टार प्रचारकों की सूची
  • अरुण सिंह, भारती बेन, सतीश पूनिया, गुलाबचंद कटारिया
  • वसुंधरा राजे, भूपेंद्र यादव, ओम प्रकाश माथुर
  • चंद्रशेखर, राजेंद्र राठौड़, गजेंद्र सिंह शेखावत
  • अर्जुन मेघवाल, कैलाश चौधरी, किशन लाल गुर्जर
  • अलका गुर्जर, अरुण चतुर्वेदी, अशोक परनामी
  • वासुदेव देवनानी, नारायण सिंह देवल, जोगेश्वर गर्ग, भजन लाल शर्मा
  • मदन दिलावर, सुशील कटारा, किरोड़ी लाल मीणा
  • दीया कुमारी, राजेंद्र गहलोत, कनक मल कटारा, सीपी जोशी
  • सुभाष बहेड़िया, राहुल कस्वां, नारायण लाल पंचारिया लिस्ट में

22:37 March 31

जयपुरः आयकर विभाग से जुड़ी बड़ी खबर, आधार से पैन कार्ड लिंक करने की अवधि में इजाफा

  • जयपुरः आयकर विभाग से जुड़ी बड़ी खबर
  • आधार से पैन कार्ड लिंक करने की अवधि में इजाफा
  • कोविड-19 का हवाला देते हुए तारीख की 30 जून
  • 31 मार्च 2021 को खत्म हो रही थी अवधि
  • साथ ही IT एक्ट की धारा 148 के तहत जारी जारी नोटिस की तिथि भी बढ़ी
  • अंतिम अवधि की 31 मार्च से बढ़ाकर की गई 30 अप्रेल
  • आयकर विभाग की वेबसाइट नहीं चलने से करदाता हो रहे परेशान
  • आज 2019-20 की ITR भरने की है अंतिम तिथि
  • कर सलाहकर कर रहे इस अवधि में भी इजाफे की मांग

22:37 March 31

जैसलमेरः सड़क दुर्घटना में एक युवक की ही मौत एक अन्य गंभीर घायल

  • जैसलमेरः सड़क दुर्घटना में एक युवक की ही मौत एक अन्य गंभीर घायल
  • ट्रेक्टर व मोटरसाइकिल में हुई भिड़ंत
  • बासनपीर गांव के पास हुआ हादसा
  • मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक वापस लौट रहे अपने गाँव
  • 35 वर्षीय किशोर गर्ग की मौके पर हुई मौत
  • घायल को लाया गया राजकीय जवाहर चिकित्सालय
  • घटना की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस पहुँची मौके पर
  • पुलिस ने मामले की जांच की शुरू

22:36 March 31

जयपुरः जगतपुरा शूटिंग रेंज पर पकड़े गए 5 फर्जी शूटर

  • जयपुरः जगतपुरा शूटिंग रेंज पर पकड़े गए 5 फर्जी शूटर
  • फोटो बदल कर टूर्नामेंट में ले रहे थे हिस्सा
  • क्यूआर कोड के जरिए पकड़ में आए ये शूटर्स
  • जगतपुरा शूटिंग रेंज पर चल रही है 40 वी नॉर्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप
  • उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे है शूटर्स
  • राजस्थान राइफल एसोसिएशन के सचिव शशांक कोरानी ने दी जानकारी
  • 3 साल का प्रतिबंध लग सकता है इन शूटर्स पर
  • ज्यूरी ने मामले की जानकारी नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया को भेजी

22:36 March 31

चूरूः 70 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या मामला, मृतक के शव को कलेक्ट्रेट पर रखकर किया प्रदर्शन

  • चूरूः 70 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या मामला,
  • मृतक के शव को कलेक्ट्रेट पर रख प्रदर्शन,
  • देर रात पुरानी रंजिश को लेकर बुजुर्ग पर हुआ था हमला,
  • चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर किया था रैफर,
  • जयपुर से शव आते ही परिजनों ने शव को रखा कलेक्ट्रेट पर,
  • दस नामजद के खिलाफ मामला हुआ था दर्ज,
  • परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की कर रहे मांग,
  • सीओ सिटी ममता सारस्वत कर रही समझाइश।

22:35 March 31

  • चूरूः रोडवेज बस डिपो में हुई फायरिंग मामला,
  • एसपी नारायण टोग्स और सीओ सिटी मौके पर,
  • पुलिस अधिकारियों ने वारदात स्थल का लिया जायजा,
  • दो हिस्ट्रीशीटर जीतू जोड़ी और फरियाद दिलावखानी के बीच हुई फायरिंग,
  • एसपी टोग्स ने तीन टीमों का किया गठन,
  • आरोपियों की तलाश के लिए दी जा रही दबिश।

20:57 March 31

चूरूः इंश्योरेंस अधिकारी बन ठगे 38 लाख रुपए

  • चूरूः इंश्योरेंस अधिकारी बन ठगे 38 लाख रुपये
  • चंगोई के प्रताप सिंह ने नवम्बर 2019 को कराया था मुकदमा दर्ज
  • थानाधिकारी गोविंद राम विश्नोई ने सक्रियता से शुरू की जांच
  • गाजियाबाद व यूपी के चार लोगों को किया गिरफ्तार
  • सुजान गढ़ से पीसी रिमांड पर लाये पूछताछ के लिए
  • कई ठगी के मामले खुलने की संभावना

20:54 March 31

राजसमंदः जिले के रेलमगरा में कोरोना विस्फोट, आवासीय छात्रावास में एक साथ 41 मिले कोरोना पॉजिटिव

  • राजसमंदः जिले के रेलमगरा में कोरोना विस्फोट,
  • आवासीय छात्रावास में एक साथ मिले 41 कोरोना पॉजिटिव आए सामने,
  • कस्तूरबा आवासीय माध्यमिक विद्यालय की 36 छात्राएं एक वार्डन और 4शिक्षिकाएं मिलीं पॉजिटिव,
  • पिछले दिनों एक बालिका मिली थी पॉजिटिव
  • जिसके बाद 159 बालिकाओं के लिए गए थे सैंपल

20:50 March 31

चूरूः में रोडवेज बस डिपो में फायरिंग

  • चूरूः में रोडवेज बस डिपो में फायरिंग,
  • परिचालक आया चपेट में हुआ घायल,
  • सुमेर सिंह परिचालक के लगे छर्रे,
  • कोतवाली थाना पुलिस पहुँची अस्पताल।

20:48 March 31

जयपुर. वैक्सीन" लगने के बाद भी कोरोना संक्रमित

  • जयपुर. वैक्सीन" लगने के बाद भी कोरोना संक्रमित
  • राजधानी जयपुर में सामने आए इस तरह के कुछ केस
  • जिन्होंने लगाई कोरोना की डोज, फिर भी आए पॉजिटिव
  • हालांकि, ये सभी केस "ए" सिम्टोमेटिक श्रेणी में चिन्हित
  • किसी भी मरीज को वेंटिलेटर सपोर्ट की नहीं पड़ी जरूरत

20:47 March 31

  • जयपुरः राज्य में 148 चिकित्सकों के तबादले

20:47 March 31

  • राजस्थान में होने वाली तीन उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट

20:46 March 31

बाड़मेरः कविता प्रजापत हत्याकांड में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार,

  • बाड़मेरः कविता प्रजापत हत्याकांड में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार,
  • पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर मृतका के पति व जेठ को किया गिरफ्तार,
  • दहेज व मानसिक रूप से प्रताड़ित होने से मृतका कविता ने की थी आत्महत्या,
  • पति जुंझाराम के अवैध सम्बन्धो से भी आहत थी कविता,
  • महिला सेल DSP सीमा चोपड़ा ने दी जानकारी

20:46 March 31

राजसमन्दः बीजेपी के 2 नेताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ

  • राजसमन्दः बीजेपी के 2 नेताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ
  • बीजेपी के पूर्व नगर परिषद सभापति जगदीश पालीवाल, पूर्व सभापति अशोक रांका के भाई प्रकाश रांका ने कांग्रेस ज्वॉइन कर ली,
  • कांग्रेस राजसमन्द प्रभारी पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने दी जानकारी

20:45 March 31

राजसमंदः तीन प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त

  • तीन प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त
  • राजसमन्द विधानसभा उप चुनाव 2021
  • बुधवार को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गई।
  • रिटर्निंग अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि संवीक्षा में भारतीय जनता पार्टी के दौलत सिंह शक्तावत
  • बहुजन मुक्ति पार्टी के बंशीधर पहाड़िया
  • निर्दलीय प्रत्याशी भरत कुमावत के नामांकन पत्र आवश्यक पूर्तियों के अभाव में निरस्त किए गए हैं।

18:41 March 31

जयपुर शहर भाजपा ने की मंडल अध्यक्षों की घोषणा

  • जयपुर शहर भाजपा ने की मंडल अध्यक्षों की घोषणा
  • छह विधानसभा क्षेत्रों के 9 मंडल अध्यक्षों की घोषणा

18:41 March 31

कोटाः एमबीएस अस्पताल के गार्डो के साथ अदालत परिसर में मारपीट

  • कोटाः एमबीएस अस्पताल के गार्डो के साथ अदालत परिसर में मारपीट
  • एक साल से 84 सुरक्षाकर्मियों का नहीं हुआ है भुगतान, कोर्ट की तारीख पर पहुंचे थे गार्ड
  • कोविड के गंभीर दौर में भी अस्पताल में ड्यूटी देकर निभाई थी फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स की भूमिका
  • घायल गार्ड खूबचंद पुत्र नाथूलाल का चल रहा है अस्पताल में इलाज
  • वकीलों ने की थी पीड़ित से मारपीट

18:17 March 31

नागौरः मेड़ता थाना पुलिस ने सर्राफा व्यवसायी से जब्त किया 2 किलो सोना, कीमत एक करोड़ रुपए

  • नागौरः मेड़ता थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई,
  • एक सर्राफा व्यवसायी के कब्जे से पुलिस ने जब्त किया 2 किलो सोना,
  • बरामद सोने की बाजार कीमत करीब एक करोड़ रूपए, थोड़ी देर मे पुलिस मामलें का करेगी खुलासा

18:17 March 31

पटवारियों की हड़ताल के कारण किसान स्वघोषणा के आधार पर करा सकेंगे पंजीयन एवं उपज बेचान

  • किसानों को दी बड़ी राहत
  • पटवारियों की हड़ताल के कारण किसान स्वघोषणा के आधार पर करा सकेंगे पंजीयन एवं उपज बेचान
  • सरसों एवं चने की 1 अप्रेल से खरीद होगी प्रारंभ

17:08 March 31

जयपुरः आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के मामले में बड़ा अपडेट, ईडी ने अभियोजन परिवाद किया दायर

  • जयपुरः आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के मामले में बड़ा अपडेट
  • ईडी ने अभियोजन परिवाद किया दायर
  • मुख्य आरोपी मुकेश मोदी ,विरेंद्र मोदी और बाकी के खिलाफ दायर किया परिवाद
  • राजस्थान ,हरियाणा ,नई दिल्ली, गुजरात महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में फैला था कारोबार
  • 1489 करोड़ की संपत्ति चल अचल संपत्ति की कुर्की के लिए दायर किया परिवाद
  • 20 लाख निवेशकों से धोखाधड़ी का मामला

17:08 March 31

जयपुरः जमवारामगढ़ के लांगडियावास के पास जंगल में लगी आग

  • जयपुरः जमवारामगढ़ के लांगडियावास के पास जंगल में लगी आग
  • आमेर अग्निशमन की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची
  • अज्ञात कारणों से जंगल में लगी आग
  • दमकल की गाड़िया आग बुझाने का कर रही प्रयास
  • जमवारामगढ़ के पालेड़ा गांव की है घटना

17:07 March 31

राजसमंद से बड़ी खबर, लूट के अंतर्राज्यीय गैंग का हुआ खुलासा

  • राजसमंद से बड़ी खबर,
  • लूट के अंतर्राज्यीय गैंग का हुआ खुलासा,
  • दिवेर थाना क्षेत्र में व्यापारी से हुई लूट से जुड़ा है मामला,
  • 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,
  • एक देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद,
  • दिवेर थाना क्षेत्र के 13 मार्च का है मामला,
  • दो फरार आरोपियों की तलाश जारी,

17:07 March 31

राज्य मंत्रिमंडल की बैठक, राज्य की नई महिला नीति का अनुमोदन

  • राज्य मंत्रिमंडल की बैठक
  • राज्य की नई महिला नीति का अनुमोदन
  • 6 हजार पर्यटक गाइड बनाने के लिए नियमों में संशोधन
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का बनेगा स्थाई कैडर

17:07 March 31

मुख्यमंत्री ने किया प्रस्ताव का अनुमो

  • मुख्यमंत्री ने किया प्रस्ताव का अनुमोदन
  • नए वाहन पर पुराने नम्बर रीटेन करने के लिए शुल्क घटेगा

17:06 March 31

कोटा एसीबी कोर्ट का बड़ा फैसला, नगर निगम के 3 भ्रष्ट कार्मिकों को 7 साल के कारावास की सजा

  • कोटाः कोटा एसीबी कोर्ट का बड़ा फैसला
  • नगर निगम के 3 भ्रष्ट कार्मिको को 7 साल के कारावास की सज़ा
  • सजा के साठ लगाया 21 लाख रुपए का जुर्माना
  • कूटरचित दस्तावेजों के जरिए बेच दिया था निगम का भूखंड
  • वर्ष 2002 में एएसपी यशपाल शर्मा ने दर्ज की थी एफआईआर

17:05 March 31

भरतपुर की पोक्सो कोर्ट ने आरोपी को सुनाई 10 साल की सजा, 90 हज़ार रुपये लगाया जुर्माना

  • भरतपुर की पोक्सो कोर्ट ने आरोपी को सुनाई 10 साल की सजा, 90 हज़ार रुपये लगाया जुर्माना।
  • आरोपी ने नाबालिग से बहला फुसला कर किया था बलात्कार।
  • शहर के मथुरा गेट थाना इलाके का था मामला।
  • साल 2019 में पीड़ित पक्ष की तरफ से करवाया गया था मामला दर्ज।

15:57 March 31

सवाईमाधोपुरः ट्रेन के आगे कूदकर प्रेमी युगल ने दी जान

  • सवाईमाधोपुरः ट्रेन के आगे कूदकर प्रेमी युगल ने दी जान
  • दिल्ली-मु़म्बई रेल मार्ग की घटना
  • रेलवे स्टेशन मलारना डू्ंगर रेलवे स्टेशन के बीच छोटी बनास के पास की खुदकुशी
  • पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर सीएचसी मलारना डूंगर पहुंचाया
  • मृतका युवती है फिल्मा मीना निवासी गंभीरा
  • मृतक युवक है लोकेश निवासी गफूरपुरा थाना उनियारा

15:51 March 31

सीएम अशोक गहलोत ने कोविड-19 की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने
  • कोविड की वर्तमान स्थिति, वैक्सीनेशन की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए
  • कहा- कोरोना को लेकर जिलों का एक्शन प्लान बनाएं और नियमित मॉनिटरिंग करें
  • साथ ही पॉजिटिविटी रेट, मृत्यु दर, ग्रोथ रेट की नियमित समीक्षा करें।
  • सभी कलक्टर्स कांट्रेक्ट ट्रेसिंग व माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने पर फोकस करें।
  • 'नो मास्क नो एंट्री' की सख्ती से पालना सुनिश्चित की जाए
  • लोगों का जीवन बचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
  • आज की स्थिति में बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए हम किसी भी कीमत पर कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं करेंगे और जरूरी फैसले लिए जाएंगे।
  • टीकाकरण की गति को और बढ़ाया जाए।

15:50 March 31

  • जयपुरः किसानो के सहकारी खरीफ फसली ऋण वसूली की अवधि बढ़ाकर 30 जून किये जाने का सहकार नेता सूरज भान सिंह आमेरा ने किया स्वागत
  • सूरज भान सिंह आमेरा ने सहकारिता मंत्री  उदय लाल आंजना का जताया आभार
  • आमेरा ने बताया कि अब 31मॉर्च से बढ़कर 30 जून या ऋण का एक वर्ष जो भी पहले हो तक फसली ऋण किसान को चुकाना होगा
  • आमेरा ने बताया कि कोविड में आर्थिक तंगी से किसानो को मिलेगी बड़ी राहत
  • साथ ही सहकारी बैंकों के लगभग 1400 करोड़ ऋणों की ओवरर्ड्यू नही होकर 30 जून तक होगी  रिकवरी से बैंक मजबूत होंगे

15:21 March 31

सिरोहीः गेहूं के खेत मे लगी आग

सिरोहीः गेहूं के खेत मे लगी आग

आग से गेहूं के खेत मे उठ रहा है धुंआ

खेत मालिक ने दमकल  को दी सूचना

आबूरोड  के उमरणी गांव में स्थित एक खेत मे लगी आग

15:03 March 31

टोंक जिले के दूनी में निजी बैंक शाखाओं में चोरी और नकबजनी के प्रयास का मामले में पुलिस को मिली बडी सफलता

  • टोंक जिले के दूनी में निजी बैंक शाखाओं में चोरी और नकबजनी के प्रयास का मामले में पुलिस को मिली बडी सफलता
  • वारदातों में शामिल जीजा-साला गिरफ्तार,
  • चांदली निवासी शैतान मोग्या ओर टोडारायसिंह निवासी सुखलाल हैं आरोपी
  • आरोपियो के कब्ज़े से चोरी के पैसों से खरीदी गई नई मोटरसाइकिल भी बरामद
  • पुलिस ज़िलेभर में चोरी ओर नकबजनी की अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ में जुटी

15:02 March 31

सरकार ने बदला धौलपुर का प्रभारी सचिव

  • सरकार ने बदला धौलपुर का प्रभारी सचिव
  • दिनेश यादव होंगे अब धौलपुर के प्रभारी सचिव
  • पूर्व प्रभारी सचिव शुचि शर्मा हो गई रिटायर्ड
  • इसके बाद उनकी जगह लगाया दिनेश यादव को

15:02 March 31

जयपुरः राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड की तरफ से लिखा गया राजस्थान सरकार को पत्र, चुनाव कराने की मांग

  • जयपुरः राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड की तरफ से लिखा गया राजस्थान सरकार को पत्र
  • पत्र में की गई राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड के चुनाव कराने की मांग
  • 8 मार्च को 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा हुआ वर्क बोर्ड चेयरमैन और कमेटी का
  • ऐसे में अब कब तक होंगे चुनाव यह तो फिलहाल वक्त ही बताएगा

13:32 March 31

कस्टम एयरइंटेलीजेंस विंग की जयपुर एयरपोर्ट पर दूसरी बड़ी कार्रवाई

  • एयर अरेबिया की फ्लाइट से सोना तस्करी का खुलासा
  • 435 ग्राम तस्क्री का सोना हुआ यात्री से बरामद
  • 20 लाख रुपए है अंतराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत
  • बॉयरलेस पोर्टेबल स्पीकर में छुपाकर की जा रही थी तस्करी

13:07 March 31

कैबिनेट की बैठक के बाद परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने दी निर्णयों की जानकारी

  • कैबिनेट की बैठक मे महिला नीति, पर्यटन नीति को दी गई मंजूरी
  • सोलर प्लांट के लिए जमीन आवंटन के प्रावधान मे किया सरलीकरण
  • सीएम चिरंजीवी योजना के लिए कल से होगा रजिस्ट्रेशन
  • अमीर 800 रुपये और गरीब फ्री मे करवा सकेंगे रजिस्ट्रेशन
  • 5 लाख तक का कैशलेस इलाज फ्री की मिलेगी सुविधा
  • प्रभारी मंत्री रहेंगे जिलो के दौरे पर
  • बजट घोषणाओ के क्रियान्वयन को लेकर भी हुई चर्चा
  • 8 वीं तक कि कक्षा स्कूल रहेंगे बन्द
  • बाजार भी अब 10 की जगह 9 बजे ही हो जाएंगे बंद

12:42 March 31

सीएमआर में हुई कोविड समीक्षा बैठक

  • नाइट कर्फ्यू के समय में किया जा सकता है बदलाव
  • रात 11:00 बजे की जगह 10:00 बजे से शुरू हो सकता है नाइट कर्फ्यू
  • दुकानें बंद करने का समय रात 10:00 बजे की जगह रात 9:00 बजे किया जा सकता है
  • आठवीं तक के स्कूलों पर भी आगामी 2 सप्ताह के लिए फैसला संभव
  • स्कूल खोलने या ना खोलने को लेकर होगा निर्णय
  • कोचिंग संस्थान, स्विमिंग पूल आदि पर भी लिया जाएगा निर्णय

12:33 March 31

गहलोत कैबिनेट की बैठक खत्म

  • सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में चल रही कैबिबेट बेठक खत्म
  • सीएम गहलोत कुछ देर में रवाना होंगे असम के लिए

12:12 March 31

आरएसएस के राजस्थान क्षेत्र की चिंतन बैठक

  • क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम समेत राजस्थान के तमाम प्रमुख प्रचारकों की मौजूदगी
  • संघ के भूमि प्रदूषण रोकने की दिशा में आगामी मुहिम पर मंथन
  • "भूमि सुपोषण महाअभियान" को लेकर चर्चा
  • देशभर में उपखंड-गांव स्तर पर 13 अप्रैल को सुबह दस बजे शुरू होगा अभियान
  • जनजागरण महाअभियान शुरू होगा राष्ट्रव्यापी स्तर पर
  • पर्यावरण संरक्षण, कुटुम्ब प्रबोधन, सामाजिक समरसता पर पहले से जारी काम
  • देश में प्रदूषित जल, रासायनिकों के उपयोग, सिंगल यूज प्लास्टिक के नुकसान
  • विभिन्न कारणों से भूमि हो रही जहरीली, इसी के मद्देनजर जुटेंगे तमाम सहयोगी संगठन भी
  • करीब 35 सहयोगी संगठनों के प्रमुख लोगों की मौजूदगी
  • भाजपा की तरफ से डॉ सतीश पूनियां और गुलाब चंद कटारिया मौजूद
  • जामडोली में चल रही है आरएसएस की यह महत्वपूर्ण बैठक
  • केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जी पहुंचे जामडोली

12:11 March 31

शिक्षा विभाग की इस वक्त की बड़ी खबर

  • 8वीं कक्षा बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल जारी
  • 6 मई से 25 मई तक चलेगी परीक्षा
  • शिक्षा निदेशालय ने जारी किया टाइम टेबल
  • कोविड एडवाइजरी की पालना के भी दिए निर्देश

11:52 March 31

सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में कैबिनेट की मीटिंग शुरू

  • गहलोत कैबिनेट की बैठक शुरू
  • कई बड़े मंत्री हैं शामिल
  • कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के साथ
  • उपचुनावों को लेकर होगी चर्चा
  • मुख्यमंत्री निवास पर हो रही बैठक
  • बैठक के बाद सीएम गहलोत होंगे असम के लिए रवाना

11:24 March 31

जोधपुर से बड़ी खबर

  • विदेशी महिला का एमडीएम अस्पताल में हंगामा
  • एमडीएम अस्पताल स्थित कोविड वार्ड में हंगामा
  • वार्ड बॉय के साथ किया दुर्व्यवहार
  • खाना देने गए वार्ड बॉय पर फेंका खाना
  • दो दिन पहले होटल से पुलिस ने किया था पीटा एक्ट की कार्रवाई में गिरफ्तार
  • कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में किया था भर्ती
  • लेकिन पसन्द का खाना नही मिलने पर किया हंगामा
  • पुलिस ने अस्पताल से जेल में किया आइसोलेटेड

10:31 March 31

जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की कार्यवाई

  • दुबई से आए यात्री से पकड़ा 350 ग्राम सोना
  • रेडियो में क्विक फिक्स के जरिए छुपा कर ला रहा था सोना
  • 16 लाख रुपए बताई जा रही सोने की कीमत
  • वंदे भारत मिशन के तहत संचालित हो रही फ्लाइट से तस्कर आया जयपुर
  • एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की एयर इंटेलिजेंस विंग ने की कार्रवाई

10:19 March 31

सचिन पायलट का केरल दौरा

  • पायलट आज चार जगहों पर करेंगे चुनावी सभाएं
  • पूवाचल, वट्टापारा, नेमाम और वट्टीयूरकावू विधानसभा क्षेत्रों में करेंगे सभाएं
  • कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे सभाएं

09:18 March 31

सीएम जाएंगे असम दौरे पर

  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज असम दौरे के लिए रवाना होंगे.
  • गुरुवार को गहलोत बोंगाईगांव और पाटाचारकुची में सभाएं करेंगे.
  • गुवाहाटी में भी कांग्रेस के एक स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे.
  • इस दौरे में पीसीसी अध्यक्ष गोविंद डोटासरा भी उनके साथ रहेंगे.
  • आज शाम को रवाना होंगे सीएम गहलोत और गोविंद सिंह डोटासरा

08:54 March 31

गहलोत कैबिनेट की बैठक आज

  • आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री निवास पर रखी गई है.
  • बैठक पहले 12.30 बजे होनी थी लेकिन उसका समय बदलकर अब 11.30 बजे किया गया है.
  • बैठक में बढ़ते कोरोना मामले, चिकित्सा से संबंधित योजनाओं सहित कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.

08:52 March 31

सचिन पायलट आज से केरल दौरे पर

  • पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट आज से दो दिवसीय केरल दौरे पर रहेंगे
  • कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाएं करेंगे

07:25 March 31

जयपुरः आयकर विभाग से जुड़ी बड़ी खबर, आधार से पैन कार्ड लिंक करने की अवधि में बढ़ाई

  • भाजपा के 30 स्टार प्रचारकों की सूची
  • अरुण सिंह, भारती बेन, सतीश पूनिया, गुलाबचंद कटारिया
  • वसुंधरा राजे, भूपेंद्र यादव, ओम प्रकाश माथुर
  • चंद्रशेखर, राजेंद्र राठौड़, गजेंद्र सिंह शेखावत
  • अर्जुन मेघवाल, कैलाश चौधरी, किशन लाल गुर्जर
  • अलका गुर्जर, अरुण चतुर्वेदी, अशोक परनामी
  • वासुदेव देवनानी, नारायण सिंह देवल, जोगेश्वर गर्ग, भजन लाल शर्मा
  • मदन दिलावर, सुशील कटारा, किरोड़ी लाल मीणा
  • दीया कुमारी, राजेंद्र गहलोत, कनक मल कटारा, सीपी जोशी
  • सुभाष बहेड़िया, राहुल कस्वां, नारायण लाल पंचारिया लिस्ट में
Last Updated : Mar 31, 2021, 10:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.