ETV Bharat / city

जालोर में छात्र की मौत का मामला, राज्य मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान

Rajasthan latest breaking news
Rajasthan latest breaking news
author img

By

Published : Aug 15, 2022, 8:10 AM IST

Updated : Aug 15, 2022, 6:03 PM IST

18:02 August 15

जालोर में छात्र की मौत का मामला

जालोर में शिक्षक द्वारा मारपीट के बाद छात्र की मौत का मामला

राज्य मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, मामला किया दर्ज

मंगलवार को स्वयं आयोग अध्यक्ष जस्टिस जीके व्यास जाएंगे जालोर

अबतक की कार्रवाई की लेंगे जानकारी

मृतक के परिजनों से करेंगे मुलाकात

26 अगस्त तक जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से मांगी तथ्यात्मक रिपोर्ट

13:29 August 15

सीएम गहलोत का बड़ा बयान, हमारे कुछ नेता कार्यकर्ताओं को भड़काते हैं

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का एक बड़ा मैसेज

मान सम्मान की बात कह कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भड़काने वालों पर प्रहार

कहा- हमारे कुछ नेता कार्यकर्ताओं को भड़काते हैं

कहते हैं- कार्यकर्ता का मान सम्मान होना चाहिए

कार्यकर्ता का मान सम्मान आपने कभी किया भी है ?

क्या होता है मान-सम्मान, क्या होता है ?

हम तो मान सम्मान पाते पाते ही कार्यकर्ता से नेता बने हैं

मुख्यमंत्री गहलोत ने नियुक्तियों के भरोसे रहने वालों पर भी इस दौरान कर दिया इशारा

कहा कि अलाकमान ने बना दिया है एक सिस्टम

13:11 August 15

जालोर में दलित छात्र की मौत पर बवाल, RU के गेट पर छात्रों का धरना जारी

जयपुर - जालोर में शिक्षक की पिटाई से दलित छात्र की मौत पर बवाल

राजस्थान विवि के गेट पर छात्रों का धरना जारी

सांसद डॉ किरोड़ी लाल पहुंचे धरना स्थल

छात्रों की मांग को दिया समर्थन

सांसद कल जालोर में मृतक छात्र के परिजनों से मिलेंगे

मृतक के परिजनों को देंगे एक माह का वेतन

09:58 August 15

सीएम गहलोत बोले, जहां झगड़े होते हैं वहां विकास नहीं होता

सीएम का सम्बोधन-

बोले- मुझे खुशी है कि मैंने यहां 14वीं बार यहां झंडा फहराया है.

जीवन मे अंतिम सांस तक मैं इस प्रदेश की सेवा करूंगा.

गरबा को गणेश मानकर काम कर रहा हूं

राज्य का बजट इसका उदाहरण है

देश में तनाव न रहे मैं चाहूंगा

कहा- जहां झगड़े होते हैं वहां विकास नहीं होता

मैं कहता हूं विपक्ष को दुश्मन मान लेना लोकतंत्र में सही नहीं माना जा सकता

कहा-निदंक पास राखिए

कहा-ये देश युवाओं का है हम उन्हें सही दिशा दिखाए,

मैं सोशल मीडिया में देखता हूं कि युवाओं की दिशा ही बदल रही है

नशाखोरी भी दूर करना जरूरी है

09:05 August 15

राज्य स्तरीय समारोह में पहुंचे सीएम अशोक गहलोत

अमर जवान ज्योति से मुख्य राज्य स्तरीय समारोह में पहुंचे सीएम अशोक गहलोत

08:15 August 15

बड़ी चौपड़ पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया ध्वजारोहण

बड़ी चौपड़ पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया ध्वजारोहण

नगर निगम हेरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर, विधायक अमीन कागजी

पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल, आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत सहित कई नेता रहे मौजूद

सीएम ने कहा कि 1947 में जब देश मे आज़ाद हुआ तब कुछ नहीं था

आज हर चीज देश में बनती है

इतिहास गवाह है कि नौजवानों ने सब कुछ न्यौछावर किया देश को आज़ाद कराने में

इंदिरा गांधी शहीद हो गईं खालिस्तान नहीं बनने दिया

नेहरू ने कहा था 1929 में ,झंडा कभी झुकने नहीं देना

इसलिए नई पीढ़ी इतिहास को पढ़े

कल का भारत युवाओ के कंधे पर है

इसलिए वो इतिहास पढ़ें

08:03 August 15

गोविंद सिंह डोटासरा ने किया झंडारोहण

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर हुआ झंडारोहण

तेज बारिश के बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने किया झंडारोहण

18:02 August 15

जालोर में छात्र की मौत का मामला

जालोर में शिक्षक द्वारा मारपीट के बाद छात्र की मौत का मामला

राज्य मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान, मामला किया दर्ज

मंगलवार को स्वयं आयोग अध्यक्ष जस्टिस जीके व्यास जाएंगे जालोर

अबतक की कार्रवाई की लेंगे जानकारी

मृतक के परिजनों से करेंगे मुलाकात

26 अगस्त तक जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से मांगी तथ्यात्मक रिपोर्ट

13:29 August 15

सीएम गहलोत का बड़ा बयान, हमारे कुछ नेता कार्यकर्ताओं को भड़काते हैं

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का एक बड़ा मैसेज

मान सम्मान की बात कह कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भड़काने वालों पर प्रहार

कहा- हमारे कुछ नेता कार्यकर्ताओं को भड़काते हैं

कहते हैं- कार्यकर्ता का मान सम्मान होना चाहिए

कार्यकर्ता का मान सम्मान आपने कभी किया भी है ?

क्या होता है मान-सम्मान, क्या होता है ?

हम तो मान सम्मान पाते पाते ही कार्यकर्ता से नेता बने हैं

मुख्यमंत्री गहलोत ने नियुक्तियों के भरोसे रहने वालों पर भी इस दौरान कर दिया इशारा

कहा कि अलाकमान ने बना दिया है एक सिस्टम

13:11 August 15

जालोर में दलित छात्र की मौत पर बवाल, RU के गेट पर छात्रों का धरना जारी

जयपुर - जालोर में शिक्षक की पिटाई से दलित छात्र की मौत पर बवाल

राजस्थान विवि के गेट पर छात्रों का धरना जारी

सांसद डॉ किरोड़ी लाल पहुंचे धरना स्थल

छात्रों की मांग को दिया समर्थन

सांसद कल जालोर में मृतक छात्र के परिजनों से मिलेंगे

मृतक के परिजनों को देंगे एक माह का वेतन

09:58 August 15

सीएम गहलोत बोले, जहां झगड़े होते हैं वहां विकास नहीं होता

सीएम का सम्बोधन-

बोले- मुझे खुशी है कि मैंने यहां 14वीं बार यहां झंडा फहराया है.

जीवन मे अंतिम सांस तक मैं इस प्रदेश की सेवा करूंगा.

गरबा को गणेश मानकर काम कर रहा हूं

राज्य का बजट इसका उदाहरण है

देश में तनाव न रहे मैं चाहूंगा

कहा- जहां झगड़े होते हैं वहां विकास नहीं होता

मैं कहता हूं विपक्ष को दुश्मन मान लेना लोकतंत्र में सही नहीं माना जा सकता

कहा-निदंक पास राखिए

कहा-ये देश युवाओं का है हम उन्हें सही दिशा दिखाए,

मैं सोशल मीडिया में देखता हूं कि युवाओं की दिशा ही बदल रही है

नशाखोरी भी दूर करना जरूरी है

09:05 August 15

राज्य स्तरीय समारोह में पहुंचे सीएम अशोक गहलोत

अमर जवान ज्योति से मुख्य राज्य स्तरीय समारोह में पहुंचे सीएम अशोक गहलोत

08:15 August 15

बड़ी चौपड़ पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया ध्वजारोहण

बड़ी चौपड़ पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया ध्वजारोहण

नगर निगम हेरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर, विधायक अमीन कागजी

पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल, आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत सहित कई नेता रहे मौजूद

सीएम ने कहा कि 1947 में जब देश मे आज़ाद हुआ तब कुछ नहीं था

आज हर चीज देश में बनती है

इतिहास गवाह है कि नौजवानों ने सब कुछ न्यौछावर किया देश को आज़ाद कराने में

इंदिरा गांधी शहीद हो गईं खालिस्तान नहीं बनने दिया

नेहरू ने कहा था 1929 में ,झंडा कभी झुकने नहीं देना

इसलिए नई पीढ़ी इतिहास को पढ़े

कल का भारत युवाओ के कंधे पर है

इसलिए वो इतिहास पढ़ें

08:03 August 15

गोविंद सिंह डोटासरा ने किया झंडारोहण

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर हुआ झंडारोहण

तेज बारिश के बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने किया झंडारोहण

Last Updated : Aug 15, 2022, 6:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.