ETV Bharat / city

Corona के चलते 6 सप्ताह के लिए टले नगर निगम चुनाव, शिवसेना ने जताया हाईकोर्ट का आभार - जयपुर न्यूज

राजस्थान के जयपुर, कोटा और जोधपुर में 5 अप्रैल को होने वाले नगर निगम चुनावों को हाईकोर्ट ने 6 सप्ताह के लिए टाल दिया है. कोरोना वायरस के बचाव और रोकथाम को लेकर राज्य सरकार और 6 अन्य पीआईएल पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने चुनावों को टालने के आदेश दिए हैं. वहीं शिनसेना ने इस फैसले का स्वागत किया है.

जयपुर न्यूज, राजस्थान हाईकोर्ट, नगर निगम चुनाव, jaipur news, rajasthan high court, municipal elections rajasthan
6 सप्ताह के लिए टले नगर निगम चुनाव
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 7:58 AM IST

जयपुर. राजस्थान के जयपुर, कोटा और जोधपुर में 5 अप्रैल को होने वाले नगर निगम चुनाव 6 सप्ताह के लिए टल गए हैं. कोरोना वायरस के बचाव और रोकथाम को लेकर राज्य सरकार और 6 अन्य पीआईएल पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने चूनावों को टालने के आदेश दिए हैं. वहीं अब मई अंत तक ये चुनाव खत्म कराने होंगे. ऐसे में शिव सेना ने हाईकोर्ट और सरकार को धन्यवाद दिया है. साथ ही इसे प्रदेशहीत और मानव स्वास्थ्य हित मे एक उचित फैसला बताया है.

6 सप्ताह के लिए टले नगर निगम चुनाव

शिव सेना विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रमुख एडवोकेट विष्णु मोहन जायसवाल ने कहा कि, नगर निगम चुनावों को स्थगित करवाने के लिए एक दिन पहले ही प्रशासन और चुनाव आयोग को कानूनी सूचना पत्र प्रेषित किया गया था. पत्र में लिखा गया था कि, कोरोना को महामारी घोषित किया गया है. वहीं प्रदेश के सरकारी, निजी स्कूल, मॉल और सिनेमाघर बंद कर दिए गए हैं. जबकि राज्य निर्वाचन आयोग जयपुर, जोधपुर और कोटा के दो-दो नगर निगमों में चुनाव करवाए जा रहा है. ऐसे में चुनाव में होने वाली रैली और सभाओं में एकत्रित होने वाले लोगों में कोरोना फैलने का डर रहेगा.

पढ़ें. कोरोना का डरः अब अंगूठे से नहीं OTP से मिलेगा गेहूं, आदेश जारी

इसी बीमारी को लेकर केंद्र और राज्य सरकार ने हिदायत भी जारी की है कि, एक जगह पर बड़ी संख्या में लोगों को एकत्रित नहीं होने दिया जाए. ऐसी स्थिति में चुनाव करवाना अदालतों के फैसलों का उल्लंघन करने जैसा होगा. इसी सूचना पत्र पर हाईकोर्ट ने अमल करते हुए नगर निगम चुनाव की तारीख को आगे बढ़ाया है. जिसके लिए शिवसेना ने हाईकोर्ट का आभार जताया है. इस मौके पर आईटी सेल प्रमुख डॉ रवि जांगिड़, महिला इकाई संयोजक एडवोकेट अंजना जायसवाल, एडवोकेट अशोक सैनी और एडवोकेट उषा सोनी भी मौजूद रहीं.

जयपुर. राजस्थान के जयपुर, कोटा और जोधपुर में 5 अप्रैल को होने वाले नगर निगम चुनाव 6 सप्ताह के लिए टल गए हैं. कोरोना वायरस के बचाव और रोकथाम को लेकर राज्य सरकार और 6 अन्य पीआईएल पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने चूनावों को टालने के आदेश दिए हैं. वहीं अब मई अंत तक ये चुनाव खत्म कराने होंगे. ऐसे में शिव सेना ने हाईकोर्ट और सरकार को धन्यवाद दिया है. साथ ही इसे प्रदेशहीत और मानव स्वास्थ्य हित मे एक उचित फैसला बताया है.

6 सप्ताह के लिए टले नगर निगम चुनाव

शिव सेना विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रमुख एडवोकेट विष्णु मोहन जायसवाल ने कहा कि, नगर निगम चुनावों को स्थगित करवाने के लिए एक दिन पहले ही प्रशासन और चुनाव आयोग को कानूनी सूचना पत्र प्रेषित किया गया था. पत्र में लिखा गया था कि, कोरोना को महामारी घोषित किया गया है. वहीं प्रदेश के सरकारी, निजी स्कूल, मॉल और सिनेमाघर बंद कर दिए गए हैं. जबकि राज्य निर्वाचन आयोग जयपुर, जोधपुर और कोटा के दो-दो नगर निगमों में चुनाव करवाए जा रहा है. ऐसे में चुनाव में होने वाली रैली और सभाओं में एकत्रित होने वाले लोगों में कोरोना फैलने का डर रहेगा.

पढ़ें. कोरोना का डरः अब अंगूठे से नहीं OTP से मिलेगा गेहूं, आदेश जारी

इसी बीमारी को लेकर केंद्र और राज्य सरकार ने हिदायत भी जारी की है कि, एक जगह पर बड़ी संख्या में लोगों को एकत्रित नहीं होने दिया जाए. ऐसी स्थिति में चुनाव करवाना अदालतों के फैसलों का उल्लंघन करने जैसा होगा. इसी सूचना पत्र पर हाईकोर्ट ने अमल करते हुए नगर निगम चुनाव की तारीख को आगे बढ़ाया है. जिसके लिए शिवसेना ने हाईकोर्ट का आभार जताया है. इस मौके पर आईटी सेल प्रमुख डॉ रवि जांगिड़, महिला इकाई संयोजक एडवोकेट अंजना जायसवाल, एडवोकेट अशोक सैनी और एडवोकेट उषा सोनी भी मौजूद रहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.