ETV Bharat / city

प्रिकॉशन डोज अभियान शुरू : राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में लगवाई बूस्टर डोज...प्रदेश के कई शहरों में कैंपेन में उत्साह - Kalraj Mishra Vaccination

राजस्थान में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में प्रदेश में प्रिकॉशन डोज अभियान शुरू हो गया है. इस अभियान के तहत राज्यपाल कलराज मिश्र ने कोविड-19 टीके की तीसरी खुराक (Kalraj Mishra Vaccination ) प्रिकॉशन डोज के तौर पर लगवाई है. राज्यपाल को यह डोज राजभवन में लगाई गई. वहीं उदयपुर और अलवर समेत प्रदेश के कई शहरों में बूस्टर डोज को लेकर उत्साह देखा जा रहा है.

Kalraj Mishra has imposed covid Precaution Dose
प्रिकॉशन डोज अभियान शुरू
author img

By

Published : Jan 10, 2022, 12:55 PM IST

Updated : Jan 10, 2022, 3:30 PM IST

जयपुर. कोविड-19 टीके की प्रिकॉशन डोज की शुरुआत होने पर राज्यपाल कलराज मिश्र और राज्य की प्रथम महिला सत्यवती मिश्र ने सोमवार को राजभवन में तीसरी खुराक लगवाई यानी प्रिकॉशन डोज (Rajasthan Governor Precaution Dose) लगवाई.

इस मौके पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने अपील की है कि कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए सभी पात्र वरिष्ठ नागरिक, स्वास्थ्य कर्मी और कोरोना योद्धा कोविड-19 टीके की प्रिकॉशन डोज (governor kalraj mishra covid third dose) जरूर लगवाएं. उन्होंने 2007 और इसके बाद जन्मे 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों का भी अधिक से अधिक कोरोना टीकाकरण करवाने का आह्वान किया.

पढ़ें- covid 19 vaccine : 'बुजुर्गों', फ्रंटलाइन और हेल्थकेयर वर्कर्स को आज से तीसरा कोरोना टीका, तादाद लगभग 5.7 करोड़

राज्यपाल मिश्र ने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट्स का प्रसार तेजी से बढ़ रहा है. इससे बचने के लिए सभी लोग मास्क पहनें, दो गज की सुरक्षित दूरी बनाए रखें तथा बार-बार हाथ धोते रहें. उन्होंने अपील (Rajasthan Governor Appeal) की है कि बच्चे और बुजुर्ग यथा संभव घर पर ही रहें. अन्य लोग भी अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलें और राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना करें.

राज्य में इस श्रेणी के लाभार्थियों की संख्या लगभग 24.15 लाख है. इनमें स्वास्थ्य कर्मी 5.17 लाख, फ्रन्टलाइन कार्यकर्ता 6.48 लाख और 60 वर्ष से अधिक आयु के गंभीर रोगग्रस्त वाले व्यक्तियों की संख्या लगभग 12.50 लाख है.

अलवर में लगने लगी बूस्टर डोज

अलवर में कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए सोमवार से 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना की बूस्टर डोज लगाने की प्रकिया शुरू हो चुकी है. बड़ी संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं. जिले के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में यह डोज लगाई जा रही है. जिन लोगों को वैक्सीन की डोज लगे 9 महीने हो चुके हैं, उनके पास मैसेज के जरिए सूचना पहुंच रही है.

इसके अलावा कोरोना की दूसरी डोज लगवाने की अपील की जा रही है. साथ ही 9 महीने बाद कोरोना की बूस्टर डोज लगवाने की अपील की गई है. प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील चौहान ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बेहतर इंतजाम किए गए हैं. यहां सबसे पहले बूस्टर डोज प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील चौहान ने लगवाई. उन्होंने कहा कि कोरोना की वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है.

उदयपुर में लगी प्रिकॉशन डोज

उदयपुर जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच आज बूस्टर यानी प्रिकॉशन डोज लगनी शुरू हो गई. जिला परिषद सभागार में जिला कलेक्टर ,सीएमएचओ सहित स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रिकॉशन डोज लगवाई. कलेक्टर चेतन देवड़ा ने कहा कि वैक्सीन ही कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय है. सभी को वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए और दो डोज के बाद प्रिकॉशन डोज अनिवार्य लगवाना चाहिए. एमबी अस्पताल में प्रिंसिपल डॉक्टर लाखन पोसवाल, अधीक्षक आर एल सुमन, कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह सहित डॉक्टर से एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने डोज लगवाई.

जयपुर. कोविड-19 टीके की प्रिकॉशन डोज की शुरुआत होने पर राज्यपाल कलराज मिश्र और राज्य की प्रथम महिला सत्यवती मिश्र ने सोमवार को राजभवन में तीसरी खुराक लगवाई यानी प्रिकॉशन डोज (Rajasthan Governor Precaution Dose) लगवाई.

इस मौके पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने अपील की है कि कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए सभी पात्र वरिष्ठ नागरिक, स्वास्थ्य कर्मी और कोरोना योद्धा कोविड-19 टीके की प्रिकॉशन डोज (governor kalraj mishra covid third dose) जरूर लगवाएं. उन्होंने 2007 और इसके बाद जन्मे 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों का भी अधिक से अधिक कोरोना टीकाकरण करवाने का आह्वान किया.

पढ़ें- covid 19 vaccine : 'बुजुर्गों', फ्रंटलाइन और हेल्थकेयर वर्कर्स को आज से तीसरा कोरोना टीका, तादाद लगभग 5.7 करोड़

राज्यपाल मिश्र ने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट्स का प्रसार तेजी से बढ़ रहा है. इससे बचने के लिए सभी लोग मास्क पहनें, दो गज की सुरक्षित दूरी बनाए रखें तथा बार-बार हाथ धोते रहें. उन्होंने अपील (Rajasthan Governor Appeal) की है कि बच्चे और बुजुर्ग यथा संभव घर पर ही रहें. अन्य लोग भी अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलें और राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना करें.

राज्य में इस श्रेणी के लाभार्थियों की संख्या लगभग 24.15 लाख है. इनमें स्वास्थ्य कर्मी 5.17 लाख, फ्रन्टलाइन कार्यकर्ता 6.48 लाख और 60 वर्ष से अधिक आयु के गंभीर रोगग्रस्त वाले व्यक्तियों की संख्या लगभग 12.50 लाख है.

अलवर में लगने लगी बूस्टर डोज

अलवर में कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए सोमवार से 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना की बूस्टर डोज लगाने की प्रकिया शुरू हो चुकी है. बड़ी संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं. जिले के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में यह डोज लगाई जा रही है. जिन लोगों को वैक्सीन की डोज लगे 9 महीने हो चुके हैं, उनके पास मैसेज के जरिए सूचना पहुंच रही है.

इसके अलावा कोरोना की दूसरी डोज लगवाने की अपील की जा रही है. साथ ही 9 महीने बाद कोरोना की बूस्टर डोज लगवाने की अपील की गई है. प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील चौहान ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बेहतर इंतजाम किए गए हैं. यहां सबसे पहले बूस्टर डोज प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील चौहान ने लगवाई. उन्होंने कहा कि कोरोना की वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है.

उदयपुर में लगी प्रिकॉशन डोज

उदयपुर जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच आज बूस्टर यानी प्रिकॉशन डोज लगनी शुरू हो गई. जिला परिषद सभागार में जिला कलेक्टर ,सीएमएचओ सहित स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रिकॉशन डोज लगवाई. कलेक्टर चेतन देवड़ा ने कहा कि वैक्सीन ही कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय है. सभी को वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए और दो डोज के बाद प्रिकॉशन डोज अनिवार्य लगवाना चाहिए. एमबी अस्पताल में प्रिंसिपल डॉक्टर लाखन पोसवाल, अधीक्षक आर एल सुमन, कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह सहित डॉक्टर से एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने डोज लगवाई.

Last Updated : Jan 10, 2022, 3:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.