जयपुर. सहायक रेडियोग्राफर भर्ती (Assistant Radiographer Recruitment) के अभ्यर्थियों के लिए यह खुश खबरी है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) की ओर से जून 2020 में निकाली गई सहायक रेडियोग्राफर भर्ती के तहत 507 पदों पर नियुक्ति आदेश गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने जारी कर दिए हैं.
चयनित 492 अभ्यर्थियों को गैर अनुसूचित और 15 अभ्यर्थियों को अनुसूचित क्षेत्र में नियुक्ति के आदेश जारी किए गए हैं. इन्हें पे मैट्रिक्स लेवल-8 में नियत परिश्रमिक 18,500 रुपए प्रतिमहीने पर 2 साल के परिवीक्षा काल पर कार्यग्रहण करने की तिथि से नियुक्ति प्रदान की जाएगी.
दरअसल, कोरोना (Corona) संकट के दौर में अस्पतालों को मजबूत करने के लिए सरकार ने सहायक रेडियोग्राफर (Assistant Radiographer) के 1058 पदों पर जून 2020 में भर्ती निकाली थी. हालांकि तब यह भर्ती 45 दिन में पूरी करने का दावा किया गया था, अब करीब 13 महीने बाद इस भर्ती में चयनित 507 अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने के आदेश निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं ने जारी किया है.
बता दें कि सहायक रेडियोग्राफर भर्ती (Assistant Radiographer Recruitment) के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने की मांग को लेकर अभ्यर्थी पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे थे. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक मुकुल शर्मा की ओर से जारी आदेशों के अनुसार अभ्यर्थियों की ओर से प्रस्तुत प्रमाण पत्र या दस्तावेज फर्जी या कूटरचित पाए जाने पर नियुक्ति आदेश स्वतः ही निरस्त होंगे. इसके साथ ही अभ्यर्थी पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. मूल प्रमाण पत्र संबंधित संस्था से सत्यापित होने पर सही पाए जाने के बाद ही अभ्यर्थी को लौटाए जाएंगे.