ETV Bharat / city

भाजपा विधायकों के विरोध प्रदर्शन के बीच चल रही सदन की कार्यवाही

author img

By

Published : Feb 11, 2022, 8:46 AM IST

Updated : Feb 11, 2022, 1:43 PM IST

Rajasthan latest breaking news
Rajasthan latest breaking news

13:42 February 11

भाजपा विधायकों के विरोध प्रदर्शन के बीच चल रही सदन की कार्यवाही

विधानसभा का बजट सत्र

295 विशेष उल्लेख के तहत विधायक उठा रहे अपनी मांग

भाजपा विधायकों के विरोध प्रदर्शन के बीच चल रही सदन की कार्यवाही

हालांकि भाजपा के विधायकों का पुकारा गया गया नाम लेकिन हंगामे के चलते नहीं कहा उन्होंने 295 पर कुछ

ऐसे में अन्य विधायकों को मिलता गया बोलने का मौका

12:27 February 11

राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही 1 घंटे के लिए स्थगित

राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही 1 घंटे के लिए हुई स्थगित

पहले चारों निलंबित विधायकों को लेकर स्पीकर के साथ होगी सत्ता पक्ष और विपक्ष के प्रमुख नेताओं की बैठक

भाजपा ने कहा निलंबित विधायकों को लेकर निर्णय के बाद ही ले सकेंगे विधानसभा की कार्यवाही में भाग

ऐसे में स्पीकर सीपी जोशी ने किया विधानसभा की कार्यवाही को 1 घंटे के लिए स्थगित

11:02 February 11

राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही शुरू, भाजपा विधायक कर रहे सदन में नारेबाजी

राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा

भाजपा विधायक कर रहे सदन में नारेबाजी

चारों निलंबित सदस्य सदन में पहुंचे

महेश जोशी ने की इन्हें बाहर निकालने की मांग

भाजपा सदस्य कर रहे हैं नारेबाजी

10:58 February 11

रीट पेपर लीक में बड़े स्तर पर हुई है धांधली- सतीश पूनिया

जयपुर

रीट पेपर लीक मामला

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा

रीट पेपर लीक में बड़े स्तर पर हुई है धांधली

ऐसी धांधली का नाम गिनीज बुक में दर्ज होना चाहिए

लाखों युवा बेरोजगारों के साथ किया छलावा

सदन के बाहर बीजेपी प्रदर्शन करती है तो सत्ता पक्ष लाठी चलाती है

सदन के अंदर भी विपक्ष को दबाने का किया काम

कल सदन में चली गाली गलौज

आज तक सदन में कभी गाली गलौज नहीं चली

लेकिन कल कुछ अलग ही माहौल देखने को मिला

सीबीआई जांच के नाम पर सरकार बौखलाई है

यहां दाल में काला नहीं पूरी दाल ही काली है

आज भी रणनीति बनाकर सीबीआई जांच की मांग को उठाया जाएगा

10:57 February 11

बीजेपी नहीं चाहती सदन की कार्यवाही चले- महेंद्र चौधरी

जयपुर

सरकार के उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी का बयान

चौधरी ने कहा

पहले ही दिन से बीजेपी कर रही विरोध

पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भी किया विरोध

राज्यपाल के दो बार बोलने के बाद भी नहीं सुनी बीजेपी ने

कल भी विधायकों को नहीं बोलने दिया गया सदन में

बीजेपी नहीं चाहती सदन की कार्यवाही चले

बीजेपी के पास नहीं कोई मुद्दा सदन में बोलने का

बीजेपी तो आलाकमान और आरएसएस के इशारे पर कर रही काम

दिल्ली के नेताओं के इशारे पर हो रहा काम

दिल्ली के बीजेपी नेता नहीं चाहते राजस्थान के युवाओं को मिले रोजगार

कांग्रेस सरकार अगर 2 लाख नौकरी देती है तो आगामी चुनाव में बीजेपी को फिर हार का सामना करना पड़ेगा

इसी भय से बीजेपी सदन में कर रही हंगामा

10:57 February 11

रीट पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग को पुरजोर तरीके से उठाएंगे- रामलाल शर्मा

जयपुर

रीट पेपर लीक मामला

बीजेपी विधायक रामलाल शर्मा का बयान

रीट पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग को पुरजोर तरीके से उठाएंगे

चार विधायक हो या 40 विधायक निलंबित लेकिन मांग पुरजोर तरीके से उठेगी

कांग्रेस सरकार तो दिल्ली के आलाकमान के इशारे पर चल रही

बीजेपी तो केवल प्रदेश इकाई के नेतृत्व में राजस्थान में कर रही काम

जब तक रीट मामले की सीबीआई जांच नहीं होगी

तब तक सदन में विरोध जारी रहेगा

10:57 February 11

राजस्थान में बजरी माफियाओं के जैसे पेपर माफिया पनप रहे- कटारिया

जयपुर

रीट पेपर लीक मामला

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा

रीट पेपर लीक लाखों बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़

भर्ती में बीजेपी कोई बाधा नहीं बना रही

राजस्थान में बजरी माफियाओं के जैसे पेपर माफिया पनप रहे

मेरे समय भी पेपर आउट होते थे

लेकिन इतने बड़े स्तर पर धांधली नहीं

बीजेपी चाहती है इस पूरे मामले की सीबीआई जांच हो

सीबीआई जांच होने पर पेपर लीक गिरोह का होगा खुलासा

जिसे मेहनत करने वाले बच्चों को मिल सकेगा मौका

10:55 February 11

शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला का बयान

शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला का बयान।

सदन के नियम प्रक्रिया में तय है।

हाईकोर्ट या किसी दूसरी अदालत में अगर कोई मामला विचाराधीन है तो उस पर सदन में चर्चा नहीं हो सकती।

विपक्ष केवल विरोध के लिए विरोध कर रहा है और नॉन इश्यू को इश्यू बना रहा है।

बीजेपी की कोशिश है कि भर्तियां अटक जाए, जिससे बेरोजगारों का नुकसान होगा।

हमारी सरकार ने बड़ी संख्या में नौकरियां दी हैं - कल्ला।

अब आगे भी और नौकरियां देना चाहते हैं।

इसलिए बीजेपी इसमें गतिरोध पैदा कर रही है।

10:18 February 11

भाजपा विधायक दल की बैठक शुरू

Jaipur

भाजपा विधायक दल की बैठक शुरू

हालांकि अधिकतर विधायकों के पहुंचने का सिलसिला अभी विधानसभा में जारी

09:45 February 11

सर्किट हाउस रोड पर हुआ हादसा, दूल्हा-दुल्हन के कार में बैठे होने के कारण बना कौतूहल का विषय

जोधपुर

सर्किट हाउस रोड पर हुआ हादसा

अजीत भवन के सामने हुआ हादसा

दूल्हा-दुल्हन जा रहे थे कार में सवार होकर

अचानक कार का फट गया टायर टायर फटने से अनियंत्रित हो गई कार

डिवाइडर में घुसने के साथ हुई दुर्घटना

दूल्हा दुल्हन सहित कार में सवार सभी है सुरक्षित

वैवाहिक संस्कार के अनुसार दूल्हा-दुल्हन फिलहाल है कार के अंदर ही

अपने किसी रिश्तेदार के आने का कर रहे इंतजार

दूल्हा-दुल्हन के कार में बैठे होने के कारण बना कौतूहल का विषय

आसपास देखने वालों लोगों की लगी भीड़

09:32 February 11

सचिवालय के रिटायर्ड कर्मचारी शंकर लाल शर्मा की कारगुजारी आई सामने

जयपुर

सचिवालय के रिटायर्ड कर्मचारी शंकर लाल शर्मा की कारगुजारी आई सामने

सचिवालय से सामान बाहर भेजने का वीडियो आया सामने

ग्रीन बिल्डिंग में शंकर लाल को बना रखा है नोडल ऑफिसर

शंकर लाल को हटाने के लिए DOP प्रमुख सचिव को दिया ज्ञापन

सचिवालय कर्मचारियों संघ अध्यक्ष अभिमन्यु शर्मा ने दिया ज्ञापन

कहा- तत्काल इन्हें हटाकर इसके खिलाफ बैठाई जाए जांच

सचिवालय में नियमों के विपरीत इन्हें दे रखा वायरलेस सेट

ये अपनी इच्छा से गाड़ियों को अंदर और बाहर जाने की देते अनुमति

08:42 February 11

आज फिर होगी भाजपा विधायक दल की बैठक

विधानसभा का बजट सत्र

आज फिर होगी भाजपा विधायक दल की बैठक

सदन में सरकार को घेरने के लिए बनाई जाएगी विपक्ष की रणनीति

सुबह 10 बजे विधानसभा के ना पक्ष लॉबी में होगी बैठक

13:42 February 11

भाजपा विधायकों के विरोध प्रदर्शन के बीच चल रही सदन की कार्यवाही

विधानसभा का बजट सत्र

295 विशेष उल्लेख के तहत विधायक उठा रहे अपनी मांग

भाजपा विधायकों के विरोध प्रदर्शन के बीच चल रही सदन की कार्यवाही

हालांकि भाजपा के विधायकों का पुकारा गया गया नाम लेकिन हंगामे के चलते नहीं कहा उन्होंने 295 पर कुछ

ऐसे में अन्य विधायकों को मिलता गया बोलने का मौका

12:27 February 11

राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही 1 घंटे के लिए स्थगित

राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही 1 घंटे के लिए हुई स्थगित

पहले चारों निलंबित विधायकों को लेकर स्पीकर के साथ होगी सत्ता पक्ष और विपक्ष के प्रमुख नेताओं की बैठक

भाजपा ने कहा निलंबित विधायकों को लेकर निर्णय के बाद ही ले सकेंगे विधानसभा की कार्यवाही में भाग

ऐसे में स्पीकर सीपी जोशी ने किया विधानसभा की कार्यवाही को 1 घंटे के लिए स्थगित

11:02 February 11

राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही शुरू, भाजपा विधायक कर रहे सदन में नारेबाजी

राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा

भाजपा विधायक कर रहे सदन में नारेबाजी

चारों निलंबित सदस्य सदन में पहुंचे

महेश जोशी ने की इन्हें बाहर निकालने की मांग

भाजपा सदस्य कर रहे हैं नारेबाजी

10:58 February 11

रीट पेपर लीक में बड़े स्तर पर हुई है धांधली- सतीश पूनिया

जयपुर

रीट पेपर लीक मामला

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा

रीट पेपर लीक में बड़े स्तर पर हुई है धांधली

ऐसी धांधली का नाम गिनीज बुक में दर्ज होना चाहिए

लाखों युवा बेरोजगारों के साथ किया छलावा

सदन के बाहर बीजेपी प्रदर्शन करती है तो सत्ता पक्ष लाठी चलाती है

सदन के अंदर भी विपक्ष को दबाने का किया काम

कल सदन में चली गाली गलौज

आज तक सदन में कभी गाली गलौज नहीं चली

लेकिन कल कुछ अलग ही माहौल देखने को मिला

सीबीआई जांच के नाम पर सरकार बौखलाई है

यहां दाल में काला नहीं पूरी दाल ही काली है

आज भी रणनीति बनाकर सीबीआई जांच की मांग को उठाया जाएगा

10:57 February 11

बीजेपी नहीं चाहती सदन की कार्यवाही चले- महेंद्र चौधरी

जयपुर

सरकार के उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी का बयान

चौधरी ने कहा

पहले ही दिन से बीजेपी कर रही विरोध

पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भी किया विरोध

राज्यपाल के दो बार बोलने के बाद भी नहीं सुनी बीजेपी ने

कल भी विधायकों को नहीं बोलने दिया गया सदन में

बीजेपी नहीं चाहती सदन की कार्यवाही चले

बीजेपी के पास नहीं कोई मुद्दा सदन में बोलने का

बीजेपी तो आलाकमान और आरएसएस के इशारे पर कर रही काम

दिल्ली के नेताओं के इशारे पर हो रहा काम

दिल्ली के बीजेपी नेता नहीं चाहते राजस्थान के युवाओं को मिले रोजगार

कांग्रेस सरकार अगर 2 लाख नौकरी देती है तो आगामी चुनाव में बीजेपी को फिर हार का सामना करना पड़ेगा

इसी भय से बीजेपी सदन में कर रही हंगामा

10:57 February 11

रीट पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग को पुरजोर तरीके से उठाएंगे- रामलाल शर्मा

जयपुर

रीट पेपर लीक मामला

बीजेपी विधायक रामलाल शर्मा का बयान

रीट पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग को पुरजोर तरीके से उठाएंगे

चार विधायक हो या 40 विधायक निलंबित लेकिन मांग पुरजोर तरीके से उठेगी

कांग्रेस सरकार तो दिल्ली के आलाकमान के इशारे पर चल रही

बीजेपी तो केवल प्रदेश इकाई के नेतृत्व में राजस्थान में कर रही काम

जब तक रीट मामले की सीबीआई जांच नहीं होगी

तब तक सदन में विरोध जारी रहेगा

10:57 February 11

राजस्थान में बजरी माफियाओं के जैसे पेपर माफिया पनप रहे- कटारिया

जयपुर

रीट पेपर लीक मामला

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा

रीट पेपर लीक लाखों बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़

भर्ती में बीजेपी कोई बाधा नहीं बना रही

राजस्थान में बजरी माफियाओं के जैसे पेपर माफिया पनप रहे

मेरे समय भी पेपर आउट होते थे

लेकिन इतने बड़े स्तर पर धांधली नहीं

बीजेपी चाहती है इस पूरे मामले की सीबीआई जांच हो

सीबीआई जांच होने पर पेपर लीक गिरोह का होगा खुलासा

जिसे मेहनत करने वाले बच्चों को मिल सकेगा मौका

10:55 February 11

शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला का बयान

शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला का बयान।

सदन के नियम प्रक्रिया में तय है।

हाईकोर्ट या किसी दूसरी अदालत में अगर कोई मामला विचाराधीन है तो उस पर सदन में चर्चा नहीं हो सकती।

विपक्ष केवल विरोध के लिए विरोध कर रहा है और नॉन इश्यू को इश्यू बना रहा है।

बीजेपी की कोशिश है कि भर्तियां अटक जाए, जिससे बेरोजगारों का नुकसान होगा।

हमारी सरकार ने बड़ी संख्या में नौकरियां दी हैं - कल्ला।

अब आगे भी और नौकरियां देना चाहते हैं।

इसलिए बीजेपी इसमें गतिरोध पैदा कर रही है।

10:18 February 11

भाजपा विधायक दल की बैठक शुरू

Jaipur

भाजपा विधायक दल की बैठक शुरू

हालांकि अधिकतर विधायकों के पहुंचने का सिलसिला अभी विधानसभा में जारी

09:45 February 11

सर्किट हाउस रोड पर हुआ हादसा, दूल्हा-दुल्हन के कार में बैठे होने के कारण बना कौतूहल का विषय

जोधपुर

सर्किट हाउस रोड पर हुआ हादसा

अजीत भवन के सामने हुआ हादसा

दूल्हा-दुल्हन जा रहे थे कार में सवार होकर

अचानक कार का फट गया टायर टायर फटने से अनियंत्रित हो गई कार

डिवाइडर में घुसने के साथ हुई दुर्घटना

दूल्हा दुल्हन सहित कार में सवार सभी है सुरक्षित

वैवाहिक संस्कार के अनुसार दूल्हा-दुल्हन फिलहाल है कार के अंदर ही

अपने किसी रिश्तेदार के आने का कर रहे इंतजार

दूल्हा-दुल्हन के कार में बैठे होने के कारण बना कौतूहल का विषय

आसपास देखने वालों लोगों की लगी भीड़

09:32 February 11

सचिवालय के रिटायर्ड कर्मचारी शंकर लाल शर्मा की कारगुजारी आई सामने

जयपुर

सचिवालय के रिटायर्ड कर्मचारी शंकर लाल शर्मा की कारगुजारी आई सामने

सचिवालय से सामान बाहर भेजने का वीडियो आया सामने

ग्रीन बिल्डिंग में शंकर लाल को बना रखा है नोडल ऑफिसर

शंकर लाल को हटाने के लिए DOP प्रमुख सचिव को दिया ज्ञापन

सचिवालय कर्मचारियों संघ अध्यक्ष अभिमन्यु शर्मा ने दिया ज्ञापन

कहा- तत्काल इन्हें हटाकर इसके खिलाफ बैठाई जाए जांच

सचिवालय में नियमों के विपरीत इन्हें दे रखा वायरलेस सेट

ये अपनी इच्छा से गाड़ियों को अंदर और बाहर जाने की देते अनुमति

08:42 February 11

आज फिर होगी भाजपा विधायक दल की बैठक

विधानसभा का बजट सत्र

आज फिर होगी भाजपा विधायक दल की बैठक

सदन में सरकार को घेरने के लिए बनाई जाएगी विपक्ष की रणनीति

सुबह 10 बजे विधानसभा के ना पक्ष लॉबी में होगी बैठक

Last Updated : Feb 11, 2022, 1:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.