कोटा
आरएसी के संतरी ने खुद को मारी गोली
आरएसी कोटा के संतरी की एके-47 राइफल से चली दो गोली
बता रहे शनिवार देर रात एके-47 बंदूक हैंडलिंग के दौरान अचानक चली गोलियां
संतरी रावताराम के लगी है ये दो गोलियां, जबकि एके-47 में थी 20 राउंड गोलियां
आरएसी अधिकारियों को दो खाली खोल और 18 राउंड गोलियां मिली है एके-47 में
पहली गोली सिर के ऊपर और दूसरी कान के पास से निकली
कोटा के निजी अस्पताल में भर्ती है घायल संतरी रावताराम
आरएसी के अधिकारी इस पर खुलासा नहीं कर रहे हैं कि संतरी रावतराम ने खुद ही चलाई थी गोली या फिर गलती से हुआ है हादसा