ETV Bharat / city

राज्यपाल कलराज मिश्र ने ली पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की ऑनलाइन समीक्षा बैठक - पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र

राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र ने पश्चिमी क्षेत्र के सांस्कृतिक केंद्र की विशेष ऑनलाइन समीक्षा बैठक ली. इस दौरान राज्यपाल ने अपने संबोधन में कला के संरक्षण, उनके प्रोत्साहन के साथ ही सांस्कृतिक गतिविधियों के क्रियान्वयन में सभी की समुचित सहभागिता का आह्वान किया.

jaipur news, Governor Kalraj Mishra, West Zone Cultural Center
राज्यपाल कलराज मिश्र ने ली पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की ऑनलाइन समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 10:00 AM IST

जयपुर. राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र ने पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की विशेष ऑनलाइन समीक्षा बैठक ली. इस दौरान राज्यपाल ने अपने संबोधन में कलाओं के संरक्षण, उनके प्रोत्साहन के साथ ही सांस्कृतिक गतिविधियों के क्रियान्वयन में सभी की समुचित सहभागिता रखे जाने का आह्वान किया. उन्होंने पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक कला के संचालन और कार्यकारी समिति में किए जाने वाले परिवर्तन में सभी की समुचित भागीदारी सुनिश्चित किए जाने के साथ ही इन दोनों समितियों को और अधिक प्रभावी किए जाने के भी निर्देश दिए हैं.

वर्चुअल बैठक में राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, दमन-द्वीप, दादरा-नगर हवेली आदि के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक में राज्यपाल मिश्र ने पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र से जुड़े कलाकारों, समिति सदस्यों, अधिकारियों के सुझाव भी सुने और कहा कि जनजाति और ग्रामीण कलाओं के संरक्षण और विकास के लिए सभी स्तरों पर समन्वय रखते हुए कार्य किए जाने चाहिए. संवादहीनता आशंका उत्पन्न होती है, इसलिए इससे सभी स्तरों पर बचना चाहिए.

यह भी पढ़ें- COVID-19 समीक्षा बैठक में बोले सीएम गहलोत, कहा- कुशल प्रबंधन से गंभीर कोरोना रोगियों की संख्या में आई कमी

राज्यपाल कलराज मिश्र ने पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा कोविड-19 दौर में कलाकारों को आर्थिक रूप से सशक्त किए जाने के प्रयास भी प्रभावी स्तर पर किए जाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि इस संबंध में केंद्र सदस्य, राज्य कला संस्कृति विभागों की समुचित सहभागिता रखते हुए सांस्कृतिक धरोहर संरक्षण के कार्य करें. इससे अपनी कला विरासत को भावी पीढ़ी के लिए सुरक्षित रख पाएंगे. इस मौके पर उन्होंने विलुप्त होती स्थानीय कला, लोक और जनजाति कलाओं को राष्ट्र की मुख्यधारा के साथ लाने के लिए भी महत्ती कार्य किए जाने पर जोर दिया.

जयपुर. राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र ने पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की विशेष ऑनलाइन समीक्षा बैठक ली. इस दौरान राज्यपाल ने अपने संबोधन में कलाओं के संरक्षण, उनके प्रोत्साहन के साथ ही सांस्कृतिक गतिविधियों के क्रियान्वयन में सभी की समुचित सहभागिता रखे जाने का आह्वान किया. उन्होंने पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक कला के संचालन और कार्यकारी समिति में किए जाने वाले परिवर्तन में सभी की समुचित भागीदारी सुनिश्चित किए जाने के साथ ही इन दोनों समितियों को और अधिक प्रभावी किए जाने के भी निर्देश दिए हैं.

वर्चुअल बैठक में राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, दमन-द्वीप, दादरा-नगर हवेली आदि के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक में राज्यपाल मिश्र ने पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र से जुड़े कलाकारों, समिति सदस्यों, अधिकारियों के सुझाव भी सुने और कहा कि जनजाति और ग्रामीण कलाओं के संरक्षण और विकास के लिए सभी स्तरों पर समन्वय रखते हुए कार्य किए जाने चाहिए. संवादहीनता आशंका उत्पन्न होती है, इसलिए इससे सभी स्तरों पर बचना चाहिए.

यह भी पढ़ें- COVID-19 समीक्षा बैठक में बोले सीएम गहलोत, कहा- कुशल प्रबंधन से गंभीर कोरोना रोगियों की संख्या में आई कमी

राज्यपाल कलराज मिश्र ने पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा कोविड-19 दौर में कलाकारों को आर्थिक रूप से सशक्त किए जाने के प्रयास भी प्रभावी स्तर पर किए जाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि इस संबंध में केंद्र सदस्य, राज्य कला संस्कृति विभागों की समुचित सहभागिता रखते हुए सांस्कृतिक धरोहर संरक्षण के कार्य करें. इससे अपनी कला विरासत को भावी पीढ़ी के लिए सुरक्षित रख पाएंगे. इस मौके पर उन्होंने विलुप्त होती स्थानीय कला, लोक और जनजाति कलाओं को राष्ट्र की मुख्यधारा के साथ लाने के लिए भी महत्ती कार्य किए जाने पर जोर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.