ETV Bharat / city

हमें समावेशी समाज का निर्माण करना होगा और दिव्यांगजन के मन से हीनता हटानी होगी : राज्यपाल कलराज मिश्र - राज्यपाल कलराज मिश्र का संबोधन

प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा है कि हमें समावेशी समाज का निर्माण करना होगा और दिव्यांगजन के मन से हीनता हटानी होगी. संवेदनशीलता के कार्य में लोगों को एकजुट होकर सक्रिय भागीदारी निभानी होगी. राज्यपाल मंगलवार को भवानी निकेतन कॉलेज में सामाजिक एवं अधिकारिता शिविर को संबोधित कर रहे थे.

rajasthan news, राज्यपाल कलराज मिश्र जयपुर
author img

By

Published : Sep 17, 2019, 8:30 PM IST

जयपुर. भारत सरकार के सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय द्वारा आयोजित इस शिविर में एडिप और राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों को फ्री सहायक उपकरण वितरित किए गए. इस कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत, राज्य सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मौजूद थे.

जयपुर में सामाजिक एवं अधिकारिता शिविर का आयोजन

कलराज मिश्र ने समारोह में कहा कि समारोह में दिव्यांगों को उपकरण बांटना परोपकार का कार्य है. मुझे यहां इस समारोह में आकर प्रसन्नता हुई है. उन्होंने दिव्यांग जनों को प्रणाम करते हुए कहा कि प्रदेश में मेरे पहले सार्वजनिक कार्यक्रम की शुरुआत इस समोराह से हो रही है. राज्यपाल ने कहा कि दिव्यांगों के मन से हीनता हटानी होगी और उनकी प्रतिभाओं को तराश कर उन्हें आगे बढ़ाना होगा. राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि समावेशी समाज परिचायक संवेदनशीलता है, हमें समावेशी समाज के लिए लोगों को हर प्रकार की सुविधाएं जुटानी होगी.

पढ़ें : कांग्रेस सम्माननीय...बसपा ने जो निर्देश जारी किए वो माने नहीं जा सकते थेः बसपा विधायक

राज्यपाल ने कहा कि यह कार्यक्रम समाज को शक्तिशाली बनाने का है. यहां उपकरणों में आधुनिकतम तकनीक का उपयोग किया गया है, जो सराहनीय है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि केंद्र और राज्य के सरकार की बहुत सी योजनाएं हैं. इस योजना को गांव स्तर तक पहुंचाने की आवश्यकता है. उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों व युवाओं में सामंजस्य होने की जरूरत बताई. राज्यपाल ने कहा कि राजस्थान की धरती शौर्य की है, यह वीर भूमि है और यहां हमें परोपकार के कार्य करने हैं.

उन्होंने कहा कि रोजगार के अवसर सुलभ कराने के लिए रोजगार मेले लगाए जाएं. इससे राज्य में सकारात्मक वातावरण बनेगा. वहीं, केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने कहा कि दिव्यांगों के लिए 6 फीसदी आरक्षण किया जाए तो ज्यादा बेहतर होगा. इस पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि मुख्यमंत्री जरूर इस पर विचार करेंगे. फिलहाल दिव्यांगों को 4 फीसदी आरक्षण दिया जा रहा है.

जयपुर. भारत सरकार के सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय द्वारा आयोजित इस शिविर में एडिप और राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों को फ्री सहायक उपकरण वितरित किए गए. इस कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत, राज्य सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मौजूद थे.

जयपुर में सामाजिक एवं अधिकारिता शिविर का आयोजन

कलराज मिश्र ने समारोह में कहा कि समारोह में दिव्यांगों को उपकरण बांटना परोपकार का कार्य है. मुझे यहां इस समारोह में आकर प्रसन्नता हुई है. उन्होंने दिव्यांग जनों को प्रणाम करते हुए कहा कि प्रदेश में मेरे पहले सार्वजनिक कार्यक्रम की शुरुआत इस समोराह से हो रही है. राज्यपाल ने कहा कि दिव्यांगों के मन से हीनता हटानी होगी और उनकी प्रतिभाओं को तराश कर उन्हें आगे बढ़ाना होगा. राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि समावेशी समाज परिचायक संवेदनशीलता है, हमें समावेशी समाज के लिए लोगों को हर प्रकार की सुविधाएं जुटानी होगी.

पढ़ें : कांग्रेस सम्माननीय...बसपा ने जो निर्देश जारी किए वो माने नहीं जा सकते थेः बसपा विधायक

राज्यपाल ने कहा कि यह कार्यक्रम समाज को शक्तिशाली बनाने का है. यहां उपकरणों में आधुनिकतम तकनीक का उपयोग किया गया है, जो सराहनीय है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि केंद्र और राज्य के सरकार की बहुत सी योजनाएं हैं. इस योजना को गांव स्तर तक पहुंचाने की आवश्यकता है. उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों व युवाओं में सामंजस्य होने की जरूरत बताई. राज्यपाल ने कहा कि राजस्थान की धरती शौर्य की है, यह वीर भूमि है और यहां हमें परोपकार के कार्य करने हैं.

उन्होंने कहा कि रोजगार के अवसर सुलभ कराने के लिए रोजगार मेले लगाए जाएं. इससे राज्य में सकारात्मक वातावरण बनेगा. वहीं, केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने कहा कि दिव्यांगों के लिए 6 फीसदी आरक्षण किया जाए तो ज्यादा बेहतर होगा. इस पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि मुख्यमंत्री जरूर इस पर विचार करेंगे. फिलहाल दिव्यांगों को 4 फीसदी आरक्षण दिया जा रहा है.

Intro:जयपुर। प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि हमें समावेशी समाज का निर्माण करना होगा और दिव्यांगजन के मन से हीनता हटानी होगी। संवेदनशीलता के कार्य में लोगों को एकजुट होकर सक्रिय भागीदारी निभानी होगी। राज्यपाल मंगलवार को भवानी निकेतन कॉलेज में ही सामाजिक एवं अधिकारिता शिविर को संबोधित कर रहे थे।


Body:भारत सरकार के सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय द्वारा आयोजित इस शिविर में एडिप और राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क सहायक उपकरण वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत, राज्य सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मौजूद थे। कलराज मिश्र ने समारोह में कहा कि समारोह में दिव्यांगों को उपकरण बांटना परोपकार का कार्य है। मुझे यहां इस समारोह में आकर प्रसन्नता हुई है। उन्होंने दिव्यांग जनों को प्रणाम करते हुए कहा कि प्रदेश में मेरे पहले सार्वजनिक कार्यक्रम की शुरुआत इस समोराह से हो रही है। राज्यपाल ने कहा कि दिव्यांगों के मन से हीनता हटानी होगी और उनकी प्रतिभाओं को तराश कर उन्हें आगे बढ़ाना होगा। राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि समावेशी समाज परिचायक संवेदनशीलता है हमें समाज समावेशी समाज के लिए लोगों को हर प्रकार की सुविधाएं जुटानी होगी। राज्यपाल ने कहा कि यह कार्यक्रम समाज को शक्तिशाली बनाने का है। यहां उपकरणों में आधुनिकतम तकनीक का उपयोग किया गया है, जो सराहनीय है।


Conclusion:राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि केंद्र और राज्य के सरकार की बहुत सी योजनाएं हैं। इस योजना को गांव स्तर तक पहुंचाने की आवश्यकता है उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों व युवाओं में सामंजस्य होने की जरूरत बताई। राज्यपाल ने कहा कि राजस्थान की धरती शौर्य की है यह वीर भूमि है या हमें परोपकार के कार्य करने हैं। उन्होंने कहा कि रोजगार के अवसर सुलभ कराने के लिए रोजगार मेले लगाए जाए। इससे राज्य में सकारात्मक वातावरण बनेगा।
केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने कहा कि दिव्यांगों के लिए 6 फीसदी आरक्षण किया जाए तो ज्यादा बेहतर होगा इस पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि मुख्यमंत्री जरूर इस पर विचार करेंगे। फिलहाल दिव्यांगों को 4 फ़ीसदी आरक्षण दिया जा रहा है।

बाईट राज्यपाल कलराज मिश्र
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.