ETV Bharat / city

राजस्थान हाईकोर्ट ने सामुदायिक केंद्र में नगर निगम के जोन ऑफिस खोलने पर अधिकारियों से मांगा जवाब - जयपुर न्यूज

राजस्थान हाईकोर्ट ने सामुदायिक केंद्र को अधिग्रहित करके नव सृजित जयपुर ग्रेटर नगर निगम के जोन ऑफिस खोलने पर मुख्य सचिव, निगम आयुक्त, कलेक्टर और जेडीसी से जवाब मांगा है.

Jaipur News, Rajasthan News
राजस्थान हाईकोर्ट ने सामुदायिक केंद्र को अधिग्रहित करके पर मांगा जवाब
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 7:39 PM IST

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने नव सृजित जयपुर ग्रेटर नगर निगम के जोन ऑफिस खोलने के लिए सामुदायिक केंद्र को अधिग्रहित करने पर मुख्य सचिव, निगम आयुक्त, कलेक्टर और जेडीसी से जवाब मांगा है. न्यायाधीश गोवर्धन बाढ़दार और न्यायाधीश नरेंद्र सिंह की खंडपीठ ने ये आदेश जाकिर हुसैन भाटी की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए.

Jaipur News, Rajasthan News
राजस्थान हाईकोर्ट ने सामुदायिक केंद्र को अधिग्रहित करके पर मांगा जवाब

हुसैन भाटी ने याचिका में कहा था कि, नगर निगम ने राज्य सरकार की अधिसूचना के अनुसार 2 जून को आदेश जारी कर नव सृजित नगर निगम जयपुर ग्रेटर और जयपुर हेरिटेज के जोन ऑफिस खोलने के आदेश जारी किए हैं. इस आदेश के अनुसार जयपुर ग्रेटर में जोन ऑफिस खोलने के लिए मुरलीपुरा, झोटवाड़ा और अंबाबाड़ी के सामुदायिक केंद्र लिए जा रहे हैं. ये सामुदायिक केंद्र इन इलाकों के करीब तीन लाख लोगों के काम आते हैं. इन केंद्रों को विवाह और अन्य कार्यक्रम के लिए आमजन को रियायती दरों पर दिया जाता है. यदि इनमें जोन ऑफिस खोले गए तो, आमजन सार्वजनिक सुविधा के उपयोग से वंचित हो जाएगा.

पढ़ेंः 'जब जवान शहीद हो रहे थे तब देश के रक्षा मंत्री जलसे करने में व्यस्त थे, 130 करोड़ जनता को जवाब दें PM'

याचिका में कहा गया कि, ये लोक कल्याणकारी सरकार की नीति और कानून के विपरीत है. इसके अलावा सार्वजनिक क्षेत्र के उपयोग को भी नहीं बदला जा सकता है. ऐसे में सामुदायिक केंद्र में जोन ऑफिस खोलने के आदेश को निरस्त किया जाए. जिस पर सुनवाई करते हुए खंडपीठ ने संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने नव सृजित जयपुर ग्रेटर नगर निगम के जोन ऑफिस खोलने के लिए सामुदायिक केंद्र को अधिग्रहित करने पर मुख्य सचिव, निगम आयुक्त, कलेक्टर और जेडीसी से जवाब मांगा है. न्यायाधीश गोवर्धन बाढ़दार और न्यायाधीश नरेंद्र सिंह की खंडपीठ ने ये आदेश जाकिर हुसैन भाटी की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए.

Jaipur News, Rajasthan News
राजस्थान हाईकोर्ट ने सामुदायिक केंद्र को अधिग्रहित करके पर मांगा जवाब

हुसैन भाटी ने याचिका में कहा था कि, नगर निगम ने राज्य सरकार की अधिसूचना के अनुसार 2 जून को आदेश जारी कर नव सृजित नगर निगम जयपुर ग्रेटर और जयपुर हेरिटेज के जोन ऑफिस खोलने के आदेश जारी किए हैं. इस आदेश के अनुसार जयपुर ग्रेटर में जोन ऑफिस खोलने के लिए मुरलीपुरा, झोटवाड़ा और अंबाबाड़ी के सामुदायिक केंद्र लिए जा रहे हैं. ये सामुदायिक केंद्र इन इलाकों के करीब तीन लाख लोगों के काम आते हैं. इन केंद्रों को विवाह और अन्य कार्यक्रम के लिए आमजन को रियायती दरों पर दिया जाता है. यदि इनमें जोन ऑफिस खोले गए तो, आमजन सार्वजनिक सुविधा के उपयोग से वंचित हो जाएगा.

पढ़ेंः 'जब जवान शहीद हो रहे थे तब देश के रक्षा मंत्री जलसे करने में व्यस्त थे, 130 करोड़ जनता को जवाब दें PM'

याचिका में कहा गया कि, ये लोक कल्याणकारी सरकार की नीति और कानून के विपरीत है. इसके अलावा सार्वजनिक क्षेत्र के उपयोग को भी नहीं बदला जा सकता है. ऐसे में सामुदायिक केंद्र में जोन ऑफिस खोलने के आदेश को निरस्त किया जाए. जिस पर सुनवाई करते हुए खंडपीठ ने संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.