ETV Bharat / city

राजस्थान हाई कोर्टः लाइब्रेरियन पदों पर नियुक्तियां देने पर लगी रोक हटाई

राजस्थान हाई कोर्ट ने तृतीय श्रेणी लाइब्रेरियन भर्ती-2018 में नियुक्तियां देने पर लगी रोक को हटा लिया है. न्यायाधीश इन्द्रजीत सिंह ने यह आदेश पूरणमल यादव और अन्य की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए.

राजस्थान हाई कोर्ट, Rajasthan High Court
लाइब्रेरियन पदों पर नियुक्तियां देने पर लगी रोक हटाई
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 7:20 PM IST

जयपुर. राजस्थान हाई कोर्ट ने तृतीय श्रेणी लाइब्रेरियन भर्ती-2018 में नियुक्तियां देने पर लगी रोक को हटा लिया है. न्यायाधीश इन्द्रजीत सिंह ने यह आदेश पूरणमल यादव और अन्य की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए. सुनवाई के दौरान भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों की ओर से प्रार्थना पत्र पेश कर नियुक्तियां देने पर लगी रोक को हटाने की गुहार की गई.

पढ़ेंः विशेष अभियान : 2 करोड़ 18 लाख रुपये का जुर्माना, बिजली चोरी के 1321 मामले पकड़े...3721 परिसरों की हुई जांच

अभ्यर्थियों की ओर से कहा गया कि 19 सितंबर 2020 को परीक्षा आयोजित हुई थी. जिसका परिणाम 11 नवंबर 2020 को परिणाम जारी हुआ था. परिणाम में असफल रहे अभ्यर्थियों ने असफल होने के बाद भर्ती को रद्द करने की गुहार की है. यदि भर्ती का पेपर लीक होता तो इसकी शिकायत परीक्षा के अगले दिन ही हो जाती.

वहीं, सुनवाई के दौरान एसओजी की ओर से रिपोर्ट पेश कर कहा गया कि जांच में कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई है. ऐसा लगता है कि भर्ती में असफल रहे अभ्यर्थियों ने परीक्षा रद्द कराने की मंशा के साथ शिकायत दी थी. जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने नियुक्तियां देने पर लगी रोक को हटा दिया है. याचिका में कहा गया है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से लाइब्रेरियन के सात सौ पदों पर साल 2018 में भर्ती निकाली गई थी.

पढ़ेंः मनी लॉन्ड्रिंग केस : रॉबर्ट वाड्रा की ओर से पूरा पक्ष नहीं रख पाए वकील...मंगलवार को फिर होगी सुनवाई, ED ने मांगी है वाड्रा की कस्टडी

भर्ती की लिखित परीक्षा 29 दिसंबर 2019 को ली गई, लेकिन पेपर लीक होने के कारण एक जनवरी 2020 को रद्द कर दी गई. वहीं, 19 सितंबर 2020 को लिखित परीक्षा फिर आयोजित की गई. भर्ती का पेपर फिर लीक होने को लेकर याचिकाकर्ता ने एसओजी में शिकायत दर्ज कराई. जिस पर एसओजी जांच कर रही है. वहीं, जांच पूरी हुए बिना बोर्ड ने गत 25 मार्च को अंतिम परिणाम जारी कर दिया. ऐसे में नियुक्तियों पर रोक लगाई जाए.

जयपुर. राजस्थान हाई कोर्ट ने तृतीय श्रेणी लाइब्रेरियन भर्ती-2018 में नियुक्तियां देने पर लगी रोक को हटा लिया है. न्यायाधीश इन्द्रजीत सिंह ने यह आदेश पूरणमल यादव और अन्य की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए. सुनवाई के दौरान भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों की ओर से प्रार्थना पत्र पेश कर नियुक्तियां देने पर लगी रोक को हटाने की गुहार की गई.

पढ़ेंः विशेष अभियान : 2 करोड़ 18 लाख रुपये का जुर्माना, बिजली चोरी के 1321 मामले पकड़े...3721 परिसरों की हुई जांच

अभ्यर्थियों की ओर से कहा गया कि 19 सितंबर 2020 को परीक्षा आयोजित हुई थी. जिसका परिणाम 11 नवंबर 2020 को परिणाम जारी हुआ था. परिणाम में असफल रहे अभ्यर्थियों ने असफल होने के बाद भर्ती को रद्द करने की गुहार की है. यदि भर्ती का पेपर लीक होता तो इसकी शिकायत परीक्षा के अगले दिन ही हो जाती.

वहीं, सुनवाई के दौरान एसओजी की ओर से रिपोर्ट पेश कर कहा गया कि जांच में कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई है. ऐसा लगता है कि भर्ती में असफल रहे अभ्यर्थियों ने परीक्षा रद्द कराने की मंशा के साथ शिकायत दी थी. जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने नियुक्तियां देने पर लगी रोक को हटा दिया है. याचिका में कहा गया है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से लाइब्रेरियन के सात सौ पदों पर साल 2018 में भर्ती निकाली गई थी.

पढ़ेंः मनी लॉन्ड्रिंग केस : रॉबर्ट वाड्रा की ओर से पूरा पक्ष नहीं रख पाए वकील...मंगलवार को फिर होगी सुनवाई, ED ने मांगी है वाड्रा की कस्टडी

भर्ती की लिखित परीक्षा 29 दिसंबर 2019 को ली गई, लेकिन पेपर लीक होने के कारण एक जनवरी 2020 को रद्द कर दी गई. वहीं, 19 सितंबर 2020 को लिखित परीक्षा फिर आयोजित की गई. भर्ती का पेपर फिर लीक होने को लेकर याचिकाकर्ता ने एसओजी में शिकायत दर्ज कराई. जिस पर एसओजी जांच कर रही है. वहीं, जांच पूरी हुए बिना बोर्ड ने गत 25 मार्च को अंतिम परिणाम जारी कर दिया. ऐसे में नियुक्तियों पर रोक लगाई जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.