ETV Bharat / city

राजस्थान हाईकोर्ट: धौलपुर की नई ग्राम पंचायत का मुख्यालय भवन बाहर बनाने के आदेश पर लगाई रोक - new Gram Panchayat of Dholpur

राजस्थान हाईकोर्ट ने धौलपुर की नई गठित ग्राम पंचायत गढ़ी खिराना का मुख्यालय भवन कुंजी का नगला में बनाने पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही अदालत ने धौलपुर कलेक्टर सहित अन्य से जवाब भी तलब किया है.

Rajasthan High Court stayed the order to build out the headquarters building of the new Gram Panchayat of Dholpur,राजस्थान हाईकोर्ट,  rajasthan high court,  धौलपुर न्यूज,  dholpur news,  rajasthan latest news,  rajasthan high court news , राजस्थान न्यूज,  राजस्थान लेटेस्ट कोर्ट न्यूज,  new Gram Panchayat of Dholpur,  Rajasthan High Court stayed the order
राजस्थान हाईकोर्ट ने धौलपुर की नई ग्राम पंचायत का मुख्यालय भवन बाहर बनाने के आदेश पर लगाई रोक
author img

By

Published : Sep 27, 2021, 7:31 PM IST

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने धौलपुर की नई गठित ग्राम पंचायत गढ़ी खिराना का मुख्यालय भवन कुंजी का नगला में बनाने पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही अदालत ने धौलपुर कलेक्टर सहित अन्य से जवाब मांगा है. अदालत ने राज्य सरकार को कहा है कि वह चाहे तो गढ़ी खिराना में भवन का निर्माण करा सकती है. न्यायाधीश एसपी शर्मा ने यह आदेश गढ़ी खिराना की सरपंच रामबेटी की याचिका पर दिए.

पढ़ें. राजस्थान में 'जादूगर' का विकल्प नहीं, गहलोत आलाकमान के विश्वासपात्र : चांदना

याचिका में अधिवक्ता अनुपम शर्मा और अधिवक्ता मुनेश भारद्वाज ने अदालत को बताया कि राज्य सरकार ने गढ़ी खिराना और कुंजी का नागल को शामिल कर गढ़ी खिराना नाम से नई ग्राम पंचायत का गठन किया था. पंचायती राज विभाग के 26 जुलाई 2016 के परिपत्र के तहत जिस नाम से नई ग्राम पंचायत का गठन किया जाता है, वहीं पर उसका मुख्यालय बनाया जाएगा.

ग्राम सभा ने गढ़ी खिराना में मुख्यालय बनाने का प्रस्ताव लेकर राज्य सरकार को भेज दिया, लेकिन राज्य सरकार ने एक बार स्वीकृति देने के बाद 19 अगस्त 2020 को आवंटन रद्द कर कुंजी का नगला में भवन बनाना तय कर दिया. जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने आवंटन रद्द करने के आदेश पर रोक लगाते हुए संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया है.

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने धौलपुर की नई गठित ग्राम पंचायत गढ़ी खिराना का मुख्यालय भवन कुंजी का नगला में बनाने पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही अदालत ने धौलपुर कलेक्टर सहित अन्य से जवाब मांगा है. अदालत ने राज्य सरकार को कहा है कि वह चाहे तो गढ़ी खिराना में भवन का निर्माण करा सकती है. न्यायाधीश एसपी शर्मा ने यह आदेश गढ़ी खिराना की सरपंच रामबेटी की याचिका पर दिए.

पढ़ें. राजस्थान में 'जादूगर' का विकल्प नहीं, गहलोत आलाकमान के विश्वासपात्र : चांदना

याचिका में अधिवक्ता अनुपम शर्मा और अधिवक्ता मुनेश भारद्वाज ने अदालत को बताया कि राज्य सरकार ने गढ़ी खिराना और कुंजी का नागल को शामिल कर गढ़ी खिराना नाम से नई ग्राम पंचायत का गठन किया था. पंचायती राज विभाग के 26 जुलाई 2016 के परिपत्र के तहत जिस नाम से नई ग्राम पंचायत का गठन किया जाता है, वहीं पर उसका मुख्यालय बनाया जाएगा.

ग्राम सभा ने गढ़ी खिराना में मुख्यालय बनाने का प्रस्ताव लेकर राज्य सरकार को भेज दिया, लेकिन राज्य सरकार ने एक बार स्वीकृति देने के बाद 19 अगस्त 2020 को आवंटन रद्द कर कुंजी का नगला में भवन बनाना तय कर दिया. जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने आवंटन रद्द करने के आदेश पर रोक लगाते हुए संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.