जयपुर. राजस्थान इंटेलिजेंस ने शुक्रवार को राजधानी जयपुर के आर्मी एरिया में काम करने वाले एक सिविल कांट्रेक्टर को हिरासत में लिया है. सिविल कांट्रेक्टर को हिरासत में लेने के बाद राजस्थान इंटेलिजेंस की स्पेशल विंग की ओर से पूछताछ की जा रही है. हालांकि, सिविल कांट्रेक्टर को शक के आधार पर हिरासत में लेने की बात सामने आ रही है.
इस पूरे प्रकरण को लेकर राजस्थान इंटेलिजेंस का कोई भी अधिकारी कुछ भी बताने से साफ इनकार कर रहा है. हिरासत में लिए गए सिविल कांट्रेक्टर का मोबाइल फोन भी सीज किया गया है, जिसकी जांच की जा रही है.
पढ़ें- राजस्थान: हथियारबंद 30 कंपनियां संभालेंगी गुर्जर आंदोलन में मोर्चा...
सूत्रों की मानें तो आर्मी एरिया में काम करने वाला सिविल कांट्रेक्टर को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करने के शक में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. सिविल कांट्रेक्टर की ओर से सैन्य ठिकानों और सैन्य गतिविधियों से जुड़ी हुई सामरिक महत्व की सूचनाएं पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के हैंडलर तक पहुंचाने के शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
वहीं, इस पूरे प्रकरण के पीछे हनी ट्रैप के बिंदु पर भी जांच की जा रही है. सूत्रों की मानें तो सिविल कांट्रेक्टर को हनीट्रैप में फंसा कर उससे सामरिक महत्व की सूचनाएं पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी द्वारा मांगी गई है. हालांकि, आरोप प्रमाणित होने पर सिविल कांट्रेक्टर को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.